UPSSSC SYLLABUS 2018, UPSSSC SYLLABUS AD 01-EXAM/2018, VYAYAM PRASHIKSHAK SYLLABUS, KSHETRIY YUVA KALYAN AVAN PRADESHIK VIKAS DAL ADHIKARI,
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने व्यायाम प्रशिक्षक एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी पद के लिए आधिकारिक पाठ्यक्रम जारी कर दिया है।
प्रारंभिक परीक्षा मे कुल 200 प्रश्न होंगे,जो कि 400 अंक अधिकतम पर आधारित होगें। एक प्रश्न 2 अंक का होगा, जबकि गलत उत्तर देने पर 1 अंक प्रति गलत प्रश्न काटे जायेंगे.
परीक्षा के बारे मे संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है-
कुल पदों की संख्या- 694
व्यायाम प्रशिक्षक के लिेए पद – 42्
क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के लिए कुल पद – 652
शैक्षिक योग्यता-
व्यायाम प्रशिक्षक के लिए स्नातक के साथ बीपीएड या डीपीएड
तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के लिए -सिर्फ स्नातक
(नोट- आवेदन से पूर्व मूल विज्ञापन अवश्य देखें)
आवेदन शुरू होने की तिथि- 13 मार्च 2018
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 17 अप्रैल 2018
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 19 अप्रैल 2018
आवेदन पत्र पूर्ण करनें की तिथि- 23 अप्रैल 2018
आवेदन शुल्क- सामान्य 125 रूपये , अन्य को नियमानुसार छूट ( वेबसाइट देखें)
वेबसाईट का लिंक– UPSSSC WEBSITE
DOWNLOAD NOTIFICATION FOR UPSSSC AD NO 01- EXAM/2018-
UPSSSC NOTIFICAION FOR 01-EXAM/2018
Selection criteria चयन प्रक्रिया– लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर
लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम-
Syllabus for UPSSSC vyayam prashikshak avan kshetriy yuva kalyan avan pradeshik vikas dal adhikari-
Exam Pattern-
Detailed Syllabus-
UPSSSC REASONING-
UPSSSC GENERAL STUDIES SYLLABUS –
UPSSSC SYLLABUS FOR GENERAL SCIENCE-
UPSSSC SYLLABUS FOR HINDI-
BOOKS
सामान्य बुद्धि एवं तर्क परिक्षण |
कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी के लिये |
विश्व का इतिहास |
भारत का भूगोल |
सामान्य हिंदी |
सामान्य विज्ञान |
फाइनल वर्ड-
सारे तत्थयों की जांच भली भांति करने के पश्चात ही सामग्री प्रकाशित की गई है, लेकिन फिर भी अभ्यर्थियों से निवेदन है कि कृपया सारे तत्थयों की जांच मूल विज्ञापन से अवश्य कर लें.