साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
सितम्बर द्वितीय सप्ताह करेंट अफेयर्स 2018
Important For UPSC,MPPSC,BPSC,RJPSC,TET,UPPCS,UPTET,CTET,UGC NET Etc.
- सुप्रीम कोर्ट ने 6 सितम्बर को आईपीसी की 158 साल पुरानी धारा 377 को आंशिक रूप से निरस्त कर दिया इस कानून के तहत समलैंगिकता अब अपराध की श्रेणी में नहीं माना जाएगा !
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के पहले मोबिलिटी शिखर सम्मलेन का उद्घाटन किया, यह सम्मलेन नई दिल्ली में संपन्न हुआ !
- भारत एवं अमेरिका के बीच 6 सितम्बर को टू प्लस टू वार्ता सम्पन्न हुयी, इस वार्ता के साथ आतंकवाद पर नियत्रण एवं पाकिस्तान के तरफ से होने वाली विभिन्न कार्यवाइयों पर निर्णय लिया गया !
- आरिफ अलवी ने 9 सितम्बर को पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति के रूप में अपना पद्भार ग्रहण किया !
- जनरल पूर्ण चंद थापा ने 9 सितम्बर को नेपाल के नये सेना प्रमुख के रूप में अपना पद ग्रहण किया !
- अबखजिया के प्रधानमंत्री गेनेडी गगुलिया का एक कार हादसे में 8 सितम्बर को निधन हो गया !
- गुजरात ने ताप्ती और नर्मदा नदियों में प्रस्तावित जलमार्गों को, सरकारी कांडला पोर्ट ट्रस्ट विकसित करेगा !
- जापान की नाओमी ओसाका ने यू एस ओपन ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतकर इतिहास रच दिया, नाओमी ओसाका ने यह खिताब अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराकर अपने नाम किया !
- बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने काठमांडू एवं बोधगया के बीच “भारत – नेपाल मैत्री बस सेवा” का शुभारम्भ 11 सितम्बर 2018 को किया !
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने का विश्व रिकार्ड अपने नाम लिया, मिताली ने 118 मैचों में भारत की कप्तानी की है !
- पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह ने हॉकी से संन्यास लेने को घोषणा की !
- भारतीय निशानेबाज उदयवीर सिंह ने गुरूवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व निशानेबाजी चैपियनशीप में दो स्वर्ण पदक हासिल किया !
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितम्बर 2018 को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत किया !
- भारतीय तट रक्षक ने 14 सिंतबर को उन्नत ने विगेशन और संचार उपकरण से सुसज्जित स्वदेशी गश्ती जहाज “विजया” को अपनी सेवा में शामिल किया !
- देश के 16 वर्षीय शूटर विजयवीर सिध्दू ने अपने जुड़वाँ भाई उदयवीर के नक़्शे कदम पर चलते हुए विश्व निशानेबाजी चैपियनशिप में जूनियर पुरुष 25 मीटर स्टैडड पिस्टल स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किया !
- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 2022 तक राज्य में कुपोषण की दर को 11% तक कम करने का दावा किया !
- नवम्बर माह में झारखंड में खाघ प्रसंस्करण शिखर सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा, जिसका प्रमुख साझीदार चीन होगा !
- विद्युत् चक्रवर्ती द्वारा लिखित “संवैधानिक भारत एक आदर्श परियोजना” पुस्तक का विमोचन उपराष्ट्रपति एम नायडु ने 5 सितम्बर 2018 को किया !
- छठें जरा चिकित्सा आर्थोपेडिक सम्मलेन का आयोजन नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में संपन्न हुआ !
- नई दिल्ली में 7 से 9 सितम्बर के मध्य चौथे विश्व शिखर सम्मेलन (WOSA-2018)का आयोजन संपन्न हुआ !
- दक्षिण कोरिया में चल रहें विश्व शूटिग चैपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी अंकुर मित्तल ने पुरुषों के डबल ट्रेप इंवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया !
- संयुक्त राष्ट्र डाक प्रशासन ने प्रमुख भारतीय त्यौहार दिवाली पर एक विशेष डाक टिकट को जारी करने की घोषणा किया ! इस विशेष डाक टिकट को संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा 19 अक्टूबर को जारी किया जायेगा !
- गुजरात के वडोदरा में देश के पहले रेल विश्वविद्यालय में पठन-पाठन कार्य आरम्भ कर दिया गया !
- देश में HIV AIDS के रोकथाम और नियंत्रण कार्यान्वयन अधिनियम 2017 को 10 सितम्बर 2018 से प्रभावी रूप से लागू कर दिया गया !
- समीर वर्मा ने 9 सितम्बर को हुए हैदराबाद ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल का खिताब जीत लिया !
- चीन और पाकिस्तान के मध्य बन रहे आर्थिक गालियारा CPEC के द्वारा पाकिस्तान के ग्वादर व चीन के झिनजियांग को एक दुसरे से जोड़ा जायेगा !
- सरकार ने ई-कामर्स मुद्दों को देखने के लिये अपनी दूसरी मसौदा ई-कामर्स पालिसी के लिये सचिवों का एक पैनल स्थापित किया, जिसके अध्यक्ष के रूप में रमेश अभिषेक को नियुक्त किया गया !
- फ़्रांस एवं भारत ने मिलकर अपने ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन को कम करने के लिये “मोबीलाइज योर सिटी” (MYC) नामक समझौते पर हस्ताक्षर किया !
- गूगल ने वैजानिकों के लिये न्य खोज इंजन “डेटा सेट सर्च” लांच किया इन्हें उनके काम में आवश्यक डाटा ढूढने में मदद मिल सके !
- भारत ने 9 सालों के बाद अंतरराष्ट्रीय छात्र आकलन के कार्यक्रम में भाग लेने का फैसला लिया !
- अली बाबा के चेयरमैन जैक मा अगले वर्ष 2019 में अपने पद से इस्तीफा दे देंगे इनकी जगह पर नए चेयरमैन के रूप में डैनियल झांग पदभार ग्रहण करेगें !
- ऐश्वर्या राय को उत्कृष्टता के लिये मेरिल स्ट्रीप अवार्ड से सम्मानित किया गया !
- नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन टेनिस 2018 के पुरुष एकल का खिताब अपने नाम कर लिया !
- राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) ने कचरे के निपटारे की निगरानी के लिये तीन समितियों का गठन किया !
- अश्विनी कुल्लर को किर्गीज गणराज्य का राजदूत नियुक्त किया गया !
- हिमादास को असम का खेल राजदूत नियुक्त किया गया !
- भारत में बांग्लादेश के साथ मिलकर अखौरा-अगरतला रेल लिंक को आरम्भ किया !
- भारत एवं मंगोलोया के बीच संयुक्त सेना अभ्यास Nomadic Elephant 2018 शुरू हुआ
- ओमप्रकाश मिश्रा ने नेपाल के नए मुख्य न्यायाधीरा के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया !
- दिल्ली स्थित खिरकी मस्जिद के परिसर में भारतीय पुरातत्त सर्वेक्षण (ASI) ने 254 काँपर सिक्के एकत्र किये !
- महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और स्व्च्छता नामक आन्दोलन की शुरुआत किया !
Download pdf Click here