Yearly Current Affair 2024 करंट अफेयर वार्षिकी Part 4 October 2024 Monthly Current Affairs
4अक्टूबर 2024
Q).हाल ही में पीएम मोदी नें किस राज्य में 4 बायो गैस यूनिट का अनवारण किया है
– असम
पीएम मोदी नें स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के हिस्से के रूप में असम में चार कम्प्रैस्ड बायो गैस संयंत्रों के निर्माण का उद्घाटन किया है.
इस प्रोजेक्ट में गुवाहाटी, जोरहाट, शिवसागर, और तिनसुकिया शामिल है.
आयल इंडिया लिमिटेड, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से 2024-25 तक कुल 25 कम्प्रैस्ड बायो गैस संयंत्र स्थापित करनें की योजना बना रहा है.
Q).हाल ही मं भारतीय समाचार पत्र सोसायटी के नये अध्यक्ष कौन बनें हैं
– एम वी श्रेयम्स कुमार
Q).हालही में नीति आयोग द्वारा महिला उद्यमिता चैप्टर पाने वाला पहला राज्य कौन बना है
– तेलंगाना
उद्देश्य- विभिन्न क्षेत्रो में महिला उद्यमियों को बढ़ावा देना.
Q).हाल ही में वर्ल्ड ग्रीन इकोनामी फार्म 2024 का आयोजन कहां किया गया है
– दुबई
World Green Economy Forum 2024-10th Edition
आयोजन- दुबई, उद्घाटन- शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम
थीम- ग्लोबल एक्शन को सशक्त बनाना, अवसरों को खोलना और प्रगति को आगे बढ़ाना
Q).हाल ही में किस स्थान पर आयुष मेडिकल वैल्यू ट्रैवल समिट 2024 का आयोजन किया गया
– मुम्बई
थीम- Global Synergy in Ayush: Transformation Health and Wellness through Medical Value Travel.
Q).हाल ही में किस मंत्रालय नें PM E Drive Scheme की शुरूवात की है
– भारी उद्योग मंत्रालय
1 अक्तूबर 2024 को मिनिस्ट्री आफ हैवी इंडस्ट्रीज में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री ई ड्राइव योजना शुरू की गयी है.
उद्देश्य- इलेक्ट्रिक वेहिकल को बढ़ावा देना.
मंत्री- एच डी कुमारास्वामी
Q).हाल ही में पीएम मोदी नें धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान कहां से शुरू किया गया
– हजारी बाग झारखंड
यह अभियान 30 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशो के 549 जिलो और 2740 ब्लाकों के लगभग 63000 गांवों को कवर करेगा.
कुल परिव्यय- 79150 करोड़ रूपये
Q).हाल ही में मैक्सिकों की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में किसनें शपथ लिया है
– क्लाउडिया शियेनबाम
Q).हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा कला के क्षत्रेत्र में स्वर्गीय वासुदेव गायतोंडे लाईफटाईम अचीवमेन्ट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है
– लक्ष्मण श्रेष्ठ
लक्ष्मण श्रेष्ठ एक भारतीय पेन्टर है जिनका जन्म नेपाल में हुआ था.
Q).हाल ही में यूएस के नेतृत्व वाले खनिज सुरक्षा वित्त नेटवर्क में कौन सा देश शामिल हो गया है
– भारत
Minerals Security Finance Network अमेरिका के नेतृत्व वाला नेटवर्क है.
2 अक्तूबर 2024 को इस योजना को दस वर्ष पूरे हुए है.
Click Here for Download Complete October Month Current Affair – Click Here Now
Leave a Reply