Site icon StudywithGyanPrakash

Current Affair Quiz 5 July 2024 Daily MCQs GS

Current Affair Quiz 5 July 2024 Daily MCQs GS

Q1).हाथरस सत्संग दुर्घटना की जांच के लिए गठित आयोग के अध्यक्ष कौन बनें है-
A).आदेश कुमार श्रीवास्तव
B).बृजेश कुमार श्रीवास्तव
C).गीता कुमारी
D).उपर्युक्त कोई नहीं

उत्तर- B
हाथरस सत्संग भगदड़ दुर्घटना की जांच इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज न्यायाधीश बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय आयोग करेगा.

Q2).हाल ही में नेपाल में प्रचंड सरकार के गिरनें के बाद नेपाल के नये प्रधानमंत्री कौन बनें है
A).के पी शर्मा ओली
B). शेर बहादुर देउबा
C).उपरोक्त दोनो
D).कोई नहीं

उत्तर- के पी शर्मा ओली
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दहल की सरकार गिरी
के पी शर्मा ओली डेढ़ साल तक नई राष्ट्रीय आम सहमति सरकार का नेतृत्व करेंगे, शेष कार्यकाल पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा पूरा करेंगे.

Q3).हाल ही में झारखंड के नये मुख्यमंत्री कौन बने है
A).हेमंत सोरेन
B).चंपई सोरेन
C).मुक्ता देवी
D).इनमें से कोई नहीं

उत्तर- हेमंत सोरेन
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन तीसरी बार राज्य के सीएम बनेंगे.
मौजूदा सीएम चंपई सोरेन नें अपना इस्तीफा राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को सौप दिया है.
भूमिं घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में हाईकोर्ट से जमानत के बाद हेमंत 18 जून को जेल से रिहा हुए थे.

Q4).आर्थिक शोध संस्थान National Council of Applied Economic Research (NCAER) के रिपोर्ट के अनुसार देश में विगत 12 साल में गरीबी कितनें प्रतिशत कम हुई है
A).10 प्रतिशत
B).12.7 प्रतिशत
C).13 प्रतिशत
D).13.7 प्रतिशत

उत्तर-12.7 प्रतिशत
यह आकड़े 2004-05 से 2022-24 के लिए प्रस्तुत किये गये.

Q5).हाल ही में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग NMC के अध्यक्ष कौन बनें है
A).डाक्टर बीएन गंगाधर
B).भर्तृहरि महताब
C).ओम बिरला
D).सी एस शेट्टी

उत्तर-A
कैबिनेट की नियुक्ति समिति नें डा. बीएन गंगाधर को एनएमसी का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

Q6).हाल ही में नीदरलैन्ड के नये प्रधानमंत्री कौन बनें है
A).डिक शूफ
B).मार्क रूटे
C).गीतानस नौसेदा
D).पीटर पेलेगिनी

उत्तर- डिक शूफ

नीदरलैन्ड की राजधानी- एम्सटर्डम

Q7).हाल ही में भारत की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो कहां पर चलाई गयी
A).कोलकाता मेट्रो
B).दिल्ली मेट्रो
C).इंदौर मेट्रो
D).पुणे मेट्रो

उत्तर-दिल्ली मेट्रो मेजेन्टा लाईन
नोयडा के बोटैनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट तक 29 ट्रेन बिना ड्राईवर चल रही है.

Q8).जुलाई 2024 में, भारत और किस देश के बीच नोमैडिक एलीफैन्ट संयुक्त सैन्य अभ्यास किया गया
A).सिंगापुर
B).मलेशिया
C).मंगोलिया
D).थाईलैन्ड

उत्तर-मंगोलिया
3-16 जुलाई 2024- 16वां संस्करण
मेघालय के उमरोई
2023-15वां संस्करण कहां हुआ था- मंगोलिया के उलानबटोर में

Q9).निम्नलिखित में से प्रोजेक्ट नेक्सेस का सदस्य कौन सा देश नहीं है
A).लाओस
B).भारत
C).मलेशिया
D).थाईलैन्ड

उत्तर- लाओस
प्रोजेक्ट नेक्सस क्या है-
दुनियां के सभी देशो को यूपीआई या फास्ट ट्रान्जेक्सन के अन्य स्रोतो से जोड़ना ताकि हम त्वरित भुगतान कर सके.
शुरूवात में भारत और चार आसियान देश शामिल हुए है.
भारत, मलेशिया,थाईलैन्ड, फिलीपीन्स और सिंगापुर नेक्सस से जुड़ चुके है.
इस कंसेप्ट को BIS (Bank for International Settlement) के द्वारा शुरू किया गया है, जिसकी स्थापना- 1930 में हुई, मुख्यालय- बेसल, स्वीटजरलैन्ड में है.
GM- Agusin Carstens

Q10).Air India के द्वारा द.एशिया का सबसे बड़ा फ्लाईंग स्कूल कहां स्थापित किया जायेगा
A).हैदराबाद
B).नई दिल्ली
C).अमरावती
D).कोच्चि

उत्तर- अमरावती

Previous Day Current Affair -Click Here

Exit mobile version