Site icon StudywithGyanPrakash

One liner Current Affairs 4 June 2021

One liner Current Affairs 4 June 2021

♦हाल ही में नीति आयोग नें SDG INDIA Index 2020-21 को जारी किया है, जिसमें प्रथम स्थान किस राज्य को मिला है- केरल
♦किस राज्य नें मोबाइल टीकाकरण केन्द्र की शुरूआत की है- पश्चिम बंगाल
♦हाल ही में किस भारतीय शिक्षक को विश्व बैंक के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है- रंजीत सिंह डिशाले


♦एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 में किस भारतीय पुरूष मुक्केबाज को स्वर्ण पदक मिला है- संजीत कुमार


♦देश मे बूढ़ी होती जनसंख्या को देखते हुए हाल ही मे किस देश नें तीन बच्चों की नीति अपनायी है- चीन
♦हाल ही में फार्म ईजी नें किस आनलाईन दवा कंपनी का अधिग्रहण किया है- मेडलाइफ
♦ (International Business Book of the Year Award 2021) से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है- नीतिन मुकेश व जैरी विंड दोनों को
नई नियुक्तियां
प्रश्न- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नये अध्यक्ष कौन बनें है
उत्तर- अरूण कुमार मिश्रा

प्रश्न- इंडियन ब्राडकास्टिंग फाउन्डेशन नें डिजिटल मिडिया कंटेट रेगुलेटरी काउन्सिल का नया अध्यक्ष किसे बनाया है
उत्तर- विक्रमजीत सेन (सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज)

प्रश्न- अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नये कप्तान कौन बनें है
उत्तर-हशमतुल्ला शाहिदी

प्रश्न-केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है
उत्तर- जगन्नाथ विद्याधर महापात्र
प्रश्न- 2021-22 के लिए किसे भारतीय उद्योग परिसंघ का अध्यक्ष चुना गया है
उत्तर- टी वी नरेन्द्रन

प्रश्न- भारतीय नौसेना के नये उप प्रमुख (डिप्यूटी चीफ) कौन बने है
उत्तर- रवनीत सिंह

Click Here to Read Current Affairs 3 June 2021

2 जून के करंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

1 जून के वन लाइनर करंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

Click To Read One Liner Current Affairs 31 May 2021

Click to Read- One liner Current Affairs 30 May

Monthly Current Affairs Notes ( PDF) Just Rs. 20 

खरीदनें के लिए यहां पर क्लिक करें

Click to Read- One Liner Current Affairs 29 May

Click to Read- One Liner Current Affairs 28 May 2021

Click to Read- One Liner Current Affairs 27 May

Exit mobile version