UPTET 2018 Environmental Science Question Paper
यूपीटीईटी 2018: परीक्षा तिथि-18 नवंबर 2018
31.भारतीय गैंडा कहां संरक्षित है- कांजीरंगा नेशनल पार्क असम
32.निम्न में से कौन सा क्रम पारिस्थिति तंत्र में ऊर्जा प्रवाह के सम्बन्ध में सही है- उत्पादक-उपभोक्ता-अपघटक
33.कौन सी ग्रीन हाऊस गैस वातावरण में सबसे अधिक मात्रा में उपस्थित रहती है- कार्बन डाई आक्साईड
34.किस वर्णक की उपस्थिति के कारण पौधे हरे होते है- क्लोरोफिल
- मानवीय गतिविधियां, जो पृथ्वी पर जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार है, हैं- वनो को जलाना, कृषि क्रियाकलाप, एयरोसोल कैन का उपयोग ( सभी विकल्प )
36.यूफार्बिएसी फेमिली की कौन सी फसल बायोडीजल उत्पन्न करनें के लिए जानी जाती है- जैट्रोफा
- ‘जड़ी बूटियों की रानी’ भारत की सबसे पवित्र जड़ी बूटी है. इस औषधीय पौधे का हिन्दू धर्म में महत्व है और इसका वानस्पतिक नाम ओसिमम सैक्टम है.इसको सामान्यत: किस नाम से जाना जाता है- तुलसी
38.इनमें से कौन वर्तमान राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा हैं- रेखा शर्मा
39.लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है- राष्ट्रपति.
40.संविधान के किस भाग में पंचायती राजव्यवस्था सम्बन्धी प्रावधान दिए गये हैं- भाग IX के अनुच्छेद 243 तथा अनुसूची-11 में पंचायती राजव्यवस्था सम्बन्धी प्रावधान दिये गये हैं
41.74वें संविधान संशोधन का सम्बन्ध है- शहरी स्थानीय स्वशासन से
42.किस गैंस के वर्षा के पानी में घुलने से वर्षा का पानीं अम्लीय हो जाता है- सल्फर डाई आक्साईड
43.भारतीय संविधान में विधि का शासन विचार कहां से लिया गया है- इंग्लैंड
44.लोकसभा के चुनाव हेतु अधिसूचना कौन जारी करता है- भारत का निर्वाचन आयोग. स्थापना- 25 जनवरी 1950
- लोकसभा की कार्रवाई के प्रथम घंटे को क्या कहा जाता है- प्रश्नकाल
46.’वर्षा जल संग्रहण’ क्या है- वर्षा जल का जमाव व भंडारण
47.पीने के लिए सुरक्षित पानी को क्या कहते है- पीने योग्य पानीं ( विकल्प में आसुत जल, ताजा जल, नल का जल व पीने योग्य पानी दिया गया था.)
48.वर्ष 1984 की भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के कारण हुई- मिथाईल आइसोसायनेट CH3NCO
49.विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है- 5 जून. 2021 की थीम-‘बेहतर पर्यावरण के लिये जैव ईंधन को बढ़ावा देना’
50.एम एस स्वामीनाथन एक- कृषि वैज्ञानिक हैं. (हरित क्रान्ति का जनक, हरित क्रान्ति- 1966. पद्मविभूषण-1989(विज्ञान व अभियांत्रिकी क्षेत्र)
51.वाईल्ड लाईफ इंस्टीच्यूट आफ इंडिया WII- देहरादून में स्थित है.
52.प्रकाश संस्लेषण के दौरान पौधे निम्न में से किसे सोख लेते हैं- कार्बन डाई आक्साईड ( विकल्प में हीलियम, नाइट्रोजन व आक्सीजन भी था)
6CO2 +12 H2O—– C6H12O6 + 6H20
53.अपशिष्ट उत्पादो को खाने वाले जीवों को क्या कहा जाता है- मृतकभक्षी
54.तप्त भौमजल से किस प्रकार की ऊर्जा निकलती है (प्राप्त होती है)- भूतापीय ऊर्जा
नोट- भारत में मणिकर्ण(हिमांचल प्रदेश), पूगा घाटी(लद्दाख), तातापानी (झारखंड) और खम्मम (तेलंगाना) में भूतापीय ऊर्जा का उत्पादन होता है.
55.शोला घास स्थल कहां पर पाया जाता है- पश्चिमी घाट
56.भारत मे पेलिकन पक्षी कहां पर प्रजनन करते हैं- नेलापट्टू, कून्थनकुलम, कोक्कारे बेलूर ( सभी विकल्प सही थे)
- मीना माता रोग ऐसी मछली खाने से होती है, जिसमें अधिक मात्रा मे होता है- पारा
नोट- यह बीमारी जापान के मीनामाता खाड़ी में फैली थी.
58.ओजोन परत का अधिकतम ह्रास किस पर हुआ है- द.ध्रुव
59.भारत का प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन था- हीरालाल जे कानियां
- रेड डाटा बुक किससे सम्बन्धित है- विलुप्ति के करीब जीवो से
Click Here to UPTET EVS SOLVE 2019
Click here to UPTET EVS Solve 2021

