Site icon StudywithGyanPrakash

Weekly Current Affairs 2018 July 1st Week – साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

करेंट अफेयर्स 2018
JULY FIRST WEEK
साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

• 1 जुलाई 2018 से आधार के स्थान पर वर्चुअल आईडी का प्रयोग किया जायेगा !
• पॉइंट ऑफ़ सेल या अन्य स्वाइप मशीनों के सिम नंबर अब 13 अंकों के होंगे !
• मुंबई की विक्टोरियम गोथिक (बाम्बे हाईकोर्ट) और आर्ट डेको इमारतों के भव्य क्लस्टर को यूनेस्को की 42वें सत्र में विश्व       धरोहर की सूची में शामिल किया गया !
• अहमदाबाद विश्व धरोहर शहर घोषित होने वाला भारत का पहला शहर बना !
• केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में एस० रमेश को नियुक्त किया गया !
• प्रसिद्ध टी०वी० शो “डलास” के अभिनेता डेनियल पिलोन का लॉस एंजेलिस में निधन हो गया !
• मलेशिया के बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने मलेशिया ओपन ख़िताब को जीत लिया !
• उत्तर प्रदेश सरकार ने दिमागी बुखार पर नियंत्रण के लिये जुलाई 2018 को संचारी रोग नियंत्रण माह घोषित किया !
• केंद्र सरकार की सहज बिजली योजना (सौभाग्य) के तीव्र विकास में उत्तर प्रदेश शीर्ष स्थान पर बना हुआ है !
• रजत शर्मा को दिल्ली क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया !
• भारत के पैरा एथलीट योगेश कथुनिया ने बर्लिन में पुरुषों की चक्का फेंक (F-36) प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही 45.18 मी० की दुरी पर चक्का फेंकने का एक नया विश्व रिकार्ड कायम किया है !
• भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ और आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिंकी पोंटिंग को अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार उपलब्धि के लिये ICC के हाल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया !
• द आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट 30 जून को रक्षा मंत्रालय को सौंप दिया इसके अध्यक्ष एन० चन्द्रशेखर है !
• 1 जुलाई को प्रत्येक वर्ष डॉ० दिवस मनाया जाता है !
• मध्य प्रदेश को सरकार की सुरक्षित महत्व अभियान के तहत मातृत्व मृत्यु को कम करने कारण सम्मानित किया गया !
• यूनेस्को विरासत बैठक की प्राकृतिक स्थलों पर अधिकारिक सलाहकार निकाय का नाम अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक संरक्षक संघ रखा गया !
• यूएसए में आयोजित 17वें विश्व पुलिस और फायर गेम के विजेताओं को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मानित किया !
• बहरीन की राजधानी मनामा में 42वें विश्व धरोहर बैठक का आयोजन संपन्न हुआ !
• पंजाब सरकार ने ड्रग्स की तस्करी पर फांसी की सजा का प्रावधान किया !
• छोटे बच्चो की पढाई को लेकर रुचिकर बनाने के लिये दिल्ली शिक्षा बोर्ड ने हैपीनेस पाठ्यक्रम को प्रारम्भ करने का प्रावधान रखा !
• भारत ने कबड्डी मास्टर्स 2018 का ख़िताब ईरान को हराकर ट्राफी पर कब्ज़ा जमा लिया !
• गोवा की सरकार ने राज्य में कक्षा 1 से 9 तक के पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को शामिल करने की घोषणा की !
• भारत जनगणना 2021 की जनगणना के समस्त डेटा डिजिटल रूप में सेव्ड किये जायेंगे !
• भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह का अध्यक्ष जोस एलाडीयो को चुना गया !
• आस्ट्रेलिया में पाये जाने वाले कोआला भालू को अन्तर्राष्ट्रीय संघ द्वारा प्राकृतिक संरक्षण के लिये रेड डाटा बुक में क्लासिफाईड किया गया !
• राष्ट्रमंडल शतरंज चैम्पियनशिप 2018 का आयोजन 25 जून 2018 से 4 जुलाई 2018 के मध्य नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ !
• लोकेश ओब्राडोर ने मैक्सिको के नये राष्ट्रपति के रूप में अपना पद ग्रहण किया !
• केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण के अध्यक्ष के रूप में न्यायमूर्ति एल० नरसिम्हा रेड्डी ने पदभार ग्रहण किया !
• केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने कापीराइट कानून के प्रस्ताव पर विपो कापीराइट संधि 1996 को मंजूरी प्रदान किया !
• अगरतला हवाईअड्डे का नाम बदलकर महाराजा वीर विक्रम माणिक्य किशोर हवाईअड्डा कर दिया गया है !
• भारतीय खेल प्राधिकरण का नाम बदलकर स्पोर्ट इंडिया कर दिया गया !
• 5 जुलाई को इसरो के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजने की तैयारियों में बड़ी कामयाबी के रूप में प्रक्षेपण यान क्र्रु का सफल परिक्षण किया !
• 5 जुलाई को भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे तीन दिन की अपनी आधिकारिक यात्रा पर भारत आये !
• पाकिस्तान के पूर्व प्रधनमंत्री नवाज शरीफ एवं उनकी बेटी मरियम नवाज भ्रष्टाचार के आरोप में क्रमशः 10 एवं 7 साल की सजा सुनाई गयी !
• केंद्र सरकार ने फसलों की बढ़ती लागत और गिरते दामों से परेशान किसानो के लिये 4 जुलाई 2018 को फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 200 से 1800 रूपये प्रति कुन्तल की बढ़ोत्तरी का प्रावधान रखा !
• सेना के जाबांज अधिकारी मेजर जनरल वीडी डोगरा ने “आयरनमैन ट्रायथालोन” का ख़िताब जीत लिया !

TO DOWNLOAD ABOVE PDF: CLICK HERE

Exit mobile version