Site icon StudywithGyanPrakash

Yearly Current Affair 2024 करंट अफेयर वार्षिकी Part 3 October 2024 Monthly Current Affairs

Yearly Current Affair 2024 करंट अफेयर वार्षिकी Part 3 October 2024 Monthly Current Affairs

3 अक्तूबर 2024

Q).अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस

– 2 अक्तूबर 2024

 

Q).हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 594 पारियो में सबसे तेज 27000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी कौन बने है

– विराट कोहली

विराट नें 594 पारियों में यह रिकार्ड बनाया और सचिन तेन्दुलकर का रिकार्ड तोड़ा है.

 

Q).हाल ही में 2024 हुरून इंडिया अंडर 35 की सूची में शीर्ष स्थान किसे मिला है

– अंकुश सचदेवा

अंकुश सचदेवा शेयर चैट के सह संस्थापक और सीईओ है.

सबसे युवा महिला शीर्ष उद्यमी- ईशा अंबानीं

 

Q).हाल ही में भारत में क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्रूज भारत मिशन कहां से शुरू किया गया

– मुम्बई

क्रूज जहाज का नाम- एम्प्रेस

1 अक्तूबर 2024 से शुरू हुआ है. जो 31 मार्च 2029 तक तीन चरणो में लागू होगा.

 

Q).हाल ही मं मां दुर्गा अभियान कहां शुरू किया गया है

– महाराष्ट्र

 

Q).नाटो वर्ष 2025 में अपना उत्तरी भूमिं कमान कहां स्थापित करेगा

– फिनलैन्ड

 

Q).हाल  ही मं अपना अंतिम कोयला बिजली संयंत्र बंद करने वाला G7 देश कौन बना है

–  इंग्लैन्ड

G7- सात देश (जर्मनी, फ्रांस जापान , यूएसए, इटली, कनाडा, ईंग्लैंड)

 

Q).कौन सा देश 2025 में पहले खो खो विश्व कप की मेजबानी करेगा

– भारत

खो खो टीम में हर टीम में 9 प्लेयर होते है.

 

Q).हालही में लांच ब्रायन लारा की आत्मकथा का नाम

– लारा

वेस्टइंडीज क्रिकेटर ब्रेन लारा नें अपनी आटोबायग्राफी को लांच किया है जिसका नाम है लारा द इंग्लैन्ड क्रानिकल्स

लारा नें इस आत्म कथा को फिल वाकर के साथ मिलकर लिखा है.

Q).हाल ही में चर्चा में रहे स्वच्छ भारत अभियान की शुरूवात कब हुई

– 2 अक्तूबर 2014

2 अक्तूबर 2024 को इस योजना को दस वर्ष पूरे हुए है.

 

Click Here for Download Complete October Month Current Affair – Click Here Now

Next part of This Series- Click Here

Previous Part- Click Here

Exit mobile version