Site icon StudywithGyanPrakash

UPSSSC लेखपाल भर्ती में धांधली संबंधित STF द्वारा दी गई कॉलेज सूची

UPSSSC लेखपाल भर्ती में धांधली संबंधित STF द्वारा दी गई कॉलेज सूची

28 सितंबर 2022 को दैनिक जागरण नें एक खबर प्रकाशित की थी जिसके मुताबिक उत्तरप्रदेश राजस्व लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा में लगभग 15000 संदिग्ध अभ्यर्थी बैठे थे. एसटीएफ ने यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पूरे प्रकरण की रिपोर्ट भेजी है। प्रश्नपत्रों के क्रम के साथ संदिग्ध छात्रों की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं। एसटीएफ की ओर से उन छात्रों का ब्योरा भी आयोग से मांगा गया है। जांच में कुछ खास सेट के प्रश्नपत्र संदिग्ध अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराए जाने का शक है। क्रम संख्या और सेट के साथ आयोग को रिपोर्ट दी गई है कि वह ऐसे अभ्यर्थियों को चिह्नित करने में मदद करे।

 

फिलहाल एक ब्लाग पर उन 80-100 कालेजो की लिस्ट भी दी गयी है जिनके बारे में एसटीएफ नें अपनी सूची तैयार की है.

जिनमें STF ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इन लगभग 80 से 100 कालेजों में पूर्ण रूप से धांधली की गई है और यहां से धांधली  कराए जाने के कारण इनकी रिपोर्ट आयोग को प्रेषित की जाती है*_
_*उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस पर क्या निर्णय देता है एक बड़ी बात होगी क्योंकि एसटीएफ के द्वारा दिया गया 80-100कालेजों का आंकड़ा बहुत ही बड़ा होता है!*_
पूरे ब्लाग को पढ़नें के लिए और संदिग्ध कालेजो की सूची के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें-

UPSSSC लेखपाल भर्ती में धांधली संबंधित STF द्वारा दी गई कॉलेज सूची

Exit mobile version