करेंट अफेयर्स 2018
JULY SECOND WEEK
साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
जुलाई द्वितीय सप्ताह करेंट अफेयर्स
• मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश में होने वाली बड़ी परीक्षाओं में बड़ा बदलाव किया, जिसमें जेईई मेन्स और नीट की परीक्षायें वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी वहीँ यूजीसी,सीमैट और जीमैट की परीक्षाओं को कम्प्युटर आधारित कराने का प्रावधान 7 जुलाई 2018 को किया गया !
• स्पाइडरमैंन और डॉ० स्ट्रेंज का सृजन करने वाले कलाकार डिटको नहीं रहें, इनका निधन 20 जून 2018 को न्यूयार्क में हो गया !
• भारत की शीर्ष जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने तुर्की के मर्सिन में चल रहें कलात्मक जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड चैलेंज कप की वाल्ट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता !
• न्यायमूर्ति गोयल को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है !
• मर्सडीज बेंज इंडिया के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में मार्टिन श्वेंक को नियुक्त किया गया !
• भारतीय हाकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पी आर श्री जेश को “खिताब बचाओं अभियान” के तहत टीम का कप्तान बनाया गया !
• तमिलनाडु सरकार ने लोक सेवकों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए विधानसभा में लोकायुक्त बिल को 9 जुलाई को पास कर दिया !
• भारत ने तीरंदाजी चैम्पियनशिप (चेक गणराज्य) में स्वर्ण पदक जीता !
• राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सब्सिडी वाले मूल्य पर प्रति व्यक्ति सरकार द्वारा खाद्यान की अनिवार्य राशि 5 किलो रखी गयी है !
• खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा 3 जुलाई 2018 को नई दिल्ली में अपनी ई-मार्केटिन प्रणाली लांच किया जिसका नाम खादी इंस्टिट्शन मैनेजमेंट एवं इनफार्मेशन सिस्टम रखा गया !
• उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य के सभी रोडवेज एवं प्राइवेट परिवहन के बसों के ड्राइवरों को आँखों को जांच कराने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है !
• रूस दो परमाणु इकाइयों का निर्माण चीन में करेगा जिनके प्रारम्भ होने का समय 2026 से 2027 तक अनुमानित किया गया है !
• रीवा सौर उर्जा संयंत्र ने 6 जुलाई 2018 से दिल्ली मेट्रो सेवा का परिचालन शुरू कर दिया है !
• इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने चिकित्सकों में बढती आत्महत्या और अवसाद से बचाने के लिए एक समिति है, जिसका अध्यक्ष डॉ० रवि वान खेडकर को बनाया गया !
• साहित्य के नोबेल के विरोध में स्वीडन के बुद्धि जीवियों ने नये साहित्य पुरस्कार का गठन किया !
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने नोएडा के सेक्टर 61 में सैमसंग मोबाइल कंपनी की एक नई इकाई का उद्घाटन किया !
• कनाडा के वैकुवर में आयोजित 17 वें विश्व संस्कृत सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रिय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर ने किया !
• के कस्तुरीरंगन को नई शिक्षा नीति का प्रमुख बनाया गया है !
• मध्य प्रदेश में वृक्षों की संख्या बढ़ाने और इन्हें रोपने के नायाब तरीको में “बीज बम” नाम का तरीका ढूंढा गया है !
• 11 जुलाई 2018 को मनाये गए विश्व जनसंख्या दिवस का विषय “परिवार नियोजन: एक मानवाधिकार” रखा गया !
• रेलवे बोर्ड ने रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को डिजिटल पहचान पत्र दिखाने के शर्त को मंजूरी प्रदान कर दिया !
• थाईलैंड की टैम लूँग गुफा में 23 जून से फंसे 11 से 16 साल के 12 बच्चों एवं उनके फ़ुटबाल कोच को 18 दिनों के बाद 10 जुलाई 2018 को सुरक्षित निकाला गया !
• दूरसंचार आयोग ने नेट न्यूट्रेलिटी (इंटरनेट की आजादी) के नए नियमों को मंजूरी प्रदान कर दिया, इसका मकसद देश में इंटरनेट सेवाओं को निष्पक्ष बनाना है !
• तेजी से बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था ने दुनिया के बड़े अर्थव्यवस्था वाले देशों में फ़्रांस को पीछे छोड़ते हुये दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया यह आँकड़ा विश्व बैंक ने अपने दिसम्बर 2017 के आँकड़ों के आधार पर दिया !
• दिल्ली का कॅनाट प्लेस दुनिया का नौंवा सबसे महंगा कार्यालय स्थल बन गया ! यह रिपोर्ट “ग्लोबल प्राइम ऑफिस” ऑक्युपेंसी कॉस्ट सर्वे” ने दिया
• भारतीय खेल प्रधिकरण ने अपने प्रशसको के लिए लंदन में “इंडियन स्पोटर्स फैन” की शाखा को खोलने का प्रस्ताव पारित किया !
• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जुलाई से 50 माईक्रान से पतली पालीथीन पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया !
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 जुलाई को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया !
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जुलाई 2018 को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बाण सागर परियोजना का शुभारम्भ किया !
• दैनिक भास्कर समूह के संपादक वरिष्ठ पत्रकार कल्पेश याग्निक का 12 जुलाई को निधन हो गया !
• भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में शुमार बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से 13 जुलाई को सन्यास ले लिया !
• विश्व अंडर-20 चैम्पियनशिप आई.ए.ए.एफ. में 400 मी० की दौड़ में भारत की हिमा दास ने स्वर्ण पदक जीतकर एक नया इतिहास रच दिया !
• केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पांच “पुलिस पदक” प्रदान करने की घोषणा किया !
जिनके नाम है –
केन्द्रीय गृहमंत्री विशेष संचालन पदक
पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक
असाधारण कुशलता पदक
उत्कृष्ठ एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक
जाँच में उत्कृष्ठता के लिये केन्द्रीय गृहमंत्री का पदक
• आंध्रप्रदेश सरकार ने राज्य में अन्ना कैंटीन को प्रारम्भ करने की घोषणा किया !
• हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के लिये “दुर्गा शक्ति” नाम का मोबाइल एप लांच किया !
• 12 जुलाई को प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के नये मुख्यालय का उद्घाटन किया !
TO DOWNLOAD ABOVE PDF: CLICK HERE