Corona Virus Covid 19 Top MCQs
कोरोना वायरस के बारे में बहुत से ऐसे तथ्य हैं जिससे लोग अभी भी अपरिचित हैं।
1.कोरोना वायरस का आफिसियल साइन्टिफिक नेम क्या है
A.COVID-19
B.COVID-20
C.SARS-CoV-2
D.OTHERS
उत्तर- SARS CoV-2
Severe acute respiratory syndrome coronavirus 2
- Coronavirus से होनें वाली बिमारी का नाम क्या है
A.Novel Corona
B.Corona virus
C.COVID-19
D.SARS
- कोरोना नाम क्यों पड़ा
पहली बार माइक्रोस्कोप से देखनें पर इसकी सीमिलारिटी सूरज के कोरोना से मैच होती लगी थी इसलिए इसे कोरोना वायरस कहा गया।
- कोरोना वायरस का पहला एंटीडोज का ट्रायल किस देश नें किया है
A.चीन
B.इटली
C.अमेरिका
D.भारत
- कोरोना वायरस का पूरी दुनियां के 20 से अधिक लेबोरेटरी में वैक्सीन बनानें का ट्रायल चल रहा है लेकिन अमेरिका के सियाटेल शहर में इसका पहला परीक्षण मानव पर किया गया है।
- वह प्रथम महिला जिनपर कोरोना वैक्सीन का प्रथम परीक्षण किया गया है
A.जेनीफर हालर
B.जेनीफर लोपेर
C.मार्गरेट अल्वा
D.अन्य
- कोविड 19 वैक्सीन को अमेरिका में विकसित करनें वाली संस्था है
A.NIAID
B.MODERNA INC
C.A and B both
D.None of The above
NIAID- National institute of Allergy and indectious Desease Scientistes और बायोटेक कम्पनीं मार्डर्न इंक मिलकर इसका विकास अमेरिका में कर रही हैं।
NIAID अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ के लिए काम करती है
- कोविड 19 के लिए बनाई जानें वाली वैक्सीन का नाम क्या होगा
A.mRNA- 1273
B.RNA 1020
C.nTAR
D.Covid 19 Vaccene
The Vaccine is Called- mRNA-1273
mRNA- Messenger RNA
- अमेरिका में वैक्सीन को अप्रूव करनें वाली संस्था है
A.USFDA
B.PRESIDENT OFFICE
C.NIH
D.OTHERS
- USFDA- UNITED STATES FOOD AND DRUG ADMINISTRATION
- भारत में वैक्सीन को अप्रूव करनें वाली संस्था है
A.USFDA
B.PRESIDENT OFFICE
C.NIH
D.CDSCO
- Central Drugs Standard Control Organization
- Directorate General of Health Services
- Ministry of Health & Family Welfare- Government of India
- पूरी दुनियां में कोविड 19 का इपिसेन्टर मानें जानें वाला देश है
A.चीन
B.भारत
C.इटली
D.अमेरिका
- कोरोना वायरस के खतरे से निपटनें के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें दक्षेस राष्ट्रों के साथ कितनीं राशि के सहयोग की बात कही है
A.1 करोड़ डालर
B.2 करोड़ डालर
C.5 करोड़ डालर
D.1 अरब रूपये
- कोरोना के फैलाव को रोकनें के लिए भारत में लाकडाउन डे घोषित किया गया है
A.21 मार्च
B.22 मार्च
C.29 मार्च
D.2 अप्रैल
- वह भारतीय महिला सिंगर जिसमें कोरोना पाजिटिव होनें के लक्षण पाये गये
A.सुनिधि चौहान
B.कनिका कपूर
C.सुहानी भागवत
D.अन्य
- COVID 19 के सबसे अधिक मामले व मौत हुई है
A.चीन
B.इटली
C.जापान
D.भारत
21 मार्च के आकड़े ( लगभग)
- भारत- 271- मौते- 4
- चीन- टोटल 81008 मौतें- 3255
- इटली- 47021 केस, मौतें- 4032
- स्पेन- 21510- 68