VBS Purvanchal University Exam Time Table 2020
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर परीक्षा सूचना 2020
VBS Purvanchal University Exam Table, VBS Purvanchal Universtiy New Time Table, Purvanchal university BA Time Table, Purvanchal Universtiy MA Time Table, VSA Purvanchal university MSc Time Table 2020, VBS Purvanchal University B.Sc. Time Table.
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर एक्जाम टाईम टेबल
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का नया परीक्षा कार्यक्रम 2020
Veer Bahadur Singh Purvanchal University Latest Exam Time Table
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की स्थगित परीक्षाओं को 27 मई से तीन पालियों में करानें का फैसला लिया गया है।परीक्षा का नया कार्यक्रम 17 मई को जारी होगा। कुलपति प्रो. राजाराम यादव नें सहयोगियों के साथ औपचारिक बैठक के बाद यह जानकारी दी। कुलपति नें कहा है कि हालात ठीक रहे तो परीक्षाएं 27 मई से कराई जायेंगी। शासन के निर्देश पर परीक्षा पुन: स्थगित भी हो सकती है।
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षाएं तीन पालियों मे होंगी।
पहली पाली- सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
दूसरी पाली- सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक
तीसरी पाली- दोपहर तीन बजे से शाम 6 बजे तक।
परीक्षा केन्द्र में कोई बदलाव नही होगा। पेपर पैटर्न तीन घंटे का होगा।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर परीक्षा समिति की बैठक 11 मई को होगी।
कुलपति नें सभी सदस्यों के उपस्थित होनें पर जोर दिया है। बैठक में सोसल डिस्टैंसिंग का पालन होगा। इस बैठक में स्नातक, परास्नातक, एव कैम्पस की परीक्षाओं को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा औ र निर्णायक फैसला लिया जायेगा। सभी सदस्यों को पत्र से सूचित किया गया है।
VBS Purvanchal University Official Website- Click Here
Download VBS Purvanchal University Latest Time Table- ( कार्यक्रम जारी होनें के बाद लिंक उपलब्ध होगा।)