Site icon StudywithGyanPrakash

वन लाइनर करंट अफेयर्स 9 जून 2021

वन लाइनर करंट अफेयर्स 9 जून 2021

♦विश्व महासागर दिवस ( World Ocean Day) हाल ही में कब मनाया गया- 8 जून। थीम 2021-‘The Ocean: Life and Livelihoods’
♦उपभोक्ता विश्वास सूचकांक (Consumer Confidence Index), जो हाल ही में रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है, किस संगठन द्वारा जारी किया जाता है?- रिजर्व बैंक आफ इंडिया के द्वारा
♦CBSE ने किस कंपनी के सहयोग से छात्रों के लिए कोडिंग/प्रोग्रामिंग को एक विषय के रूप में पेश किया है?- माइक्रोसाफ्ट
♦ लिनेटहोम (Lynetteholm), एक प्रस्तावित कृत्रिम द्वीप, का निर्माण किस देश में किया जायेगा?- डेनमार्क
♦सितंबर 2021 में शुरू हो रहे संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र की अध्यक्षता किस देश के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद करेंगे- मालदीव
♦हाल ही में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया गया है- 7 जून। थीम 2021- “Safe food today for a healthy tomorrow“
♦हाल ही में विश्व कीट जागरूकता दिवस कब मनाया गया- 6 जून
♦अजरबैजान ग्रान्ड प्रिक्स 2021 का खिताब किसनें जीता है- सर्जियो पेरेज(रेड बुल)
♦किस राज्य सरकार नें नालेज इकोनामी मिशन को लांच किया है- केरल
♦हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें पुणे में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किस प्रोजेक्ट को शुरू किया- ई100
♦‘जहां वोट वहां वैक्सीनेशन’ अभियान किस राज्य में शुरू किया गया है- दिल्ली
♦तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नये राष्ट्रीय महासचिव कौन बनें हैं- अभिषेक बनर्जी
♦मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना को किस राज्य सरकार नें शुरू किया है- राजस्थान
♦नेचर टीटीएल फोटोग्राफर आफ द ईयर 2021 अवार्ड से किसे नवाजा गया- थामस विजयन

8 जून का करंट अफेयर्स यहां क्लिक करके पढ़ें

Exit mobile version