करेंट अफेयर्स 2018
JUNE SECOND WEEK
जून द्वितीय सप्ताह करेंट अफेयर्स
• दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गाँधी को ट्रेन से फेकने की 125वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराया !
• फीफा विश्वकप 2018 के अध्यक्ष गियानी इन्फेंटीनो है !
• बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के लिये सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप सम्मानित किया, और विराट कोहली को प्रतिष्ठित पाली उमरिगरकर ट्राफी से सम्मानित किया गया !
• बीसीसीआई ने सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के रूप में हमनप्रीत कौर को सम्मानित किया !
• न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया !
• फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को 19वें आईफा पुरस्कार समारोह में लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया !
• 7 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी त्रिपुरा यात्रा के दौरान अन्नानास (Pine Apple) को त्रिपुरा का राजकीय फल घोषित किया !
• पंजाब राज्य सरकार ने उद्योग को बढ़ावा देने के लिये राज्य में बिजनेस फर्स्ट नामक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत किया !
• आंध्रप्रदेश खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त घोषित राज्य बना !
• केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रत्येक महीने की नौ तारीख को सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाने की घोषणा की गयी !
• लम्बी दुरी की मारक क्षमता से युक्त 155एमएम की होवित्जर “धनुष” तोप का सफलता पूर्वक परिक्षण किया गया, इस तोप को बहुत जल्द सेना में शामिल किया जायेगा !
• राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) के पूर्व प्रमुख शरद कुमार को केन्द्रीय सतर्कता आयोग का आयुक्त नियुक्त किया गया !
• चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मलेन का आयोजन 10 जून से किया गया !
• पेरिस में चल रहे फ्रेंच ओपन 2018 का चैम्पियन ख़िताब चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेस्जिकोवा और कैटरिना सिनियाकोवा की युगल जोड़ी ने जीत लिया !
• भारत को हराकर बांग्लादेश ने एशियाकप T- 20 के ख़िताब पर अपना कब्जा जमा लिया !
• रेलमंत्री पीयूष गोयल ने 11 जून को रेलवे की सेवाओं में बढ़ोत्तरी के लिये दो नये एप्लीकेशन “रेल मद्द” और “मेन्यु ऑन रेल” को लांच किया !
• फ्रेंच ओपन ख़िताब को 11वीं बार स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने जीत लिया, इस ख़िताब को जीतने के साथ ही राफेल नडाल पुनः दुनिया के टेनिस खिलाड़ियों में सबसे शीर्ष स्थान पर पहुँच गये !
• प्रसिद्य भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हाकिंग के सम्मान में ब्रिटेन की सरकार ने असाधारण छात्रों के लिये एक फ़ेलोशिप की शुरुआत किया !
• रूस में चल रहे फीफा विश्वकप-2018 का शुभंकर जावीवाका (लोमड़ी) को बनाया गया है !
• 72वें वार्षिक टोनी पुरस्कार को मुख्य अभिनेता के रूप में टोनी शैल हब को दिया गया !
• एशियन जूनियर एथलेटिक चैम्पियनशिप-2018 का आयोजन जापान के गीफू(GIFU) शहर में आयोजित किया गया !
• कामिला शम्सी को उनके उपन्यास होम फायर के लिये वुमेन प्राइज फार फिक्सन 2018 से सम्मानित किया गया !
• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के पहले अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आलमबाग बस स्टेशन लखनऊ का शुभारम्भ 12 जून 2018 को किया !
• सूर्योदय परिवार के संस्थापक संत भय्युजी महाराज ने इंदौर स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर लिया !
• सिंगापुर के कैपेला होटल में एटमी हथियारों के खात्में को लेकर अमेरिकी राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने मुलाकात किया, उत्तर कोरिया एवं अमेरिका के नेताओं के मध्य इस तरह की वार्ता 68 वर्षों के बाद हुयी !
• भारतीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने रूस के कास्पिक में आयोजित उमाखानोव स्मृति टूर्नामेंट के फाइनल को जीतकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया !
• भारत के लम्बी दुरी के युवा धावक गावित मुरली कुमार ने हालैंड के लिडे में गाउडेन स्पाइक टूर्नामेंट में 10 हजार मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमा लिया !
• सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक एवं समाज सुधारक बिन्देस्वर पाठक को जापान की प्रतिष्ठित निक्की एशिया पुरस्कार से नवाजा गया !
• रूस में हो रहे फीफा विश्वकप 2018 का अधिकारिक गीत “लिव इट अप” को बनाया गया है, इस गीत में मुख्य आवाज प्रसिद्ध अमेरिकी गायक निकी जैम का है !
• फीफा विश्वकप-2018 में पहली बार गेंद में चीप का इस्तेमाल किया जा रहा है !
• फीफा विश्वकप-2018 में पूर्व मिस रशिया विक्टोरिया लोप्रोवा को फ़ुटबाल विश्वकप का अधिकारिक ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है !
• खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने मिशन हनी के तहत एक दिन में 2330 मधुमक्खी डब्बों का वितरण किया, यह एक विश्व रिकार्ड भी है !
• रूस के मास्को शहर में 14 जून 2018 को फीफा विश्वकप 2018 का रंगारंग कार्यक्रम के साथ उद्घाटन किया गया !
• वैश्विक पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2018 की रिपोर्ट में पहला स्थान स्विट्जरलैंड को मिला !
• केन्द्रीय दूरसंचार विभाग ने सीएससी के साथ मिलकर वाई-फाई चौपाल का उद्घाटन किया, इस योजना के तहत 60 हजार वाई-फाई हॉट स्पॉट लगाये जा सकेंगे !
• 12 जून को अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस मनाया गया !
TO DOWNLOAD OF ALL ABOVE PDF: CLICK HERE
CATCH US ON:
www.facebook.com/studywithgyanprakash
www.twitter.com/studywithgyanprakash
www.google+.com/studywithgyanprakash
www.youtube.com/studywithgyanprakash
www.studywithgyanprakash.com