UPTET BTC Certificate Verification
UPTET & BTC के प्रमाणपत्र वेबसाइट पर किये गये अपलोड
यूपीटीईटी व बीटीसी के साथ साथ दूरस्थ शिक्षा से प्रशिक्षित शिक्षा मित्रों का दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण के प्रमाणपत्रों को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी नें कहा है कि अब यूपीटीईटी व बीटीसी प्रमाणपत्रों का सत्यापन आनलाईन वेबसाइट से किया जा सकता है।
UPTET 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 और 2018 ( Primary and Junior Level) & BTC प्रशिक्षण बैच 2011, 12, 13, 14 और 15 के साथ शिक्षामित्रों का दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण के सभी चरणों का सत्यापन वेबसाइट से किया जा सकता है।
सचिव नें कहा कि प्रमाणपत्र अलग मिलनें की दशा में कार्यालय से सम्पर्क करें।
किस वेबसाइट से देखें UPTET Certificate
UPTET Certificate Verification website – examregulatoryauthorityup dot in
To verify UPTET Certificates – Click Here
To Verify BTC Certificates- Click Here