Yearly Current Affair 2024 करंट अफेयर वार्षिकी Part 1
UPPCS, BIHAR PCS, UPPSC / Allahabad High Court RO ARO / UPSSSC VPO / PET 2024 / SSC / CGL / bank po / railway / Police Bharti and All Others Exams
1 October 2024
1 अक्तूबर 2024
Q).हाल ही में जारी क्यूएस ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2025 में कौन सा भारतीय संस्थान शीर्ष पर है-
आईआईएम बंगलुरू
विश्व में शीर्ष पर – स्टैनफोर्ड स्कूल आफ बिजनेस अमेरिका
एशिया में शीर्ष पर- नेशनल यूनिवर्सिटी आफ सिंगापुर
इंडिया- आईआईएम बंगलुरू- 48वां स्थान
Q).70th नेहरू ट्राफी बोट रेस का आयोजन कहां किया गया है-
-केरल
पुन्नमदा झील, शुरू- 1952
विजेता- करिचल चुन्दन
Q).हाल ही में इंडसईंड बैंक के एमडी सीईओ कौन बनें हैं-
-सुमंत कठपालिया
इंडसइंड बैंक की स्थापना- 1994, हेडक्वार्टर- मुम्बई
We Make You Feel Richer
Q).हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस कब मनाया गया
– 30 सितंबर को
इंटरनेशनल ट्रांसलेशन डे 30 सितंबर को सेंट जेरोम (बाईबल अनुवादक) की जयंती पर मनाया जात है.
Q).हाल ही में BCCI नें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमीं NCA का उद्घाटन कहां किया है
– बंगलुरू
NCA- National Cricket Academy
इसे BCCI CoE (Centre of Exelence) कहा जायेगा.
बंगूलरू में 40 एकड़ से ज्यादा जमीन पर फैले बीसीसीआई सेन्टर आफ एक्सिलेन्स में कुल तीन विश्व स्तरीय मैदान और 86 पिच है. जिनमें इनडोर व आउटडोर दोनों पिच शामिल है. इसमें अभ्यास के लिए 45 आउटडोर नेट पिच भी है.
Q).हाल ही में हेलेन नामक तूफान से कौन सा देश प्रभावित हुआ है.
– अमेरिका
हेलेन की शुरूवात अटलांटिक सागर से हुआ. अमेरिका में तूफान को हरिकेन कहते है. यह अमेरिका का सबसे पावरफुल तूफान था.
Q).हाल ही में 9वीं विश्व जूनियर वूशू चैम्पियनशिप कहां आयोजित की गयी है
– ब्रूनेई
22 से 30 सितंबर 2024
हर दो साल में होता है. पहली बार 2006, मलेशिया
भारत नें कुल 7 मेडल जीता (2 गोल्ड, एक सिल्वर, 4 ब्रोन्ज)
आर्यन विश्व जूनियर वूशू चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनें है.
इंटरनेशनल वूशु फेडरेशन की स्थापना- 1990
मेम्बर- 160 देश, प्रेसीडेन्ट- गावो जिडान, मु. स्वीजटजरलैन्ड
Q).हाल ही में आईफा अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किसे मिला है
– एनिमल मूवी
IIFA Awards 2024- 24th Edition held- Abu Dhabi UAE
Best Film- Animal (Directed- Sandeep Reddy Vonga)
Best Actor- Shahrukh Khan in Jawan
Best Actress- Rani Mukharji for Mrs Chatterjee in Norway
Best Director- Vidhu Vinod Chopra for 12th Fail
Special Awards-
Outstanding achievement in Indian Cinema- Chiranjeevi
Outstanding contribution to indian cinema- priyadarshan
Women of the year in indian cinema- Samantha Ruth Prabhu
Golden legacy award- Nandamuri balakrishna
Q).हाल ही में काजिन्द 2024 संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन कहां किया गया
– उत्तराखंड
KAZIND- 2024
भारत और कजाकिस्तान के बीच
8वां संस्करण- 2024- उत्तराखंड में
पहली बार 2016 में , अंतिम 7वां अभ्यास ओटार कजाकिस्तान में किया गया था.
Q).हाल ही में 54वें दादा साहेब फाल्के लाईफटाईम अचीवमेन्ट पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है
– मिथुन चक्रवर्ती
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव नें घोषणा की है कि 2022 के लिए 54वें दादा साहेब फाल्के लाईफटाईम अचीवमेन्ट अवार्ड से अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को नवाजा जायेगा.
पुरस्कार राशि- 10 लाख रूपये
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की स्थापना केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा धुंड़ीराज गोविन्द फाल्के के सम्मान में की गयी थी, जिन्हें दादा साहेब फाल्के नाम से जाना जाता था.
1913 में भारत की पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र को बनाया था-
पहल दादा साहब फाल्के अवार्ड – देविका रानीं 1969
2020- 52वां दादा साहेब फाल्के लाईफटाईम अचीवमेन्ट अवार्ड – आशा पारेख
2021-53वां दादा साहेब फाल्के लाईफटाईम अचीवमेन्ट अवार्ड- वहीदा रहमान
2022- 54वां दादा साहेब फाल्के लाईफटाईम अचीवमेन्ट अवार्ड- मिथुन चक्रवर्ती
Click Here for Download Complete October Month Current Affair – Click Here Now
Next part of This Series- Click Here
Previous Part- Click Here
Leave a Reply