Weekly Current Affairs//Current Affairs June 2018//June First Week Current Affairs//Current Affairs 2018//Current Affairs
• प्रसिद्ध फिल्म निर्माता – निर्देशक मुक्ता वी श्री निवासन का 29 मई 2018 को चेन्नई में निधन हो गया !
• “मधुलाली” फिल्म के लिये इन्हें तमिल भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था !
• पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 मई को अपने सिंगापुर दौरे के दौरान सिंगापुर में तीन भारतीय मोबाईल भुगतान एप को लांच किया, ये भारतीय एप भीम,रुपे व एसबीआई है इसका मुख्य उद्देश्य देश के डिजिटल भुगतान को अंतराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर लाना है !
• आधुनिक दिशा – निर्देशन प्रणाली से लैस पिनाक रॉकेट के उन्नत संस्करण का उड़ीसा के चांदीपुर से सफल परिक्षण किया गया !
• गायक जुबिन गर्ग को पेटा इंडिया की तरफ से “हीरो टू एनिमल” अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा, जुबिन गर्ग को यह पुरस्कार असम में कामख्या मंदिर में पशु बलि को समाप्त करने की अपील पर दिया जायेगा !
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सिंगापुर यात्रा के दौरान पूर्व राजनयिक टॉमी कोह को उनका पद्मश्री सम्मान भेंट किया, यह भारत की ओर से भारत-आशियान साझेदारी के रजत जयंती के अवसर पर आशियान देशों के दस लोगों को यह सम्मान प्रदान किया गया !
• पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश नासिर-उल-मुल्क ने पाकिस्तान के सातवें कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया !
• अमेरिका में भारतीय मूल के कार्तिक नेमानी ने “स्क्राइप्स नेशनल स्पेलिंग बी” का ख़िताब जीत लिया !
• इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने लगातार 154 टेस्ट मैच खेलकर एक नया विश्व रिकार्ड बना दिया !
• भारत के पूर्व अंतराष्ट्रीय फुटबालर टिमोथी परेरा का 31 मई 2018 को निधन हो गया !
• इंडियन सुपर लीग फ्रेंचाइजी एफसी पुणे सिटी ने ब्राजील के मार्कोस को नये मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की !
• भारत के स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल-5 का सफल परिक्षण 3 जून को उड़ीसा के बालेश्वर में किया , इस का मिसाइल मारक क्षमता 5000 किमी तक है !
• नीति विश्लेषक और सामाजिक उद्धमी विजय महाजन को राजीव गाँधी फाउन्डेशन (RGF) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया !
• दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज केगिसो रबाडा को दक्षिण अफ्रीका का इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया !
• संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 5 जून को मनाये गये विश्व पर्यावरण दिवस का विषय “बीट प्लास्टिक पाल्यूशन” रखा गया !
• जार्डन के प्रधानमंत्री हानी-अल-मुल्की ने देश में महंगाई के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया !
• स्पेन के जार्ज लोरेंजो ने इटालियन मोटर जी पी ख़िताब को अपने शानदार ड्राइविंग के बदौलत जीत लिया !
• ग्वाटेमाला में फुगो ज्वालामुखी के भयानक रूप में फटने के कारण तकरीबन 80 लोगों की मौत हो गयी है !
• मलेशिया के 55 वर्षों के इतिहास में पहली बार गैर मुस्लिम को अटार्नी जनरल बनाया गया, गैर मुस्लिम भारतवंशी “टॉमी थामस” को उस पद पर नियुक्त किया गया !
• भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कीनिया के खिलाफ “इन्टरकांटिनेंटल कप में दो गोल करके शानदार जीत दिलायी, इन दो गोलों के साथ सुनील छेत्री ने अपना 100वां अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल मैच खेला !
• भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने मौद्रिक नीति में वृद्धि करते हुये, रेपो रेट को 0.25 फीसदी तक बढ़ाया !
• बीसीसीआई ने अपना सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रदर्शन पुरस्कार 2018 को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन को दिया गया !
• कार्नेलिक रिसविक को गो एयर का नया सीईओ बनाया गया !
• उत्तराखंड सरकार ने 31 जुलाई से राज्य में प्लास्टिक के उपयोग पर पुरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया !