Site icon StudywithGyanPrakash

10 July Daily Current affair Quiz Daily MCQs July 2024 Current Affair SSC CGL

10 July Daily Current affair Quiz Daily MCQs July 2024 Current Affair SSC CGL

हाल ही में NCPCR नें किस राज्य में अभ्रक खदानों को बाल श्रम मुक्त घोषित किया है
A).बिहार
B).झारखंड
C).छत्तीसगढ़
D).इनमें से कोई नहीं

उत्तर- झारखंड

Q1).जुलाई 2024 में प्रधानमंत्री मोदी नें किन दो देशों की साथ में यात्रा की है
A).रूस व आस्ट्रिया
B).रूस व यूक्रेन
C).रूस व तजाकिस्तान
D).चीन व रूस

उत्तर- रूस व आस्ट्रिया
पीएम मोदी तीन दिन के रूस-आस्ट्रिया दौरे पर 8 जुलाई को मास्को पहुंचे जहां रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मांतुरोव नें हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया.

Q).कृषि मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार धान की बुवाई का रकबा चालू खरीफ सीजन में कितनें प्रतिशत बढ़ गया है
A).19.35 प्रतिशत
B).54,79 प्रतिशत
C).60.44 प्रतिशत
D).इनमें से कोई नहीं

उत्तर- A
चालू खरीफ सीजन में धान का रकबा 19.35 फीसदी तथा दाल का रकबा 54.79 फीसदी से बढ़ा है.
धान- 59.99 लाख हेक्टेयर, दाल- 36.81 लाख हेक्टेयर
खरीफ सीजन- 2024-25

Q).हाल ही में विश्व किस्वाहिली भाषा दिवस कब मनाया गया है
A).5 जुलाई
B).7 जुलाई
C).6 जुलाई
D).5 जुलाई

उत्तर-7 जुलाई- विश्व किस्वाहिली भाषा दिवस
किस्वाहिली भाषा अफ्रीका द्वीप में बोली जाती है, जिसे अफ्रीकी संघ की आधिकारिक मान्यता है.

Q4).ग्लोबल स्टार्टअप समिट कहां आयोजित होगी
A).मुम्बई
B).दिल्ली
C).बेंगलुरू
D).इनमें से कोई नहीं

उत्तर-दिल्ली

Q5).हाल ही में सनथ जयसूर्या किस देश की क्रिकेट टीम के कोच बनें है
A).बांग्लादेश
B).श्रीलंका
C).पाकिस्ता
D).भारत

उत्तर- श्रीलंका
कैपिटल- कोलम्बो (कामर्शियल कैपिटल) और श्री जयवर्धनेपुरा कोट्टे (प्रशासनिक)
राष्ट्रपति-रानिल विक्रमसिंघे,
प्रधानमंत्री- दिनेश गुणवर्धेना

Q6).हाल ही में किसे डा.सी नारायण रेड्डी साहित्य पुरस्कार मिला है
A).पी गीता
B).सोपना कलिंगल
C).शिवशंकरी
D).कोई नहीं

उत्तर- शिवशंकरी
2022- सरस्वती सम्मान
सोपना कलिंगल- स्पाईस अवार्ड 2024
पी गीता- पहला के सरस्वती अम्मा पुरस्कार
पेन पिंटर पुरस्कार- अरूंधति राय

Q7).हाल ही में टाटा पावर नें किस राज्य में घर घर सोलर पहल शुरू किया है
A).बिहार
B).उत्तर प्रदेश
C).मध्य प्रदेश
D).इनमे से कोई नहीं

उत्तर-उत्तर प्रदेश
वाराणसी से शुरूवात

Q8).हाल ही में किस देश नें 16 कीटों के मानव उपभोग को मंजूरी दी है
A).चीन
B).सिंगापुर
C).जापान
D).वियेतनाम

उत्तर-सिंगापुर
भोजन के लिए स्वीकृत कीड़ों में झींगुर, टिड्डे, टिड्डियां, मीलवर्म (भोजनकृमि) और रेशमकीट की विभिन्न प्रजातियां शामिल हैं।

Q9).हाल ही में राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू नें किस राज्य में उदयगिरी गुफाओं का दौरा किया है
A).ओडिशा
B).महाराष्ट्र
C).कर्नाटक
D).इनमे से कोई नहीं

उत्तर- ओडिशा (ओडिशा दिवस- 1अप्रैल)
काई चटनी, गुप्तेश्वर वन (जैव विविधता विरासत स्थल)
उदयगिरी गुफा- इन गुफाओं में भारत के कुछ प्राचीनतम हिन्दू मन्दिर और चित्र सुरक्षित हैं। इन गुफाओं में स्थित शिलालेखों के आधार पर यह स्पष्ट है कि ये गुफाएँ गुप्त नरेशों द्वारा निर्मित करायीं गयीं थी। उदयगिरि की ये गुफाएँ भारत के सबसे महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थल हैं और भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित स्मारक हैं।

Q10). हाल ही में किसनें FATF की अध्यक्षता संभाली है
A).केंस विंसलेट
B).एलिसा दे एंडा माद्राजो
C).फेलिक्स क्लेयर
D).सुनीता नारायणन

उत्तर-एलिसा दे एंडा माद्राजो (मैक्सिको)

 2023-24 में गुजरात का FDI 55% से बढ़कर 7.3 बिलियन डालर हो गया है.
 2023-24 में सबसे ज्यादा FDI महाराष्ट्र को मिला.
 एलिवेट (एआई संचालित स्वास्थ बीमा योजना)- ICICI Lombard
 नेपाल सीमा पर मित्र वन स्थापित करेगा-उत्तर प्रदेश
 ब्रिटिश ग्रैन्ड प्रिक्स 2024- लुईस हैमिल्टन
 राचेल रीव्स- यूके की पहली महिला वित्त मंत्री बनी है.

 

Previous current Affair Quiz- Click Here

Exit mobile version