Site icon StudywithGyanPrakash

One Liner Current affairs 8 June 2021

One Liner Current affairs 8 June 2021

♦हाल ही में कोविड-19 से लड़ाई में युवाओं को शामिल करने के उद्देश्य से किस संगठन ने यंग वॉरियर मूवमेंट की शुरुआत की- यूनिसेफ
♦हाल ही में 24वां बिम्सटेक दिवस कब मनाया गया- 6 जून। बिम्सटेक में सात देश हैं- बांग्लादेश, भूटान, इंडिया, नेपाल, म्यामांर, थाईलैंड, श्रीलंका
भारत की पर्यावरण स्थिति रिपोर्ट 2021 (State of India’s Environment Report 2021) के अनुसार, 17 सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) पर 2020 की रैंकिंग की तुलना में भारत की रैंक 2021 में क्या है- 117
फेन्ग्युन 4बी नामक उपग्रह को हाल ही में किस देश नें लांच किया है- चीन का वेदर सेटेलाइट
♦किस देश नें स्वच्छ ऊर्जा नवाचार को बढ़ावा देनें के लिए एक वैश्विक पहल ‘मिशन इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज’ को लांच किया है- भारत
अन्तर्राष्ट्रीय हाकी महासंघ विश्व रैंकिंग 2021 में किस देश की पुरूष हाकी टीम शीर्ष पर रही- बेल्जियम, महिला टीम में नीदर लैंड प्रथम
भारतीय पुरूष हाकी टीम- चौथे स्थान पर। भारतीय महिला हाकी टीम- 9वे स्थान पर है।

Click Here to Read -7 June One Liner Current affairs

करंट अफेयर्स -6 जून के लिए क्लिक करें

करंट अफेयर्स- 5 जून के लिए क्लिक करें

 

Exit mobile version