Site icon StudywithGyanPrakash

UPSSSC PET 2021 New Notification

UPSSSC PET 2021 New Notification

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ
विज्ञप्ति
प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test- PET) – 2021

ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि-25-05-2021 आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि -21-06-2021 पत्रांक- 10/OL| विज्ञान अनु० (ग्यारह)/202/01-परीक्षा/202) दिनांक-08/06/2021

उत्तर प्रदेश शासन के कार्मिक अनुभाग 3- के शासनादेश संख्या- 1103/47-का-32020-13/17/2020, दिनांक-20 नवम्बर, 2020 द्वारा समूह-‘ग’ के पदों पर भर्ती हेतु द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली (प्रारम्भिक परीक्षा एवं तत्पश्चात मुख्य परीक्षा) अपनाए जाने का निर्णय लिया गया है। शासन के उक्त आदेशों के क्रम में आयोग द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा2021 के आयोजन हेतु विज्ञापन संख्या-01/परीक्षा-2021 आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.inपर दिनांक 25-05-2021 को प्रकाशित किया गया है।

1- ऑनलाइन आवेदन- प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET- Preliminary Eligibility Test) -2021 हेतु आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर ऑनलाइन
आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 21-06-2021 है।

2- एकबारगी पंजीकरण आवश्यक नहीं- यद्यपि आयोग की आवश्यक सूचनासंख्या76/13-परीक्षा/4/2/आयोग/(2020/2021) दिनांक 26 मार्च, 2021 के अन्तर्गत इस आशय की सूचना प्रकाशित की गई थी कि आयोग द्वारा भविष्य में विज्ञापित पदों हेतु आयोजित की जाने वाली किसी भी प्रारम्भिक अथवा मुख्य प्रतियोगितात्मक परीक्षा में प्रतिभाग करने व उसके लिए आवेदन करने हेतु एकबारगी पंजीकरण किया जाना अनिवार्य होगा, परन्तु इस संबंध में अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु एकबारगी पंजीकरण की बाध्यता इस प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2021 के लिए समाप्त कर दी गई है।

3- प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा की अनिवार्यता- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
की परिधि में आने वाले विभिन्न विभागों के विभिन्न पदों पर चयन हेतु इच्छुक समस्त अभ्यर्थियों द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में प्रतिभाग किया जाना अनिवार्य है। आयोग द्वारा विज्ञापित किये जाने वाले किसी भी पद पर चयन हेतु मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की श्रेणीवार आरक्षण (लम्बवत व क्षैतिज) के अनुसार उनकी शार्टलिस्टिंग (मेरिट क्रमानुसार) उनके प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी। अतः यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में प्रतिभाग नहीं किया गया है, तो उसके द्वारा आयोग द्वारा भविष्य में आयोजित की जाने वाली किसी भी मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन नहीं किया जा सकेगा।

4- पदों का विवरण- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परिधि में आने वाले
पदों पर मुख्य परीक्षा के माध्यम से चयन की कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है। आयोग की परिधि में आने वाले पदों के अन्तर्गत समूह “ग” के सीधी भर्ती के पद हैं, जिनका वेतनमान वेतन बैंड-1 (रुपये 5200-20200) ग्रेड पे रू0-1900/- एवं इससे अधिक किन्तु वेतन बैंड-2 (रूपये 9300-34800) ग्रेड पे रू0 4600/- से कम है। इसके अन्तर्गत राज्य सरकार के अधीन समूह- “ग” के समस्त पद, उदाहरणार्थकनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक, गन्ना पर्यवेक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, राजस्व लेखपाल, चकबंदी लेखपाल, लेब टेक्नीशियन, सहायक लेखाकार, कृषि प्राविधिक सहायक, आबकारी सिपाही, स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला), मुख्य
सेविका व अनुदेशक आदि आते हैं।

5- शैक्षिक अर्हता- प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में सम्मलित होने के लिए न्यूनतम अर्हता
हाईस्कूल अथवा समकक्ष है अथवा उससे उच्च शैक्षिक अर्हता धारित करने वाले
अभ्यथी आवेदन कर सकते हैं।

6- आय सीमा- न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष। आरक्षित
श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट अनुमन्य होगी।

7- परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम- प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम को
सर्वसाधारण के सूचनार्थ आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 20.02.2021 को अपलोड किया जा चुका है। परीक्षा की तिथि- प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2021 की तिथि से आयोग की
वेबसाइट के माध्यम से यथासमय सूचित किया जायेगा।

9- स्कोर- प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का स्कोर,
परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किये जाने की तिथि से 01 वर्ष
तक मान्य होगा।
अतः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विज्ञापित किए जाने वाले पदों पर चयन के इच्छुक समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे ऑनलाईन आवेदन/सबमिशन किए जाने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि दिनांक 21/06/2021 से पूर्व प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) -2021 हेतु अपना आनलाईन आवेदन अवश्य सबमिट कर दें व उक्त परीक्षा में प्रतिभाग किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 21/06/2021 के उपरान्त कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
28.06.2011
सचिव,
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग,
लखनऊ

official website to apply online- Click here

Exit mobile version