करेंट अफेयर्स 2018
July FOURTH WEEK
साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
- वित्तमंत्री का कार्यभार संभाल रहे पियूष गोयल की अध्यक्षता में जीएसटी काउसिल की 28वीं बैठक में सेनेटरी नैपकिन की जीएसटी की शून्य दर पर कर दिया गया है !
- चीन और नेपाल के मध्य दूसरा सैन्य अभ्यास चीन के सिचुआंग प्रांत में 17 सितम्बर से आरम्भ होगा !
- बीसीसी आई ने दलीप ट्राफी के लिए कप्तानों का चयन किया जिसमें फैज फजल को इंडिया ब्लू अभिनव मुकुंद को इंडिया रेड और पार्थिव पटेल को इंडिया ग्रीन का कप्तान बनाया गया !
- विभिन्न प्रकार की यात्रा सेवाएं देने वाली कंपनी थॉमस कुक इंडिया ने सोल टूरिज्म के साथ तीन वर्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया !
- गाँवों तक सस्ती इंटरनेट सेवा की पहुँच बनाने के लिए आईआईटी कानपुर और आईआईटी बांम्बे ने एक साथ मिलकर कार्य योजना को चलाने का समझौता किया !
- चुनाव आयोग ने इवीएम पर उठ रहे सवालों की दरकिनार रखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को वीवीपैट मशीनों से ही कराने का निर्णय लिया है !
- उत्तर प्रदेश सरकार ने दस्त रोग के नियन्त्रण को लेकर दिनांक 27 जुलाई 2018 से 9 अगस्त 2018 तक संघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा घोषित किया है !
- देश के भारत वाटवानी और सोनम वांगचुक को 31 अगस्त को मनीला में मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा !
- दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 10वां बिक्स सम्मेलन संपन्न हुआ !
- देश के छोटे शहरों के तीव्र विकास के लिए सरकार ने अमृत प्लस योजना को प्रारंभ करने का निर्णय लिया है !
- केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह ने शुक्रवार 27 जुलाई 2018 अंतर्गत केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी के रूप में चयनित किया गया !
- भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने 27 जुलाई को जारी हुयी ताजा विश्व रैंकिग में पहले स्थान पर पहुंचकर इतिहास रच दिया !
- सफ़र (SAFAR- system of air quality and weather forecasting ) प्रणाली को स्थापित किया गया जो की वायु की गुणवत्ता और मौसम की जानकारी प्रदान करेगा इसकी स्थापना दिल्ली में हुयी !
- केंद्र सरकार ने उत्तर पूर्व गैस पाइप लाइन ग्रिड के माध्यम से पूर्वोत्तर के 8 राज्यों को जोड़ने की घोषणा किया !
- 5 वें इंडियन स्क्रीन राइटर्स कान्फ्रेंस 2018 का आयोजना बांद्रा में किया जाएगा, इस बार के कान्फ्रेंस का विषय-वेयर मांईड इज विदाउट फियर पर आधारित है !
- श्री लंका का मटाला हवाई अड्डा दुनिया का सबसे खाली हवाई अड्डा माना जाता है !
- एशियाई जूनियर कुश्ती चैपियन का सफल आयोजन नई दिल्ली में किया गया !
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अफ्रीका यात्रा के दौरान रवांडा के निर्धनों को 200 गायें दान के रूप में दिया !
- नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने अपने अथक प्रयास के माध्यम से मानव तस्करी संबंधित बिल को लोकसभा में पास कराया ! कैलाश सत्यार्थी ने इस कानून को दुनिया के सबसे अच्छे कानून में से एक बताया है !
- 24 जुलाई को लोकसभा में भ्रष्टाचार के दोषियों के लिए भ्रष्टाचार निवारण संशोधन विधेयक 2018 को पारित किया गया इस कानून के अंतर्गत दोषियों को 7 साल की अधिकतम सजा देने का प्रावधान किया गया है !
- केंद्र सरकार न्र केन्द्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में मोब लीचिंग जाँच समिति का गठन किया !
- पकिस्तान के बलूचिस्तान में पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में ताहिरा सफदर को नियुक्त किया गया वे 31 अगस्त 2018 को अपना पद ग्रहण करेगी !
- अर्जेंटीना में G20 वित्तमंत्रियों और सेंद्र्ल बैंक के गवर्नर की मीटिंग संपन्न हुयी इस मीटिंग का मुख्य विषय – व्यापार संरक्षणवाद रहा !
- देशना जैन मिस एशिया (डेफ) बनी !26 जुलाई 2018 को पश्चिम बंगाल में लोकायुक्त विधेयक पारित किया गया, यह विधेयक मुख्यमंत्री के प्रभाव से बाहर रहेगा !
- छठें भारत UK विज्ञान और नवाचार परिषद की बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुयी !
- आर रमणन को अटल इनोवेशन मिशन का निदेशन बनाया गया !
- आई गर्वमेंट के CEO अरविन्द गुप्ता ने 26 जुलाई 2018 को innovate india plate from नामक वेबसाइट को लांच किया !
- वाराणसी में कबीरा त्यौहार 2018 का आयोजन किया जायेगा ! यह त्यौहार 16 नवम्बर को मनाया जाएगा !
- एसिड अटैक से पीड़ितों को मध्य प्रदेश सरकार ने विक लांगता सूची में शामिल किया
- सिंगापुर में आयोजित सिंगापुर ओपन 2018 बैडमिंटन के खिताब पर ताईवान के खिलाड़ी चोऊ टीएन चेन ने अपना कब्ज़ा जमाया !
- मेक इन इंडिया के तहत निर्मित उच्च क्षमता और बहु ईधन वाले दो इंजनो को रक्षा मंत्री निर्मला सितारमण ने औपचारिका रूप से सेना को सौपं दिया !
- यूपी बोर्ड 2019 की परीक्षा से इंटर के 40 विषयों में अब दो की जगह एक पेपर होगा !
- 30 जुलाई को असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का बहु-प्रतीक्षित मसदा जारी किया गया जिसके अंतर्गत बताया गया की असम में रह रहे 40 लाख लोग भारतीय नागरिक नहीं है, जिसका अभिप्राय है कि उनकी नागरिकता संदिग्ध है !
- रिजर्व बैंक आँफ इंडिया ने मंहगाई पर काबू पाने के लिए मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट को बढ़ाने के संकेत दिए है !
- अमेरिका के जाँन इस्नर ने पांचवी बार अटलांटा ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता और इसी के साथ ये अमेरिका के पांचवे खिलाडी बन गए !
- देश के चौथे भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (ITSF)-2018 का आयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा 5 से 8 अक्टूबर 2018 के मध्य लखनऊ में आयोजित किया जाएगा !
- उत्तर प्रदेश में संचालित चीनी मीलों में शीरे का उत्पादन गत वर्ष की अपेक्षा 37.5 प्रतिशत की वृद्धि दर से हुयी !
- विश्व हेपेटाइटिस दिवस प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को मनाया जाता है, इस बार के विश्व हेपेटाइटिस का विषय-परीक्षा, उपचार हेपेटाइटिस था
- उत्तर प्रदेश में दो दिवसीय रूपान्तर शहरी लैडस्केप सम्मलेन का आयोजन किया गया !
- सियेरा लियोन में इबोला वायरस की नयी प्रजाति बॉम्बाली वायरस को खोजा गया है !
TO DOWNLOAD ABOVE PDF: CLICK HERE
www.facebook.com/studywithgyanprakash
www.twitter.com/studywithgyanprakash
www.google+.com/studywithgyanprakash
www.youtube.com/studywithgyanprakash
www.studywithgyanprakash.com