Table of Contents
Uttarakhand Lecturer Group C 613 Post Must Read before Apply
Uttarakhand Special Subordinate Education (Lecturer-Group ‘C’) Services General/Women Branch Exam-2024
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाईट पर लेक्चरर ग्रुप सी के अंतर्गत कुल 613 पदों पर आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया गतिमान है, लेकिन आवेदन करनें से पहले आपको ये आर्टिकल ध्यान से पढ़ना चाहिए, क्योकि सभी अभ्यर्थी खास तौर से अदर स्टेट अभ्यर्थी ये गलती करेंगे तो आपका समय, पैसा और फार्म तीनो बरबाद होगा.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 18 अक्टूबर 2024 से लेकर 7 नवंबर 2024 तक पहले ही इसी विज्ञापन पर फार्म लिये गये है, ये वेबसाईट पुन: कुछ खास अभ्यर्थियों हेतु 6 मार्च से 12 मार्च 2025 तक खोली गयी है.
भर्ती की विशेष बातें-
पद का नाम- उत्तराखंड लेक्चरर
नोटिफिकेशन की तिथि- 18 अक्टूबर 2024
आवेदन शुरू होने की तिथि- 6 मार्च 2025
अंतिम तिथि- 12 मार्च 2025
संशोधित पद- 611
योग्यता- सम्बन्धित विषय में पीजी व बीएड या समकक्ष
आवेदन की फीस- 172.30 रू.
आरक्षित- 82.30 रू.
चयन प्रक्रिया- स्क्रीनिंग टेस्ट
मुख्य परीक्षा
स्क्रिनिंग परीक्षा टीचिंग एप्टीट्यूड और जनरल स्टडीज से सम्बन्धित 150 प्रश्न पूछे जायेंगे, कुल पूर्णांक 150 होगा, समय- 2 घंटे
मुख्य परीक्षा में आपके विषय से जुड़े 200 प्रश्न होंगे, सभी प्रश्न बहु विकल्पीय होंगे व कुल मार्क 200 अंक होगा.
समय- 3 घंटे का मिलेगा.
नेगेटिव मार्किंग भी रहेगी.
UKPSC लेक्चरर ग्रुप सी की इस भर्ती में 6 से 12 मार्च के बीच कौन कौन आवेदन कर सकता है-
- केवल ऐसे समस्त पात्र उत्तराखंड राज्य आन्दोलन के चिन्हित आन्दोलनकारी और उनके आश्रित अभ्यर्थी जो प्रश्नगत विज्ञापन में विज्ञापित पदों के सापेक्ष उक्त उपश्रेणी के अंतर्गत आनलाईन आवेदन करना चाहते है
- केवल ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिनके द्वारा प्रश्नगत विज्ञापन के सापेक्ष पूर्व में आनलाईन आवेदन किया गया है किन्तु आवेदन पत्र में उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी व उनके आश्रित उपश्रेणी का दावा नही किया गया है. तथा उक्त अभ्यर्थी उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी व उनके आश्रित उपश्रेणी का दावा करना चाहते है.के
केवल उक्त दोनो श्रेणियों के अभ्यर्थी ही आनलाईन आवेदन 6 से 12 मार्च 2025 तक कर सकते है. व आवेदन शुल्क जमा कर सकते है.
आफिसियल वेबसाईटआगे ब्लू रिक्रूटमेन्ट पर क्लिक करें- Recruitment
Leave a Reply