BPSC TRE 2.0 Form Filling CTET Certificate Number NA Claerification By Chairman
Table of Contents
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2.0 फार्म फिलिंग में CTET Certificate Number पर BPSC Chairman का स्पष्टीकरण
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए निबंधन और शुल्क जमा करनें की प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू हो गयी है, जिसमें अभ्यर्थी बिना विलंब शुल्क के अपना निबंधन Registration 5 November से 14 November तक कर सकते है. अभ्यर्थी विलंब शुल्क के साथ अपना रजिस्ट्रेशन 17 नवंबर तक पूरा कर सकते है. जबकि आनलाईन आवेदन की तिथि 10 नवंबर से 25 नवंबर तक है.
9 नवंबर को BPSC की आफिसियल वेबसाईट पर एक संशोधन पत्र जारी हुआ जिसमें बताया गया है कि आवेदन करते समय अभ्यर्थी निम्न लिखित तरीके से अपना फार्म पूरा करेंगे
इस सूचना के बाद बहुत सारे अभ्यर्थी भ्रम की स्थिति में आ गये थे , खासतौर से वे अभ्यर्थी जिन्होनें अपने फार्म /रजिस्ट्रेशन में सीटेट /BTET सर्टिफिकेट नम्बर की जगह NA लिखकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा किया था. उनके मन में तमाम सवाल आनें लगे जिसके समाधान के लिए BPSC Chairman Atul Prasad नें एक्स पर ट्विट करके बताया कि जिन अभ्यर्थियो नें बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2.0 का फार्म भरते समय सर्टिफिकेट नम्बर या सीरियल नम्बर की जगह NA लिख दिया है उन्हे चिन्ता करनें की कोई जरूरत नही है, लेकिन आगे से अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखे कि जो लोग अब अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे फार्म भरेंगे वे उपरोक्त जारी नियमों का पालन करेंगे.
चेयरमैन का ट्विट का लिंक- Cleck Here to See
Share this post to your Facebook page or WhatsApp Status
Sharing is Caring
Thanks
Sir CTET ka sirial number dalne ke baad CTET ka certificate aplod kare ya marksheet sir please bataye