UPSSSC Chakbandi Lekhpal Bharti 2019
परीक्षा का नाम- चकबंदी लेखपाल ( सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा- 2019
Notification Out
Application Details-
आवेदन शुरू होनें की तिथि- 6 मार्च 2019
रजिस्ट्रेशन, शुल्क और फार्म कम्पलीट करनें की तिथि- 5 अप्रैल 2019
आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि- 12 अप्रैल 2019
शुल्क- जनरल व ओबीसी- 185 रूपये, एससी और एसटी को 95 रूपये, दिव्यांग को 25 रूपये जमा करनें है।
आवेदन से पूर्व मूल विज्ञापन को ध्यान से पढ़े और मोबाईल नम्बर, ईमेल, आधार संख्या और कटेगरी को सावधानीं से भरें, इनमें परिवर्तन संभव नहीं होगा।
पदों की संख्या- 1364 जो कि परिवर्तनशील है।
शैक्षिक अर्हता-
अनिवार्य अर्हता- इंटरमिडिएट या समककक्ष
अधिमानीं अर्हता-
- प्रादेशिक सेना में न्युनतम दो वर्ष की सेवा अवधि
- एनसीसी का बी सर्टिफिकेट
उम्र की गणना- 1 जुलाई 2019 को सामान्य अभ्यर्थी की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हो। रिजर्व कटेगरी को नियमानुसार छूट अनुमन्य है।
विशेष –
ज्यादा जानकारी के लिए मूल विज्ञापन जरूर देखें.
मूल विज्ञापन डाउनलोड करनें के लिए – यहां पर क्लिक करें
For more information Visit- Study with Gyan Prakash
Our YouTube Channel.