Site icon StudywithGyanPrakash

UPSSSC LEKHPAL EXAM 2022- SYLLABUS लेखपाल भर्ती परीक्षा पाठ्यक्रम

UPSSSC LEKHPAL EXAM 2022- SYLLABUS

लेखपाल भर्ती परीक्षा पाठ्यक्रम

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा राजस्व लेखपाल भर्ती 2022 का विज्ञापन जारी कर आवेदन 28 जनवरी 2022 तक लिये गये हैं. इस परीक्षा में वे ही अभ्यर्थी शामिल हो सकते है जिन्होनें UPSSSC PET परीक्षा में शामििल होकर स्कोर कार्ड को प्राप्त किया है. यह परीक्षा UPSSSC मुख्य परीक्षा के अंतर्गत आयोजित की जा रही है जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे.

लेखपाल भर्ती के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद संभावित है, लेकिन अभ्यर्थियों के पास समय  कम है अत: अभी से उचित तैयारी में अभ्यर्थियों को लग जाना चाहिए.

यहां हम UPSSSC LEKHAPL EXAM 2022 के लिए आयोग द्वारा जारी पाठ्यक्रम की चर्चा कर रहे हैं.

आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक लिखित परीक्षा एक पाली में होगी, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जायेेंगे और दो घंटे का पेपर होगा. गलत उत्तर देनें पर नकारात्मक अंकन (एक चौथाई) का भी प्रावधान किया गया है.

 

UPSSSC LEKHPAL NOTIFICATION AND SYLLABUS DOWNLOAD PDF- 

कृपया शेयर अवश्य करें.. धन्यवाद

 

Exit mobile version