Site icon StudywithGyanPrakash

One Liner Current Affairs 6 June 2021

One Liner Current Affairs 6 June 2021

 

♦ 4 जून, 2021को किसे वर्ष 2021 के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल बुकर प्राइज से सम्मानित किया गया?- डेविड डिओप ( पुस्तक- एट नाइट आल ब्लड इज ब्लैक)


♦विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम क्या है?- इको रेस्टोरेशन

This year, the theme of World Environment Day is “Reimagine. Recreate. Restore.”. The global host for the day in 2021 to highlight the importance of ecosystem restoration is Pakistan.

मई 2021 माह के सम्पूर्ण करंट अफेयर्स की पीडीएफ यहां से प्राप्त करें- क्लिक करें

♦हाल ही में दिवंगत किस राष्ट्र के राष्ट्रपति अनिरूद्ध जगनाथ के सम्मान में भारत मे एक दिन का राष्ट्रीय शोक रखा गया- मारीशस
♦हाल ही में ब्रिटेन ने फाइजर और बायोएनटेक से विकसित कोविड 19 वैक्सीन को किस वर्ष तक के बच्चों पर इस्तेमाल की अनुमति दी- 12 से 15 वर्ष
♦हाल ही में कोरोना के कारण सिंगापुर ग्रां प्रिक्स को रद्द कर दिया गया है।
♦हाल ही में उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है- जस्टिस बी के नारायण
♦हाल ही में सम्पन्न मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो रेट कितनें प्रतिशत पर बरकरार रखा है- 4 प्रतिशत, RRR-3.35 %. Bank Rate- 4.25%


♦बागवानीं क्ल्स्टर विकास कार्यक्रम CDP का हाल ही में वर्चुअल उद्घाटन किसनें किया- नरेन्द्र सिंह तोमर
♦हाल ही में (International Day of Innocent Children Victims of Aggression) कब मनाया गया- 4 जून ( संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषितः
♦हाल ही में न्युजीलैंड के किस बल्लेबाज नें लार्ड्स में अपनें पदार्पण टेस्ट मैच में सर्वार्धिक स्कोर बना कर पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली का 25 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा है- डेवोन कानवे


♦भारतीय नौसेना के किस हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण पोत को हाल ही में सेवामुक्त किया गया- आईएनएस संध्यक
♦पश्चिम बंगाल के नये मुख्य सचिव कौन बनें है- हरेकृष्ण द्विवेदी
♦UN Decade on Eco system restoration 2021-2030 नामक रिपोर्ट को किसनें जारी किया है- UNEP & FAO के द्वारा
♦हाल ही मे कोरोना मुक्त गांव प्रतियोगिता कहां पर शुरू हुई है- महाराष्ट्र
♦तीन ट्रिलियन रूपये का बाजार पूंजीकरण हासिल करनें वाली तीसरी भारतीय आईटी कंपनीं कौन सी बनी है- विप्रो ( सीईओ- रिशद प्रेमजी, बंगलौरः

 

करंट अफेयर्स- 5 जून के लिए क्लिक करें

करंट अफेयर्स – 4 जून के लिए क्लिक करें

Click Here to Read Current Affairs 3 June 2021

2 जून के करंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

1 जून के वन लाइनर करंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

Click To Read One Liner Current Affairs 31 May 2021

Click to Read- One liner Current Affairs 30 May

Monthly Current Affairs Notes ( PDF) Just Rs. 20

खरीदनें के लिए यहां पर क्लिक करें

Click to Read- One Liner Current Affairs 29 May

Click to Read- One Liner Current Affairs 28 May 2021

Click to Read- One Liner Current Affairs 27 May

 

Exit mobile version