Weekly Current Affairs//Current Affairs May 2018//May Fourth Week Current Affairs//Current Affairs 2018//Current Affairs
- निपाह वायरस का संक्रमण पहली बार केरल के कोझीकोड जिले में पाया गया, जहाँ पर निपाह वायरस से एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित पाए गए !
- हरियाणा में मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अब दो से अधिक बेटियों के विवाह पर भी शगुन मिलेगा, इस योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा लड़कियों को सीधे उनके बैंक खाते में 41000 रूपये की राशि प्रदान की जाती है !
- मलेशिया में भारतीय मूल के सिख राजनेता गोविन्द सिंह देव को कैबिनेट मंत्री बनाया गया, देश के इतिहास में मलेशिया में मंत्री पद धारण करने वाले गोविन्द सिंह देव पहले व्यक्ति है !
- फुटबाल के स्ट्राइकर हैरी केन को रूस में आयोजित होने फुटबाल विश्वकप के लिये, इंग्लैंड की फ़ुटबाल टीम का कप्तान नियुक्त किया गया !
- जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया, कुमारस्वामी की सरकार जेसीएस एवं कांग्रेस के गठबंधन पर बनी !
- उपन्यासकार ओल्गा तोकार्कजुक ने प्रतिष्ठित मैंन बुकर प्राइज 2018 का खिताब जीता, ओल्गा को यह पुरस्कार उनके उपन्यास “फलाइट्स” के लिये दिया गया !
- भारती रायफल निशानेबाज तेजस्विनी सावंत ने जर्मनी के म्यूनिख में विश्वकप में 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया !
- दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 23 मार्च 2018 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया !
- आई एन एस वी तारिणी में समुन्द्र के रास्ते पृथ्वी की परिक्रमा करने वाली नौसेना की छह जांबाज महिला अधिकारीयों को 24 मई को केन्द्रीय मंत्री मेनका गाँधी ने शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया !
- न्यूयार्क स्टांप एक्सचेज में 226 सालों के इतिहास में पहली बार किसी महिला अध्यक्ष के रूप में 46 वर्षीय “स्टेसी” ने अध्यक्ष के पद भार ग्रहण किया !
- आयरलैंड के दिग्गज क्रिकेटर एड जोएस ने 24 मई 2018 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दिया !
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले और हरित राजमार्ग इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे “दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे” का उद्घाटन किया !
- चीन का रिले उपग्रह चाँद के नजदीक सफलता पूर्वक पहुँच गया, इस यान का नाम क्वेकियाओ है और इसका जीवन काल तीन वर्षो का होगा !
- महिलाओं की विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता उबेर कप को 37 साल बाद जापान ने शीर्ष वरीयता के साथ जीत लिया !
- फिल्म “पाकीजा” की मशहुर अभिनेत्री गीता कपूर का 57 वर्ष की अवस्था में मुम्बई के अँधेरी में निधन हो गया !
- 11वें इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के फाइनल मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स ने 179 रन बनाकर जीत लिया, इस मुकाबले की उप विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद रही !
- दो बार की यात्रा कर चुके नासा के अन्तरिक्ष यात्री एलेन बीन का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया, ये वर्ष 1969 में “अपोलो 12” मिशन के सदस्य थे !
- पकिस्तान के अली जहाँगीर सिद्दकी को अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत पद पर नियुक्त किया गया !
- भारत की लम्बी दुरी की धाविका संजीवनी जाधव ने टी सी एस वर्ल्ड कप 10 किलो मिटर मैराथन में 33 मीटर 38 सेकेण्ड के रेस पूरा करके एक नया रिकार्ड बनाया !
- चीन की पुरुष टीम ने थॉमस कप बैटमिंनट ख़िताब पर अपना कब्ज़ा जमा लिया, यह कप चीन ने जापान को हराकर अपने नाम किया !
- रिजर्ब बैंक आँफ इंडिया ने आठ दशक में पहली बार मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के पद पर सुधा बालकृष्णन को नियुक्त प्रदान किया !
- अल्जीरिया फुटबाल महासंघ के अपने राष्ट्रीय कोच रबाह मादजेर को उनके पद से बाहर कर दिया गया !
- भारतीय मूल की वीणा सहजवाला को आस्ट्रेलिया में आस्ट्रेलियन एकेडमी आँफ सांइस फेलो के लिए चुना गया !
- कुम्मनम राजशेखरन ने मिजोरम के 18वें राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण किया,
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जकार्ता में 30 मई को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो से मिलकर ,15 अहम समझौतें पर सहमती प्रदान किया !
TO DOWNLOAD OF ALL ABOVE PDF: CLICK HERE
Shashank Shekhar Verma says
Nice app
Shashank Shekhar Verma says
Nice