UPTET 2018 Certificate news
यूपीटेट 2018 का सर्टिफिकेट कैसे और कहां व कब से प्राप्त होंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद नें यूपी टेट 2018 के प्रमाणपत्र समस्त जनपद के डायट्स पर भेजनें शुरू कर दिये है। प्राप्त हो रही सूचनाओं के आधार पर हमनें ग्राउन्ड लेवल पर भी जाकर इस बात की तस्दीक करनें की कोशिश की है। जनपद जौनपुर पर अभी वर्ष 2016 व वर्ष 2017 के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाणपत्र उपलब्ध है, लेकिन यूपीटीईटी 2018 UPTET 2018 के प्रमाणपत्र Certificate के बारे में पूछनें पर प्राचार्य जौनपुर डायट नें कहा कि अभी उन्हें किसी बात की सूचना नहीं है, लेकिन अगर अन्य डाईट पर यह आना शुरू हो गया है तो जल्द ही जौनपुर डायट पर उपलब्ध होगा। यूपीटीईटी 2018 के प्रमाणपत्र का वितरण कब से होगा पूछने पर प्राचार्य का कहना था कि आप लोग 23 मई 2019 के बाद डायट पर सम्पर्क करें, तत्समय ही हम आगे की जानकारी उपलब्ध करानें में सक्षम होंगे।
डायट जौनपुर के नोटिस बोर्ड पर दो नोटिस लगी है, जो आप स्वयं देख सकते है।
इसके अलावा कानपुर डाईट से 15 मई से यूपीटीईटी के प्रमाणपत्रों के वितरण की सूचना भी अखबारों में प्रकाशित हुई थी, सूचना के अनुसार कानपुर डाईट से 2 महीनें तक इसका वितरण किया जायेगा।
डायट कानपुर के प्राचार्य सतीश कुमार तिवारी नें बताया है कि अभ्यर्थियों को स्वयं आना होगा और डाक्युमेटं जमा होनें के तीसरे दिन सर्टिफिकेट निर्गत होगा।
अभ्यर्थियों को अपनें साथ हाईस्कूल, इंटरमिडिएट, स्नातक अंतिम वर्ष प्रशिक्षण उपाधि, अंतिम वर्ष ( सत्र) टीईटी फार्म भरते समय रजिस्ट्रेशन कापी या फाईनल फार्म की कापी, एक आईडी प्रूफ, प्रवेश पत्र दो फोटो एक फाईल में लगाकर लाना होगा।तत्पश्चात अभिलेखों की जांच के बाद व्यक्तिगत तौर पर प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
आगामीं दो माह तक यूपीटीईटी 2018 के प्रमाणपत्र दिन में 10 बजे से 2 बजे तक वितरित किये जायेगे।
उन्नाव डाईट से मिल रही सूचना के अनुसार मई माह के दूसरे सप्ताह से यूपीटीईटी 2018 के प्रमाणपत्र वितरित होंगे लेकिन कोई स्पष्ट तिथि नहीं बताई गयाी है।
Final Word- UPTET 2018 सर्टीफिकेट परिषद के द्वारा जारी हो चुके हैं आगामीं कुछ दिनों मे यह उत्तर प्रदेश के सभी डायट पर उपलब्ध होगा। अभ्यर्थी 25 मई के बाद सारे डाक्युमेंट के साथ सम्बन्धित डायट से संपर्क करे। सूचना के प्रकाशन में पूरी सावधानीं बरती गयी है और प्रूफ का इ्स्तेमाल किया गया है तथापि अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वो स्वयं अपने डायट से निश्चित तिथि तक प्रमाण पत्र की जानकारी ले और उसे प्राप्त करें।
Study with Gyan Prakash यूट्यूब चैनल पर भी सारी जानकारी उपलब्ध है. कृपया विजिट करना न भूले।