18वां एशियाई खेल इंडोनेशिया
30 महत्वपूर्ण प्रश्न, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये
- # इंडोनेशिया के जकार्ता एवं प्लेम्बर्ग में कौन सा एशियाई खेल सम्पन्न हुआ ?
- A) 17वां
- B) 18वां
- C) 16वां
- D) 19वां
- # 18वां एशियाई खेल कब से कब तक सम्पन्न हुआ ?
- A) 15 अगस्त से 2 सितम्बर
- B) 17 अगस्त से 30 अगस्त
- C) 18 अगस्त से 2 सितम्बर
- D) 19 अगस्त से 3 सितम्बर
- # 18वें एशियाई खेलों का आयोजन कहाँ पर सम्पन्न हुआ ?
- A) मलेशिया
- B) भूटान
- C) इंडोनेशिया
- D) म्यांमार
- # 18वें एशियाई खेल का थीम क्या था ?
- A) एनर्जी ऑफ़ वर्ल्ड
- B) एनर्जी ऑफ़ एशिया
- C) गेम फॉर यूथ
- D) खेलों की दुनिया
- # 18वें एशियाई खेल का शुभंकर रहा ?
- A) स्वर्ण पक्षी
- B) एक सिंग वाला गैंडा
- C) हिरण
- D) उपयुक्त सभी
- # 18वें एशियाई खेल के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का ध्वजवाहक कौन सा खिलाड़ी था ?
- A) एम सी मैरीकाम
- B) नीरज चोपड़ा
- C) गीता फोगाट
- D) अजय पाटिल
- # 18वें एशियाई खेल में भारत के लिये पहला स्वर्ण पदक किस खिलाड़ी ने जीता ?
- A) रमेश चंद्रा
- B) नीरज चोपड़ा
- C) बजरंग पुनिया
- D) विनेश फोगाट
- # किस खिलाड़ी ने भारत के लिये निशानेबाजी प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया ?
- A) अभिषेक शर्मा
- B) संजीव राजपुत
- C) सौरभ चौधरी
- D) दीपक कुमार
- # 18वें एशियाई खेलों का मशाल रिले कहाँ से आरम्भ हुआ था ?
- A) मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, दिल्ली
- B) फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली
- C) बीजिंग राष्ट्रीय स्टेडियम, चीन
- D) जोलोरा बंग करनो स्टेडियम, इंडोनेशिया
- # 18वें एशियाई खेलों के मशाल को किस खिलाड़ी ने जलाया ?
- A) एम सी मैरीकाम
- B) सुशी सुसंती
- C) साइना नेहवाल
- D) जेनाटन कृष्टि
- # 18वें एशियाई खेल में निशानेबाजी की स्पर्धा में किस महिला खिलाड़ी ने देश के लिये पहला स्वर्ण पदक जीता ?
- A) राही सरनोबत
- B) अपूर्वी चंदेला
- C) दत्ती चन्द्र
- D) हिना सिद्धू
- # एशियाई खेलों में भारत ने किस देश को हॉकी में पराजित करके 86 वर्षों की सबसे बड़ी जीत हासिल की ?
- A) मलेशिया
- B) जापान
- C) हांगकांग
- D) म्यांमार
- # किस भारतीय निशानेबाज ने एशियाई खेलों की डबल ट्रैप प्रतिस्पर्धा में रजत पदक हासिल किया ?
- A) शार्दुल विहान
- B) दीपक कुमार
- C) स्वरन सिंह
- D) सौरभ चौधरी
- # इंडोनेशिया में पहली बार एशियन खेल का आयोजन कब हुआ ?
- A) 1958
- B) 1962
- C) 1970
- D) 1978
- # 18वें एशियाई खेल में भारत की तरफ से सबसे कम उम्र का खिलाड़ी कौन था जिसने स्वर्ण पदक जीता ?
- A) सुखमीत
- B) स्वरन सिंह
- C) सौरभ चौधरी
- D) दिविज शरण
- # रोहन बोपन्ना व दिविज शरण ने मिलकर किस खेल की पुरुष युगल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ?
- A) टेनिस
- B) बैडमिंटन
- C) मुक्केबाजी
- D) एथलीट
- # भारतीय रोइंग टीम ने एशियाई खेलों में कौन सा पदक हासिल किया ?
- A) स्वर्ण पदक
- B) रजत पदक
- C) कांस्य पदक
- D) उपर्युक्त सभी
- # 18वें एशियाई खेल में कुल कितने देशों ने प्रतिभाग किया ?
- A) 45
- B) 50
- C) 42
- D) 47
- # भारतीय एथलीट तेजिंदर पाल ने गोला फेंक प्रतियोगिता में कितनी दुरी का गोला फेंककर स्वर्ण पदक हासिल किया ?
- A) 75 मीटर
- B)67 मीटर
- C)75 मीटर
- D)20 मीटर
- # भारतीय धावक हिमा दास ने कितने मीटर की दौड़ प्रतिस्पर्धा में रजत पदक हासिल किया ?
- A) 200 मीटर
- B) 400 मीटर
- C) 800 मीटर
- D) 1500 मीटर
- # किस भारतीय धावक ने 18वें एशियन खेल में 1500 मी० दौड़ की स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया ?
- A) मोहम्मद अनस
- B) दुत्ती चंद
- C) जिनसन जोनसन
- D) हिमा दास
- # एशियाई खेलों में किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने 100 मी० की दौड़ प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीता है ?
- A) दुत्ती चंद
- B) सपना बर्मन
- C) हिमा दास
- D) शार्दुल विहार
- # किस भारतीय खिलाड़ी ने एशियाई खेलों की भालाफेंक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया ?
- A) गुरुतेज सिंह
- B) नीरज चोपड़ा
- C) जोसन चिनप्पा
- D) दीपिका पल्लीकल
- # एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में रजत पदक हासिल करने वाली प्रथम महिला खिलाड़ी कौन बनी ?
- A) साइना नेहवाल
- B) एन सिक्की रेड्डी
- C) पीवी सिन्धु
- D) दीपिका पल्लीकल
- # किस भारतीय खिलाड़ी ने महिला हेप्टाथलोन स्पर्धा में 6026 पॉइंट हासिल कर स्वर्ण पदक जीत लिया ?
- A) स्वप्ना बर्मन
- B) हरविन्दर सिंह
- C) पीवी सिन्धु
- D) मणिका बत्रा
- एशियाई खेलों की इस प्रतिस्पर्धा में स्वप्ना बर्मन स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी है
- # किस भारतीय एथलीट ने 18वें एशियन खेल के त्रिकूद (Triple Jump) प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया ?
- A) गगनजीत सिंह
- B) अमित
- C) हरपिंदर सिंह
- D) मनोज कुमार
- # 18वें एशियाई खेलों में अमित पंघाल ने स्वर्ण पदक हासिल किया ये किस खेल से सम्बंधित है ?
- A) एथलीट
- B) मुक्केबाजी
- C) कुश्ती
- D) निशानेबाजी
- # 18वें एशियाई खेल में भारत ने कुल कितने स्वर्ण पदक जीते ?
- A) 13 स्वर्ण पदक
- B) 15 स्वर्ण पदक
- C) 16 स्वर्ण पदक
- D) 18 स्वर्ण पदक
- # 18वें एशियाई खेल के समापन समारोह में भारत की तरफ से कौन सा खिलाड़ी ध्वजवाहक था ?
- A) राही सरनोबट
- B) विनेश फोगाट
- C) रानी रामपाल
- D) साइना नेहवाल
- # 19वें एशियाई खेल का आयोजन कहाँ पर किया जायेगा ?
- A) हांगझाऊ,चीन
- B) नई दिल्ली,भारत
- C) कोलम्बो,श्री लंका
- D) सिओल,दक्षिण कोरिया