करंट अफेयर्स 2018
SEPTEMBER THIRD WEEK
- एम. विश्वेश्वरैया के जन्मदिन 15 सितंबर के अवसर पर इंजीनियर दिवस मनाया जाता है !
- 15 सितंबर को लोकत्रंत का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है !
- रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने 2018 के शांति संधि पर हस्ताक्षर के लिये जापान का सुझाव दिया, जिससे रूस एवं जापान के मध्य संधि पर हस्ताक्षर किये जा सके !
- स्मार्ट फोन से होने वाले संभावित खतरों के कार्य के लिये भारतीय अमेरिकी राजलक्ष्मी नंदकुमार को “young scholar” पुरस्कार के लिये चुना गया !
- झारखण्ड सरकार ने राज्य में आधिकारिक उपयोग के लिये इलेक्ट्रिक कारों को आरम्भ किया !
- 15 सितंबर को भारतीय तट रक्षक बल ने तीसरा अन्तर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस 2018 मनाया !
- इंग्लैण्ड के खिलाड़ी पॉल कॉलिंगवुड ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा किये !
- आइरोव टूना, जो कि भारत का पहला पानी के अंदर चलने वाला रोबोटिक ड्रोन है, इसे DRDO के नौसेना भौतिक और महासागरीय प्रयोगशाला को सौंपा गया !
- राजस्थान साहित्य अकादमी के द्वारा सवाई सिंह शेखावत को मीरा पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा !
- हैदराबाद के जीएमआर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अडडे ने लगातार दुसरी बार एयरपोर्ट काउंसिल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अडडे सेवा में विश्व नंबर 1 हवाई अड्डा का पुरस्कार प्राप्त किया !
- आन्ध्र प्रदेश सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी से निपटाने के लिये, युवा नेस्तम योजना के तहत एक वेबसाइट को लांच किया !
- आन्ध्र प्रदेश राज्य सरकार ने राज्य में जल की पर्याप्त मात्रा एवं शुध्द जल की पूर्ति के लिये, स्वच्छ धारा योजना की शुरुआत किया !
- विश्व धरोहर व्यंजन शिखर सम्मलेन का पहला संस्करण भारत मे आयोजित किया जायेगा !
- भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन ने ग्रेट ब्रिटेन के दो उपग्रह नोवासर और एस 1-4 (S1-4) को PSLV- C42 के माध्यम से सफलता पूर्वक लांच किया !
- जम्मू-कश्मीर राज्य ने “स्वच्छता सेवा” अभियान के शुभारम्भ पर राज्य को खुले में शौच मुक्त (ODF) घोषित किया !
- हैदराबाद शहर में देश का पहला डॉग पार्क स्थापित किया गया !
- ह्यूस्टन शहर में जयपुर साहित्य समारोह का सफल आयोजन किया गया !
- “काशी: काले मंदिर का रहस्य” के लेखक विनीत बाजपाई है !
- मालदीव ने दक्षिण एशियाई फ़ुटबाल संघ कप 2018 को जीत लिया !
- 52वें ISSF विश्व चैपियनशिप में भारत ने तीसरा स्थान हासिल किया !
- हिन्दी दिवस 14 सितंबर के अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार ने सम्मानित किया गया !
- मौजाज मौसा अब्दुल्लाह ने सुडान के नए प्रधानमंत्री के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया !
- जर्मनी में दुनिया की पहली हाइड्रोजन संचालित यात्री ट्रेन शुरू की गयी !
- भारत ने माल्टा के साथ मिलकर समुद्री सहयोग पर्यटन और प्रशिक्षण के क्षेत्र में तीन अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किया !
- उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य में डायल एफआईआर योजना को शुरू करने का प्रस्ताव दिया ! इसमें सबसे मुख्य बात यह होगी कि जिसमें प्रदेश के छोटे – बड़ें सभी अपराधियों का पूरा दस्तावेज सेव रखा जायेगा !
- चीन के हांग्जों शहर में 2022 के एशियाई पैरालम्पिक खेलों के चौथे संस्करण का आयोजन किया जायेगा !
- केंद्र ने देश के तीसरे सबसे बड़े बैंक को बनाने के लिये बैंक ऑफ़ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के विलय का प्रस्ताव रखा !
- आजादी के बाद देश की पहली महिला आईएएस अधिकारी अन्ना राजम मल्होत्रा का निधन हो गया !
- भारतीय स्टेट बैंक ने प्रशांत कुमार को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया !
- कैरोलिना मैरिन ने जापान ओपन 2018 का महिला एकल का खिताब जीत लिया !
- “गेम्स ऑफ़ थ्रोंस” को एम्मी पुरस्कार 2018 में बेस्ट ड्रामा का पुरस्कार दिया गया !
- पाकिस्तान की सीमा से देश की पहली “स्मार्ट बाड़” पायलट परियोजना को शुरू किया गया !
- उड़ीसा सरकार ने प्रदुषण की जाँच के लिये राज्य के सभी उद्योगों के लिये ‘स्टार-रेटिंग’ प्रणाली को लांच किया !
- उजबेकिस्तान में पहला अन्तर्राष्ट्रीय मकॉम (Maqom) संगीत उत्सव आयोजित किया गया !
- भारत बांग्लादेश मैत्री उत्पाद पाइवलाइन परियोजना को बंगाल के सिलीगुड़ी से बांग्लादेश के परबातीपुर को जोड़ा जायेगा, यह पाइपलाइन परियोजना 130 किमी० लम्बी है !
- भारत सरकार ने जर्मनी के साथ मिलकर कौशल विकास लो लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किया, इस समझौते के माध्यम से भारतीय योवओं को दोहरी व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण करने का अवसर प्राप्त होगा !
- इसरो ने त्रिपुरा में अपना पहला अन्तरिक्ष प्रौद्योगिकी ऊष्मायन केंद्र लांच किया !
- ट्रेक एशिया कप साइकलिंग टूनामेंट 2018 की मेजबानी का जिम्मा भारत को दिया गया !
- अनिंदो मजूमदार को केन्द्रीय सतकर्ता आयोग का सचिव नियुक्त किया गया !
- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने बीमा कंपनी बजाज एलियांज के साथ मिलकर बीमा उत्पादों की ब्रिक्री के लिये समझौते पर हस्ताक्षर किया !
- महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में साइबर विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्वाव दिया !
- उत्तराखंड की विधानसभा ने सर्वसम्मति से गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने का संकल्प लिया और इसके लिये केंद्र सरकार के पास अपना प्रस्ताव भेजा !
- नाइजीरिया ने देश में आये भारी बाढ़ से 100 लोगों की मृत्यु होने के बाद इसे “राष्ट्रीय आपदा” घोषित कर दिया !
- कर्णक सेकर ने देना बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया !
- भारत एवं नाइजर ने भारत सरकार की अनुदान सहायता के साथ महात्मा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय सम्मलेन केंद्र के कार्यान्वयन के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया !
Download pdf Click here