Site icon StudywithGyanPrakash

UPSC (IAS) Pre 2020 Result Declared. Apply here for UPSC IAS Mains Exams

UPSC (IAS) Pre 2020 Result Declared. Apply here for UPSC IAS Mains Exams

https://www.upsconline.nic.in/

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। चार अक्टूबर को हुई परीक्षा के नतीजों को यूपीएससी की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/index.phpपर देखा जा सकता है।

यूपीएससी ने सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए विस्तृत आवेदन फॉर्म-1 भरने के लिए कहा है। यह फॉर्म https://upsconline.nic.in/ पर 28 अक्टूबर से 11 नवंबर शाम छह बजे तक उपलब्ध रहेगा। सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2020 का आयोजन आठ जनवरी, 2021 से किया जाएगा। परीक्षा से तीन-चार सप्ताह पहले ई-एडमिट कार्ड और समय सारिणी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

RESULT: Civil SERVICES(PRELIMINARY) EXAMINATION, 2020

परिणाम: सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020

RESULT: INDIAN FOREST SERVICE (PRELIMINARY) EXAMINATION, 2020 THROUGH CS(P) EXAMINATION 2020

परिणाम: सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 के माध्यम से भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020

ONLINE APPLICATION FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC

संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन

Exit mobile version