UPTET 2019 Environmental Science Question Paper
यूपीटीईटी 2019- 8 जनवरी 2020
1.संसार का सर्वार्धिक समस्याकारी जलीय खरपतवार, जिसे ‘बंगाल का आतंक’ भी कहते हैं, वह है- ऐखोर्नियां क्रासिपस ( जलकुम्भी)
2.वाइरस के अजैविक होनें का लक्षण है- यह प्रजनन नही कर सकता.
3.पादप हार्मोन जो फलों को पकाने में सहायता करता है- इथाईलीन
4.स्वतंत्र रूप से भूमि मे रहने वाला अवायवीय जीवाणु जिसमें नाइट्रोजन N2 स्थिरीकरण की क्षमता होती है, वह है- एजोटोबैक्टर
5.किस प्रकार का डीएनए कोशिका में सामान्य रूप से पाया जाता है- B-DNA
6.सन् 1853 में भारत की पहली ट्रेन चली थी-बम्बई से थाणे के बीच
7.एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला आयोजित होता है- सोनपुर में
- राष्ट्रीय एकता परिषद की स्थापना कब हुई थी- 1961
9.समता के अधिकार का उल्लेख संविधान के किन अनुच्छेदों में मिलता है- अनुच्छेद 14-18
- किस देश मे लचीला संविधान लागू है- ब्रिटेन
11.पुरवा किस अधिवास में शामिल है- अपखंडित
12.अप्लेशियन, यूराल, अरावली व किलिमंजारो में कौन सा ज्वालामुखी पर्वत है- किलिमंजारो
13.ऐलीफैन्टा द्वीप अवस्थित है- मुम्बई तट पर
14.मानसूनी वन पाये जाते है, जहां वर्षा होती है- 70-200 सेमी
15.कार्बी ऐंगलोंग पठार विस्तार मिलता है- प्रायद्वीपीय पठार का
16.भारत में महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था कहां पर है- पंचायती राज संस्थाओं में
17.किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति के लिए कम से कम क्या उम्र होनी चाहिए- 35 वर्ष
18.सूची का सुमेल कीजिए
भारतीय संघ- प्रधानमंत्री
राज्य- राज्यपाल
नगर निगम- मेयर
ग्राम पंचायत- सरपंच
- अनुच्चेद 356 का प्रथम प्रयोग कब और कहां पर हुआ- जम्मू कश्मीर 1956
20.नगर निगम द्वारा कौन सा कर लगाया जा सकता है- गृह कर
21.किस प्रदेश में रेन डियर पायाजाता है- टुंड्रा प्रदेश
22.डाउन्स, कम्पास, पम्पास, प्रेयरीज में से कौन सा एक शीतोष्ण घास प्रदेश नही है- डाउन्स
23.जनसंख्या के आकार के अनुसार वृहत्तम महाद्वीप है-एशिया
24.भारत में थारू जनजाति कहां निवास करती है- उप्र के तराई क्षेत्र में
25.भिलाई इस्पात संयंत्र स्थित है- छत्तीसगढ़
26.काईटन, लीच, यूप्लेक्टेला व इकनस में कौन सा अचल जीव का उदाहरण है- लीच
27.प्रोटीन अणुओं की इकाई होती है- अमीनो अम्ल
- रिक्तिकाएं, लवक, सेल्युलोस कोशिका भित्ति व तारककाय में कौन सा अंगक पादप कोशिका में अनुपस्थित होता है- तारककाय
29.मानव के शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है- यकृत
30.उप्र का राज्य पक्षी कौन सा होता है- सारस