Site icon StudywithGyanPrakash

Yearly Current Affairs 2019-20

Yearly Current Affair 2019-20

एक साल का करंट अफेयर्स
यूपी पीसीएस, बिहार पीसीएस, यूपी एसआई, NTPC All Exams
By- Study with Gyan Prakash


1. भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में मित्र शक्ति युद्धाभ्यास कहां पर सम्पन्न हुआ?
a) पुणे
b) मेघालय
c) झांसी
d) विशाखापतनम

पुणे के औंध मिलिट्री स्टेशन मे

2. भारत के नये CGA (Controller General of Accounts) कौन बनें हैं?
a) रजनीं कोठारी
b) निशा राय
c) सोमा राय बर्मन
d) जे पी एस चावला

उत्तर- सोमा राय बर्मन नें जे पी एस चावला का स्थान लिया है।

3. NASA के किस स्पेशक्राफ्ट नें विक्रम लैंडर को खोज निकाला था?
a) LRO SPACE CRAFT
b) JTD SPACE CRAFT
c) NASA SPECIAL MOON
d) OTHERS

Answer- A (Lunar Reconnaissance Orbiter)

4. National Pollution Control Day कब मनाया जाता है
a) 2 December
b) 3 December
c) 1 January
d) 9 January

Answer- 2 December
The Bhopal disaster, also referred to as the Bhopal gas tragedy, was a gas leak incident on the night of 2–3 December 1984 at the Union Carbide India Limited (UCIL) pesticide plant in Bhopal, Madhya Pradesh, India.

5. Kmmuri नामक चक्रवात किस देश में आया था
a) वियेतनाम
b) फिलीपीन्स
c) श्रीलंका
d) म्यामांर

उत्तर- फिलीपीन्स

6. FSSAI किस मंत्रालय के अधीन काम करता है?
a) शिक्षा मंत्रालय
b) स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय
c) जल शक्ति मंत्रालय
d) वन और पर्यावरण मंत्रालय

उत्तर- स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय

7. Cadaveric Organ Donation में पिछले 5 साल से पहले स्थान पर कौन सा राज्य है
e) उत्तर प्रदेश
f) केरल
g) तमिलनाडु
h) आन्ध्र प्रदेश

उत्तर- तमिलनाडु

8. साल के शुरूआत मे किस देश नें फेसबुक पर यूजर के डाटा का दुरूपयोग करनें के लिए 1.6 मिलियन डालर का जुर्माना लगाया था
a) अमेरिका
b) फ्रांस
c) स्पेन
d) ब्राजील

उत्तर- ब्राजील। मुद्रा- रियाल। राजधानीं-ब्राजिलिया। राष्ट्रपति जायेर बोल्सेनारो 26 जनवरी 2020 को भारत के मुख्य अतिथि रहे।

 

9. सतत विकास लक्ष्य सूचकांक 2019-20 में किस राज्य नें शीर्ष स्थान हासिल किया है
a) हिमांचल प्रदेश
b) केरल
c) आन्ध्र प्रदेश
d) तेलंगाना

उत्तर- केरल। सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करनें में दूसरा स्थान हिमांचल प्रदेश व तीसरा स्थान रहा आन्ध्र प्रदेश का। सतत विकास लक्ष्य की संख्या- 17

सुशासन सूचकांक- तमिलनाडु
भारत का पहला हाथी पुनर्वास केंद्र कहां खुला है- कोटूर (केरल में)
भारत का पहला अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी पार्क- केरल के तिरूवन्नतपुरम में खुला है।

भारत का पहला इंटरनेशनल वोमेन्स ट्रेड सेन्टर- कोझिकोड केरल में खुला है।
कैंसर केयर पर मालदीव के साथ केरल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।
मरयूर गुड़- केरल

 

10. धनु जात्रा नामक त्योहार कहां पर मनाया जाता है
a) कर्नाटक
b) उड़ीसा
c) उत्तर प्रदेश
d) पंजाब

 

उत्तर- उड़ीसा । इसमें कंस की जीवनीं प्रस्तुत की जाती है। यह महोत्सव 11 दिन होता है।
बाली जात्रा- उड़ीसा

11. अभिनन्दन नामक योजना किस प्रदेश की योजना है
a) उत्तर प्रदेश
b) असम
c) ओडिशा
d) मेघालय

उत्तर- अभिनन्दन- असम सरकार।
इसमे एजुकेशन लोन पर छूट मिलती है।

12. दामिनीं नामक महिला हेल्पलाइन किस प्रदेश में शुरू की गयी
a) मध्य प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) पंजाब
d) हरियाणा

उत्तर- उत्तर प्रदेश। नं- 81142-77777
उप्र में किन्नरों के लिए पहला विवि खोला जा रहा है- कुशी नगर में
वल्चर कंजरवेशन सेंटर – महाराजगंज

13. विदेश मंत्रालय नें हिन्द महासागर क्षेत्र प्रभाग में किस देश को शामिल किया है
a) मेडागास्कर
b) मोजाम्बिक
c) कोमोरोस
d) A and B
e) A and C
f) A, B and C

Answer- A &C

14. Human Rights Day मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है
a) 1 दिसंबर
b) 8 दिसंबर
c) 10 दिसंबर
d) 11 दिसंबर

उत्तर- 10 दिसंबर

 

15. मानव विकास सूचकांक 2019 में प्रथम देश कौन सा है
a) नार्वे
b) फिनलैंड
c) डेनमार्क
d) भारत

Human Development Index 2019- Top – Norway
India- 129
By- UNDP

 

16. हिन्दी साहित्य में उत्कृष्टता के लिए गंगाधर राष्ट्रीय पुरस्कार 2019 दिया गया है
a) विश्वनाथ प्रताप तिवारी
b) अनुपम खेर
c) नामवर सिंह
d) अन्य

उत्तर- विश्वनाथ प्रताप तिवारी

 

17. आमिर खान नें मिशन शक्ति स्पोर्ट्स इनिशियटिव किस राज्य में लांच किया
a) उत्तर प्रदेश
b) महाराष्ट्र
c) उत्तर प्रदेश
d) मध्य प्रदेश

उत्तर- महाराष्ट्र

 

18. कौन सा राज्य यमुना नदी के पानीं को बेचनें की योजना बना रहा है
a) हिमांचल प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) मध्य प्रदेश
d) अन्य

 

उत्तर- हिमांचल प्रदेश

 

19. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नें इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स पर 2024-25 तक कितनें लाख करोड़ रूपये से अधिक के निवेश की योजना की रूपरेखा तैयार की है
a) रू. 50 लाख करोड़
b) रू.75 लाख करोड़
c) रू.102 लाख करोड़
d) 97 लाक करोड

 

उत्तर- रू. 102 लाख करोड़
2025 तक कुल 102 लाख करोड़ खर्च किये जायेंगे जिसके लिए वित्त मंत्री ने एक फार्मूला दिया है
39:39:22
39,39 % केन्द्र व राज्य सरकार तथा 22 %प्राइवेट कंपनियों से

20. ICC 5 दिवसीय टेस्ट मैच को खत्म करने की योजना बना रहा है
a) 2022 से
b) 2023 से
c) 2024 से
d) 2025 से

उत्तर- 2025 से
आईसीसी का मुख्यालय- दुबई। President- Mustafa Kamal
Chairman- Shashank Manohar. CEO- Manu Shahni

21. इन किताबों के लेखक कौन हैं
a) Raavan: Enemy of Aryavarta
b) Gun Island
c) The fate of Butterflies
d) The Forest of Enchantments

Answer- रावन: आर्यवर्त का दुश्मन- अमीश त्रिपाठी
गन आईलैंड- अमितव घोष
फेट आफ बटरफ्लाईज- नयनतारा सहगल
द फारेस्ट आफ एनचैन्टमेन्ट्स- चित्रा बनर्जी

 

22. भारत का शहर जिसनें Online ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन (Online Waste exchange for Municipal Solid waste) के लिए पोर्टल बनाया है
a) कोलकाता
b) चेन्नई
c) अहमदाबाद
d) त्रिचुर

उत्तर- चेन्नई

23. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (National Energy Conservation Day) कब मनाया जाता है?
a) 1 दिसंबर
b) 8 दिसंबर
c) 14 दिसंबर
d) 25 दिसंबर

उत्तर- 14 दिसंबर

24. परिवार, तलवार और सिद्दी जातियों को सिड्यूल ट्राइब्स ST किस प्रदेश नें घोषित किया है
a) उत्तर प्रदेश
b) झारखंड
c) राजस्थान
d) कर्नाटक

उत्तर- कर्नाटक

 

25. फोर्ब्स पत्रिका द्वारा घोषित विश्व की सबसे ताकतवर महिलाओं में भारत की सबसे ताकतवर महिला कौन हैं
a) रोशनीं मदार
b) निर्मला सीतारमण
c) इंदिरा नूयी
d) अन्य

उत्तर- निर्मला सीतारमण भारत की सबसे ताकतवर महिला। विश्व मे इनका क्रमांक- 34
दुनियां की सबसे ताकतवर महिलाओं में प्रथम- एंजेला मर्केल

26. NADA (National Anti Doping Agency) नें अपना ब्रांड अम्बेस्डर किसको बनाया है
a) सनी देओल
b) अक्षय कुमार
c) आमिर खान
d) सुनील शेट्टी

 

उत्तर- सुनील शेट्टी

 

27. Climate Change Performance Index में भारत किस स्थान पर है
a) 4
b) 5
c) 7
d) 9

उत्तर- भारत – 9वां
मुख्य बिंदु:
कोई भी देश सूचकांक में समग्र रूप से सभी सूचकांक श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं कर पाया है। इसलिये एक बार फिर पहले तीन स्थान रिक्त रहे।
इस सूचकांक को मैड्रिड में आयोजित COP-25 के आयोजन के दौरान जारी किया गया।
जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2020 में स्वीडन ने 75.77 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया है। वहीं इस सूचकांक में अमेरिका 18.60 अंक प्राप्त कर अंतिम स्थान पर है।
जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2020:
(Climate Change Performance Index-2020)
जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक को जर्मनवॉच (Germanwatch), न्यूक्लाइमेट इंस्टीट्यूट( New Climate Institute) और क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क (Climate Action Network) द्वारा वार्षिक रूप से प्रकाशित किया जाता है।

28. हार्बर एयरलाइन्स नें विश्व का पहला बिजली से चलनें वाला हवाई जहाज (Electric Flight) को किस शहर से उड़ाया?
a) रोम
b) लंदन
c) न्यूजर्सी
d) वैंकूवर

उत्तर- वैंकूवर कनाडा

29. सन क्रीम के इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध लगानें वाला दुनियां का पहला देश कौन सा है
a) पपुआ न्यूगिनीं
b) आस्ट्रेलिया
c) भारत
d) पलाऊ

पलाऊ
आधिकारिक नाम पलाउ गणराज्य प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीपीय देश है। यह फिलीपींस के दक्षिण पूर्व और पापुआ न्यू गिनी के उत्तर में स्थित है।
जनसंख्या- 20000 (2018)
राष्ट्रपति- टॉमी रेमेंगेसाउ

30. इसरो द्वारा किस राज्य में छोटे उपग्रहों के लिए दूसरा उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र बनाया जायेगा
a) आन्ध्र प्रदेश
b) कर्नाटक
c) तमिलनाडू
d) ओडिशा

उत्तर- तूतीकोरन
थुड्डीकोडी (तमिलनाडु)
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में तमिलनाडु नम्बर वन है। सुशासन सूचकांक में भी तमिलनाडु प्रथम है।

31. पहली बार खेलो इंडिया गेम्स में कौन से दो खेल शामिल किये गये
a) लान बाल और साइक्लिंग
b) नेटबाल और क्रिकेट
c) जूडो और कराटे
d) अन्य

उत्तर- लान बाल और साइक्लिंग
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का तीसरा आयोजन- गुवाहाटी में हुआ।सबसे अधिक ट्राफी महाराष्ट्र नें जीता।
ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रथम ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020’ का आयोजन किया गया। इन खेलों का आयोजन भुबनेश्वर में 21 फरवरी से 1 मार्च, 2020 के बीच किया गया।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स पहला संस्करण 31 जनवरी 2018 में नयी दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम में किया गया था और दूसरा पुणे,महाराष्ट्र में 9 जनवरी से 20 जनवरी 2019 तक आयोजित किया गया तथा तीसरा खेलो इंडिया यूथ गेम 18 जनवरी से 30 जनवरी 2020 तक गुवाहाटी में आयोजित किया जायेगा

32. विजिट नेपाल ईयर 2020 का शुभंकर क्या है
a) भिन भिन
b) येती
c) काका
d) रूबीगुला

यति या हिममानव

33. किस राज्य की सोहराई और कोहबर कला को जीआई टैग दिया गया है
a) बिहार
b) छत्तीसगढ़
c) झारखंड
d) राजस्थान

उत्तर- झारखंड

34. यूएनईपी के Emission Gap Report के अनुसार, इस सदी के अंत तक (2100 तक) पृथ्वी का तापमान कितना बढ़ जायेगा
a) 1 डिग्री सेल्सियस
b) 2 डिग्री सेल्सियस
c) 3 डिग्री सेल्सियस
d) 3.2 डिग्री सेल्सियस

 

उत्तर- UNEP HQ- Nairobi Kenya
3.2 डिग्री सेल्सियस से बढ़ जायेगा।

 

35. मध्य भारत (Central India) का पहला मेगा फूड पार्क कहां पर बना है
a) उत्तर प्रदेश
b) उत्तराखंड
c) हरियाणा
d) झारखंड

उत्तर- अवंति देवास मप्र

 

 

36. सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल 2019 (नागरिकता संशोधन विधेयक) यह कितनें राज्यों के जनजातीय इलाकों पर लागू नही होगा
a) असम
b) मेघालय
c) त्रिपुरा
d) मिजोरम
e) उपरोक्त सभी

 

उत्तर- असम, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम के ट्राइबल एरिया मे यह लागू नही होता।

 

37. MED- Mediterranean Dialogues का पाचवां संस्करण किस राज्य या शहर में हुआ
a) जापान
b) रूस
c) ब्राजील
d) द.अफ्रीका

 

उत्तर- रोम (इटली)

 

 

38. ग्लोबल माइग्रेशन रिपोर्ट 2020 कौन सी संस्था जारी करती है
a) विश्व बैंक
b) एडीबी
c) ईयू
d) आईओएम

 

उत्तर- IOM International Organization of Migration जेनेवा (स्विटजरलैंड)

 

39. Iron Union 2 नामक युद्धाभ्यास अमेरिका किस देश के साथ करता है
a) इजराइल
b) रूस
c) ब्रिटेन
d) यूएई

 

उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात के साथ

 

 

40. दिसंबर 2019 में पहली बार राज्यसभा में किस भाषा का प्रयोग किया गया?
a) संथाली
b) गुजराती
c) कोंकड़ी
d) मराठी

 

उत्तर- संथाली
बीजेडी सदस्य सरोजिनी हेम्ब्रम ने शून्यकाल के दौरान लोक महत्व से जुड़ा अपना मुद्दा संथाली भाषा में उठाया

Click here to Download

Download PDF – Indian Constitution and Polity

UPPCS 2019 MAINS – HINDI

UPPCS 2019 MAINS- ESSAY

UPPCS 2019 MAINS- GS PAPER 1

UPPCS 2019 MAINS- GS PAPER 2

UPPCS 2019 MAINS- GS PAPER 3

UPPCS 2019 MAINS- GS PAPER 4

UPTGT All Syllabus – Click Here to Download

Exit mobile version