One Liner Current Affairs 28 May 2021
28 May 2021
♦हाल ही में किस नस्ल के खरबूज जापान में 18 लाख रूपये से अधिक कीमत पर बेचे गये- यूबारी
♦कोरोना का पहला टीका लेनें वाले विलियम शेक्सपीयर की मौत असम्बन्धित बीमारी से 81 वर्ष की अवस्था मे हो गयी, वह किस देश के निवासी थे- इंग्लैंड
♦हाल ही मे किस भारतीय मूल के अर्थशास्त्री का स्पेन का सर्वोच्च पुरस्कार प्रिन्सेज आफ एस्टुरियस अवार्ड से नवाजा गया है- अमर्त्य सेन को
♦पौधारोपण को प्रोत्साहित करनें के लिए किस राज्य नें अंकुर नामक परियोजना की शुरूआत की है- मध्य प्रदेश
♦हाल ही में आयोजित 74वीं विश्व स्वास्थ सभा की अध्यक्षता किसनें की है- डा. हर्षवर्धन
♦हाल ही में टेम्पल्टन पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है- डा. जेन गुडाल
♦केरल विधानसभा के नये अध्यक्ष कौन बनें है- एम बी राजेश
Click to Read- One Liner Current Affairs 27 May
Click to Read- One Liner Current Affairs 26 May
Thank you To Share This