UPSSSC Lower Subordinate 2019 Exam
By – Gyan Prakash
अफ्रीका के उत्तर पश्चिम में निम्नलिखित में से कौन सी धारा बहती है?
फाकलैंड धारा
बैंगुला धारा
कनारी धारा
अगुलहास धारा
1925 के कानपुर कांग्रेस के अध्यक्ष कौन हैं?
लाला लाजपत राय
सरदार वल्लभ भाई पटेल
पं. मोतीलाल नेहरू
सरोजिनीं नायडू
Study with Gyan Prakash
भारत का सबसे पहला जैविक खेती (Organic Forming) पर आधारित राज्य कौन सा है
मध्य प्रदेश
केरल
सिक्किम
अरूणाचल प्रदेश
मेट्रोपालिटन शहरों में कौन सा मुख्य वायु प्रदूषक है
O3
CO & SO2
CO2 & NO2
None of the above
निम्नलिखित में से कौन सी औषधीय फसल है
गन्ना
घृतकुमारी
कपास
महुआ
Study with Gyan Prakash
हरे पौधों द्वारा प्रकाश-संस्लेषण प्रक्रिया में प्रयुक्त सौर ऊर्जा का रूपांतरण किस रूप में होता है?
रासायनिक ऊर्जा
भौतिक ऊर्जा
भौतिक व रासायनिक ऊर्जा दोनों
उपर्युक्त में से कोई नहीं
मनुष्य की श्रव्यता की सीमा क्या है?
20 हर्ट्ज से 20000 हर्ट्ज
80 हर्ट्ज से 100 हर्ट्ज
2 लाख हर्ट्ज से 4 लाख हर्ट्ज
0 हर्ट्ज से 20 हर्ट्ज
कौन सा मरुस्थल है
सिन्धु क्षेत्र
गंगा क्षेत्र
असम क्षेत्र
मध्य भारत क्षेत्र
Study with Gyan Prakash
अन्तर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है
20 अप्रैल
5 जून
22 अप्रैल
3 मार्च
Theme 2019- Protect the species
Strat- 1970
भारत के नये वित्त सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
सुभाष चंद्र गर्ग
राजीव कुमार
अतनु चक्रवर्ती
कृष्ण गोपाल तिवारी
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत के कार्यकारी निदेशक का नाम बताईए जिनका हाल ही में निधन हो गया है
महिन्दा के एम सिरीवार्दना
गोपाल दास
सुबीर विठ्ठल गोकर्ण
सीवी राजेन्द्रन
Study with Gyan Prakash
जनवरी 2018 तक भारत और पाकिस्तान नें एक समझौते के तहत अपनें नाभिकीय ठिकानों की सूची का कितनीं बार आदान प्रदान किया है, जिसमें यह कहा गया है कि दोनों देश एक दूसरे के नाभिकीय ठिकानों पर हमला नहीं करेंगे।
25
26
27
28
विशाल सिक्का के बाद इन्फोसिस के सी.ई.ओ. कौन बनें है
दीपक पारेख
सलिल पारेख
नंदन नीलकेनी
एन.आर.नारायणनमूर्ति
जुलाई अगस्त 2019 में किसे फिर से टाटा मोटर्स के निदेशक के रूप में पुनः नियुक्त किया गया है
एन चंद्रशेखरन
नासिर मुनजी
विनेश कुमार जयनाथ
ओपी भट्ट
Study with Gyan Prakash
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2017 में कुल कितनीं महिलाएं निर्वाचित होकर आई है
35
40
41
42
6 फरवरी 2019 को उप्र के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल नें कुल 4.79 लाख करोड़ का बजट पेश किया, पिछले बजट की तुलना में 2019 20 का बजट कितनें प्रतिशत अधिक रहा
10 प्रतिशत
12 प्रतिशत
15 प्रतिशत
17 प्रतिशत
भारतीय डाक भुगतान बैंक के प्रबन्ध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन है
सुरेश सेठी
अनंत नरायण मंदा
जी बी सक्सेना
देवेन्द्र पाठक
Study with Gyan Prakash
विश्व बैंक द्वारा जारी DBR 2019 ( Doing Business Report 2019) कारोबार सुगमता सूचकांक 2019 में भारत की रैंकिंग क्या है?
100
77
60
46
विश्व बैंक ने आज 31 अक्टूबर 2018 को नई दिल्ली में अपनी नवीनतम ‘डूइंग बिजनेस रिपोर्ट (डीबीआर, 2019)’ जारी की। भारत ने ‘कारोबार में सुगमता’ सूचकांक में 23 पायदानों की और ऊंची छलांग लगाई है। विश्व बैंक द्वारा आकलन किये गये 190 देशों वाली ‘डूइंग बिजनेस रिपोर्ट’ में भारत वर्ष 2017 के 100वें पायदान से और ऊपर चढ़कर अब 77वें पायदान पर पहुंच गया है। भारत द्वारा ‘कारोबार में सुगमता’ सूचकांक में लगाई गई 23 पायदानों की ऊंची छलांग निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण हैं क्योंकि पिछले वर्ष इस सूचकांक में भारत ने अपनी रैंकिंग में 30 पायदानों की जबर्दस्त छलांग लगाई थी जो भारत के आकार वाले किसी भी विशाल एवं विविधतापूर्ण देश के लिए एक दुर्लभ उपलब्धि है। सरकार द्वारा किये गये निरन्तर प्रयासों की बदौलत ‘कारोबार में सुगमता’ सूचकांक में भारत पिछले दो वर्षों में 53 पायदान और पिछले चार वर्षों में 65 पायदान ऊपर चढ़ गया है
कालिका पुराण किस धर्म से सम्बन्धित है
वैष्णव
शाक्त
बौद्ध
जैन
Study with Gyan Prakash
प्राचीन काल में किस वर्ण को सार्थवाह भी कहा जाता था
ब्राह्मण
क्षत्रिय
वैश्य
शूद्र
शुंगों के पुर्वज मूलत: किस स्थान से थे?
मगध
प्रयाग
उज्जैन
सौराष्ट्र
शेरशाह का उत्तराधिकारी कौन था?
शुजात खां
इस्लाम शाह
फिरोज शाह
मुहम्मद शाह आदिल
Study with Gyan Prakash
ईस्ट इंडिया कम्पनीं की प्रारम्भिक दौर में वेस्टर्न प्रेसीडेन्सी कहां थी?
सूरत
सतारा
बाम्बे
पणजी
“ब्रिटिश साम्राज्य पूरी तरह से सड़ चुका है, हर तरह से भ्रष्ट, अत्याचारी व हीन है।” यह कथन किसके द्वारा कहा गया है
सिस्टर निवेदिता
सावित्री बाई फुले
एनीं बेसेन्ट
बाल गंगाधर तिलक
भारत छोड़ो Quit India नारा दिया था
महात्मा गांधी
जवाहर लाल नेहरू
युसुफ मेहर अली
अरूणा आसफ अली
Study with Gyan Prakash
Planned Economy for India- Book के लेखक कौन हैं
एम. विश्वेश्रैया
जे आर डी टाटा
जी डी बिरला
पट्टाभि सीतारमैया
भारत की दक्षिणतम पर्वतश्रेणी है
नीलगिरी
अन्नामलाई
कार्डमम
नल्लामलाई
भारत का कौन सा राज्य अधिकतम राज्य सीमाओं को छूता है
मध्य प्रदेश
कर्नाटक
आन्ध्र प्रदेश
उत्तर प्रदेश
Study with Gyan Prakash
भारत का दूसरा बड़ा नदी बेसिन है
महानदी बेसिन
नर्मदा बेसिन
गोदावरी बेसिन
कावेरी बेसिन
पाक जलडमरूमध्य किनके मध्य स्थित है
भारत और पाकिस्तान
भारत और बांग्लादेश
भारत और श्रीलंका
भारत और मालदीव
जलडमरूमध्य- जलसंधि (अंग्रेज़ी: Strait, स्ट्रेट) या जलसंयोगी या जलडमरू पानी के ऐसे तंग मार्ग को कहते हैं जो दो बड़े पानी के समूहों को जोड़ता हो और जिसमें से नौकाएँ गुज़रकर एक बड़े जलाशय से दूसरे बड़े जलाशय तक जा सकें। इसका भौगोलिक आकार अक्सर डमरू जैसा होता है, जिसके दो बड़े जलीय भागों के मध्य में जलसंधि होती है, इसलिये इसे जलडमरूमध्य भी कहते हैं
Study with Gyan Prakash