मैंगनीज (Manganese)
मैगनीज अयस्क एक महत्वपूर्ण संघटन है ! यह लोहा – इस्पात के निर्माण में कच्चे माल के रूप में फैरो मैगनीज मिश्रित धातु बनाने में काम में लिया जाता है ! मैगनीज धातु प्राय: काले रंग की प्राकृतिक अयस्क के रूप में पायी जाती है ! कभी – कभी यह लौह- अयस्क के साथ मिश्रित अवस्था में पायी जाती है ! इसके अतिरिक्त पाँलिश चढ़ाने, ईट बनाने तथा रसायन उद्योग में भी काम में लिया जाता है !
उत्पादन देश
(1) रूस एवं स्वतंत्र राज्यों का राष्ट्रकुल विश्व में मैगनीज उत्पादित करने वाला प्रमुख देश युक्रेन है ! युक्रेन में निकोपोल,
जार्जिया में चिआतुरा तथा रूस में मैगनीज यूराल और साइबेरिया से भी प्राप्त होता है यूराल के मुख्य उत्पादन क्षेत्र केमास्क, मरस्याती और बशिकर खानें हैं
(2) भारत – आन्ध प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा और झारखण्ड में मैगनीज की खानें हैं !
(3) अफ्रीका – दक्षिणी अफ्रीका में गेबोन, घाना और झारखण्ड में मैगनीज की खानें हैं !
(4) ब्राजील – मीनास जिरास में मैगनीज की खानें हैं !
(5) आस्ट्रेलिया व चीन में भी मैगनीज का उत्पादन बढ़ता जा रहा हैं !