Site icon StudywithGyanPrakash

Weekly Current Affairs 2018 May 1st Week – साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

 

Weekly Current Affairs//Current Affairs May 2018//May First Week Current Affairs//Current Affairs 2018//Current Affairs

  1. इन्दु मलहोत्रा एक ऐसी वकील है जिन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में सीधे पहली महिला न्यायाधीश होने का गौरव प्राप्त किया !
  2. 26 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय चेरना बिल आपदा यादगार दिवस मनाया गया !
  3. हिमाचल प्रदेश ने अपने कैबिनेट मंत्रियों  की बैठक करके राज्य में एक मुफ्त एयर एम्बुलेंस की सुविधा मुहैया कराने  की स्वीकृति प्रदान की !
  4. सबसे आकर्षित नियोक्ता ब्रांड के रूप में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने अपना परचम  लहराया  यह सर्वे रैंडस्टेड नियोक्ता ब्रांड रिसर्च (IBR) 2018 के द्वारा किया गया
  5. भचुंग भूटिया ने “हाम्रो सिक्किम” नाम से अपनी एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन किया !
  6. गौरी शोरान को हरियाणा की सरकार ने “राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य” कार्यकर्त्ता और “मिसल्स रूबेला टिकाकरण अभियान”  के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है !
  7. “फेजर्वारी गोमेची”  नामक मेढक की नयी प्रजाति का खोज देश के वैज्ञानिकों ने गोवा राज्य में किया !
  8. एनआईटीआई  अयोध ने अटल न्यू इण्डिया चैलेन्ज लान्च करने की घोषणा किया !
  9. माइक पोम्पिओ ने संयुक्त राज्य अमेरिका के 70 वें सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया !
  10. 30 अप्रैल को बौद्ध धर्म के लोगों ने बेसाक दिवस के रूप में मनाया है !
  11. डालमिया भारत ने दिल्ली के लाल किले और आंध्रप्रदेश  के गांधी कोटा किले के संरक्षण के लिए भारत सरकार के पर्यटन और पुरातत्व सर्वेक्षण मंत्रालय के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया !
  12. अमेरिका के वाशिंगटन डी सी में आयोजित जी -20 वित्त मंत्रियो और केन्द्रीय बैंक गवर्नर्स की बैठक में भारतीय प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व सुभाष चन्द्र गर्ग ने किया !
  13. कजाखस्तान ने भारतीय यात्रियों के लिए 72 घंटे का ट्राजीट वीजा पेश किया !
  14. हरदीप सिंह पुरी ने सरकारी आवासों के आवटन के लिए “एम आवास “ एप को लान्च किया इस योजना का नाम जनरल पूल आवासीय आवास (जी पी आर ए) है !
  15. 26 अप्रैल को मनाये गये विश्व बौद्धिक संपदा दिवस का विषय “पॅावार चेंज: वूमेन ईन इनोवेशन एन्ड क्रिए टीवीटी” था !
  16. गुजरात  के गाँधी नगर में आयोजित पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 23 वीं बैठक कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुयी, इस बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया
  17. मेघालय ने अपने राज्य में हल्दी की बेहतरीन प्रजाति लाकाडोंग हल्दी के उत्पादन को बढावा देने केलिए “मिशन लक्षडोंग” नामक योजना को आरम्भ किया !
  18. चीन में 11.15 सेंटीमीटर का विशाल एंटोमोलाँजिस्ट  मच्छर पाया गया !
  19. कैंसर स्क्रीनिंग मेला के पहले संस्करण की मेजबानी मिजोरम ने किया !
  20. “भाभा कवच” नामक हल्का बुलेटप्रूफ जैकेट का निर्माण बीएआरसी ने किया !
  21. भारतीय नौसेना  ने सागर कवच नामक युद्धाभ्यास को केरल, महे लक्षद्वीप और मिनीकाँय  द्वीपों के तटों पर किया !
  22. गूगल ने अविश्वसनीय भारत पर्यटन अभियान के लिए 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी वीडियो की श्रृखला लाने के लिए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय से साझेदारी किया !
  23. पराग्वे के नए राष्ट्रपति के रूप में मारियो अब्दो बेनिटेज को चुना गया !
  24. सबा  साची काँटर डिजाइन हाउस ने राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा का पुरस्कार पहली बार जीता !
  25. राष्ट्रीय खरीफ सम्मेलन 2018 का आयोजन नई दिल्ली में किया गया !
  26. मलेशिया के साथ मिलकर भारत अपना संयुक्त सैन्य अभ्यास ”हरिमौ शक्ति” कर रहा है !
  27. प्रवासी भारतीयों के लिए  केरल राज्य ने प्रवासी पेंशन योजना को प्रारम्भ किया !
  28. 30 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय जाज दिवस मनाया गया !
  29. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा पर एक स्मारक डाक टिकट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया !
  30. महाराष्ट्र ने जून 2018 में “स्टार्ट अप विक” 2018 को लांच करने की घोषणा किया !
  31. प्रसिद्ध गीतकार कैफ़ी आजमी की 16वीं पूण्यतिथि पर हिन्दी और उर्दू के दो रचनाकारों को कैफ़ी आजमी अवार्ड से नवाजा गया ! ये रचनाकार है प्रख्यात कवि राजेश जोशी और प्रसिद्ध फ़िल्मी गीतकार हसन कमाल
  32. न्यायमूर्ति अजय कुमार मित्तल को पंजाब एवं हरियाणा का कार्यवाहक मुख्यन्यायधीश नियुक्त किया गया !
  33. आस्कर के प्रबंध तंत्र ने बिल काँस्बी और रोमान पोलंस्की को आस्कर की सदस्यता से निष्कासित कर दिया
  34. नयी दूरसंचार निति का जून 2018 में आना तय माना जा रहा है, यह बात दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन कहा !
  35. नासा ने मंगल ग्रह पर पहुचने के अपने मिशन को गति देते हुए “इनसाइट” उपग्रह को मंगल ग्रह पर रवाना किया !
  36. चीन की लम्बी दूरी की एथलीट लियांग रुइ ने महिलाओं की 50 किमी० पैदल चाल स्पर्धा में एक नया विश्व रिकार्ड आईएएएफ  वर्ल्ड रेस वांकिंग 2018 में बनाया 50 किमी की दूरी को लियांस रुइ ने चार घंटे चार मिनट 36 सेकेण्ड में तय किया !
  37. नौसेना कमांडरों का द्दिवार्षिक सम्मेलन का पहला संस्करण 8 मई से  11 मई के मध्य नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा !
  38. अबुधाबी में आयोजित  अबुधाबी ओपन स्क्वैश का खिताब भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी रमित टंडन ने जीत लिया !
  39. राजस्थान के रणथंभौर राष्ट्रीय उघान की लोकप्रिय बाघिन ”मछली” की जिन्दगी पर जल्द ही एक डाक्यूमेंट्री फिल्म बनायीं जाएगी
  40. बालीवुड के दिग्गज फ़िल्मकार अर्जुन हिंगोरानी का 92 वर्ष की आयु में 5 मई 2018 को निधन हो गया !
[jetpack_subscription_form]
Exit mobile version