Site icon StudywithGyanPrakash

One liner Current Affairs 7 June 2021

One liner Current Affairs 7 June 2021

♦तीन साल के बच्चों को कोविड 19 टीके की मंजूरी देनें वाला दुनियां का पहला देश है-चीन
♦लंदन में जी-7 नेताओं की सालाना शिखर बैठक से पहले वित्त मंत्रियों की बैठक में बहुराष्ट्रीय कंपनियों ( फेसबुक, गूगल, अमेजन आदि) पर कितनें प्रतिशत तक टैक्स लगानें पर सहमति बनी हैं- 15 प्रतिशत तक
♦एनजीटी का महापंजीयक किसे नियुक्त किया गया है- अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विद्या प्रकाश
♦संयुक्त राष्ट्र रूसी भाषा दिवस मनाया गया- 6 जून को
♦International Day for the fight against illegal unreported and unregulated fishing Day- 5 जून को
♦हाल ही मे किस देश की संसद नें एक कृत्रिम द्वीप निर्माण योजना को मंजूरी प्रदान की है- डेनमार्क
♦हाल ही में इजराइल के नये प्रधानमंत्री कौन बने है- नेफ्टली बेनेट


♦इटली के नये राष्ट्रपति- इसाक हर्जोंग
♦हाल ही में किस देश नें सुपर सोनिक जेट यात्रा सेवा लांच करनें की घोषणा की है- अमेरिका नें
♦अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पृथ्वी की नीचली कक्षा में स्थित एक माड्युलर अंतरिक्ष स्टेशन है। यह एक बहुराष्ट्रीय सहयोगी परियोजना है जिसमें 5 अंतरिक्ष एजेन्सियां रोस्कासमास, नासा, जाक्सा, ईएसए, और सीएसए शामिल हैं.
♦हाल ही में समाचारों मे रहा ‘एस्परगिलोसिस’ शब्द का क्या अर्थ है- कवकीय संक्रमण
♦हाल ही में किसनें मंगल ग्रह पर चमकते बादलों की तस्वीर ली है- क्यूरोसिटी रोवर
♦हाल ही में खबरो मे रहा, ‘D वोटर’ कौन हैं-एक व्यक्ति जिसकी नागरिकता असम में संदिग्ध है।

करंट अफेयर्स -6 जून के लिए क्लिक करें

करंट अफेयर्स- 5 जून के लिए क्लिक करें

करंट अफेयर्स – 4 जून के लिए क्लिक करें

Click Here to Read Current Affairs 3 June 2021

2 जून के करंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

1 जून के वन लाइनर करंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

Click To Read One Liner Current Affairs 31 May 2021

Click to Read- One liner Current Affairs 30 May

Monthly Current Affairs Notes ( PDF) Just Rs. 20

खरीदनें के लिए यहां पर क्लिक करें

 

Exit mobile version