Site icon StudywithGyanPrakash

UPSSSC PET 2025 Objection Link for 6 and 7 September All Shift

UPSSSC PET 2025 Objection Link for 6 and 7 September All Shift

UPSSSC द्वारा 6 और 7 सितंबर 2025 को चार शिफ्टो में PET 2025  परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसकी आफिसियल मास्टर आंसर की 9 सितंबर को जारी की गयी थी. अब  11 सितंबर से 17 सितंबर तक जिन अभ्यर्थियो को किसी प्रश्न पर डाउट है उनको आपत्ति करनें का अवसर दिया गया है. 

जिसके लिए अलग अलग शिफ्टों के लिए अलग अलग लिंक जारी किये गये है.

अभ्यर्थी अपनी शिफ्ट के मुताबिक लिंक पर जाकर अपना आब्जेक्सन दर्ज करा सकते है

जिसके लिए प्रति प्रश्न 100 रूपये जमा करना होगा. अगर आपकी आपत्ति सही हुई तो आपका पैसा आपके खाते मे वापस कर दिया जायेगा. इसलिए पैसा अगर दे रहे है तो साईबर वाले के खाते का इस्तेमाल न करे अन्यथा आपका पैसा उसी खाते में वापस जायेगा जिसके खाते से कटा होगा.

आब्जेक्सन लिंक व नोटिस नीचे दी गयी है

 

UPSSSC PET 2025 Objection Link-

निम्नलिखित लिंक पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकता है-

06-09-2025-Shift 1- https://pet2025-06092025-shift1.answer-objections.com/ 

06-09-2025-Shift 2- https://pet2025-06092025-shift2.answer-objections.com/ 

07-09-2025-Shift 1- https://pet2025-07092025-shift1.answer-objections.com/ 

07-09-2025-Shift 2- https://pet2025-07092025-shift2.answer-objections.com/ 

 

Exit mobile version