UPSSSC Mandi Inspector Job Profile, Salary and Promotion
मंडी निरीक्षक जाब प्रोफाईल-
मंडी निरीक्षक जिसे अमीन या नीलामकर्ता
Mandi Inspector or Amin or Auctioneer आदि नामों से भी जाना जाता है।
अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ UPSSSC LUCKNOW नें विज्ञापन संख्या 5 परीक्षा 2018 के तहत कुल 284 पदों के सापेक्ष विज्ञापन जारी किया था, जिसमें दिनांक 5 दिसंबर 2018 से 26 दिसंबर 2018 के मध्य आनलाईन आवेदन लिये गये हैं और जिसकी परीक्षा आगामीं 30 मई 2019 दिन गुरूवार को दो पालियों में सम्पन्न होनें जा रही है।
आप लोगों में से बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं कि मंडी निरीक्षक Mandi Inspector की जाब प्रोफाईल क्या होती है, इनकी सेलरी क्या होती है, पोस्टिंग कहां पर होती है तो दोस्तों में हम आपको इस पोस्ट में मंडी निरीक्षक से सम्बन्धित सारी बाते स्पष्ट् कर रहे है।
मंडी निरीक्षक की भर्ती किस कमीशन के द्वारा इस पद के लिए की जाती है-
UPSSSC Uttar Pradesh Sub Ordinate Service Selection Commission के द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करना होता है। उसके बाद आपकी नियुक्ति राज्य कृषि उत्पादन विभाग में होती है ,जिसका मुख्यालय लखनऊ है।यहां से आपको आपकी ट्रेनिंग के बाद आपकी जाब लोकेशन पर भेजा जाता है।
Mandi Inspector Salary-
Pay Bank- 5200 to 20200 Rs.
Grade Pay – 2800 Rs.
लगभग 34000 रूपये आपके हाथ में सेलेरी के रूप में प्राप्त होते है। जोकि आपकी सीनियारिटी के साथ ही बढ़ता रहता है।
मंडी इंस्पेक्टर के कार्य-
हर जनपद में सरकारी और प्राईवेट कृषि मंडियों के निरीक्षण का कार्य मंडी इंस्पेक्टर का होता है। यहां पर मंडियों में निर्धारित तंत्र सरकारी नियमानुसार कार्य कर रहे है या नहीं। सभी नियुक्त दुकानों से राजस्व संग्रहण और उनको सरकारी गल्ले तक पहुचानां आदि चीजों का निरीक्षण मुख्य है। एग्रीकल्चर ला के तहत मंडियां अगर काम नहीं कर रही है तो उनकी रिपोर्ट शासन को भेजना आदि मंडी निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में आता है. मंडी अध्यक्ष के साथ कोआर्डिनेशन के साथ अपना काम करना भी मंडी निरीक्षक की जाब प्रोफाईल में शामिल है।विवाद की स्थिति में मध्यस्थता भी मंडी निरीक्षक करता है और विवादों का निपटारा करता है।
कृषि मंडियो में नीलामीं का कार्य अर्दली सम्पन्न कराता है, जो कि मंडी निरीक्षक की देखरेख में सम्पन्न होता है।
मुख्य रूप से कहा जाये तो मंडी निरीक्षक का मुख्य कार्य कृषि मंडियों को रेगुलेट करना और राजस्च संग्रहण का होता है।
मंडी इंस्पेक्टर प्रोमोशन-
मंडी इंस्पेक्टर के पद पर लगभग 8 से 10 वर्ष कार्य करनें के बाद आपका प्रोमोशन सीनियर मंडी इंस्पेक्टर के पद पर हो जाता है। इसके बाद आपकी नियुक्ति डिप्यूटी मंडी सुपरिटेन्डेन्ट तक हो सकती है। इसके बाद अगर आपकी उम्र रही तो आप सप्लाई आफिसर की पोस्ट तक भी पहुंच सकते है।
पोस्ट अगर यूजफुल हो तो शेयर करना न भूलें।
धन्यवाद
Shivani panday says
सर क्या मंडी निरीळक की पोस्ट अस्थाई है यह कितने समय केलिए यह पोस्ट है सही जानकारी दे धन्यवाद
Asu says
Sabhi post lagbhag asthayi hoi hai or fir regular hoti hai.
Asu says
Sabhi post lagbhag asthayi hoi hai or fir regular hoti hai.
keshav says
koi bhi post aasthai nhi hai sabhi permanent hai aasthai post ke exam nhi hua karte aasthai post ki bharti humesa direct hoti hai usme koi bhi kisi tarah ka intrence exam nhi hota