Site icon StudywithGyanPrakash

Daily Current Affair Quiz- Daily MCQ 6 July 2024

Daily Current Affair Quiz- Daily MCQ 6 July 2024

Q1). International Plastic Bag Free Day 2024 हाल ही में कब मनाया गया
A).1 जुलाई
B).2 जुलाई
C).3 जुलाई
D).4 जुलाई

उत्तर- 3 जुलाई

जुलाई के सभी महत्वपूर्ण दिवस
1 जुलाई- नेशनल डाक्टर्स डे, नेशनल चार्टर्ड एकाउन्टेंट डे, राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस, अंतर्राषट्रीय सहकारिता दिवस
2 जुलाई- विश्व खेल पत्रकार दिवस, वर्ल्ड यूफओ डे
3 जुलाई- इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री दिवस
6 जुलाई – वर्ल्ड जूनोसिस डे
10 जुलाई- राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस

Q2).हाल ही में स्मृति विस्वास का निधन हो गया है वे एक जानी मानी….. थी
A).अभिनेत्री
B).पत्रकार
C).कवियत्री
D).समाज सेविका

उत्तर- अभिनेत्री

कई हिन्दी, मराठी और बंगाली फिल्मो में काम करने वाली अभिनेत्री स्मृति विस्वास का 100 वर्ष की अवस्था में निधन.

Q3).जुलाई 2024 में प्रधानमंत्री मोदी नें किन दो देशों की आधाकारिक यात्रा की है
A).रूस और चीन
B).यूक्रेन व रूस
C).रूस व आस्ट्रिया
D).चीन व पाकिस्तान

उत्तर-C
पीएम मोदी 8 से 10 जुलाई तक रूस व आस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा की.
पीएम मोदी नें 8-9 जुलाई को 22वें भारत रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
बीते 41 सालो बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री नें आस्ट्रिया की यात्रा की है.
आस्ट्रिया के राष्ट्रपति और चांसलर – अलेक्जेंडर वान डेर बेलन और कार्ल नेहमर

Q4).शिगेलोसिस या शिंगेला संक्रमण में शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है
A).दांत
B).दिमाग
C).आंत
D).हड्डियां

उत्तर- आंत
नई दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ICMR नें जानकारी दी है कि शिंगेला बैक्टिरिया से लड़ने वाला टीका खोज लिया गया है.
इसे ओरल सस्पेंसन के रूप में दिया जायेगा.
ICMR के कोलकाता स्थित राष्ट्रीय जीवाणु संक्रमण अनुसंधान संस्थान की टीम नें इस टीके को विकसित किया है.
दुनिया में पहली बार 1896 में जापान के माइक्रोबायोलाजिस्ट कियोशी शिगा नें इस बैक्टिरिया को पहचाना था.
यह रोटा वायरस के बाद दूसरा पांच वर्ष से कम बच्चो में मृत्यु का कारण है.

Q5).हालही में संयुक्त राष्ट्र एवं कृषि संगठन FAO और OECD की संयुक्त रिपोर्ट में दुनियां भर में भोजन के कितनें हिस्से को बर्बाद करनें की बात कही गयी
A).आधा
B).दो तिहाई
C).एक तिहाई
D).तीन तिहाई

उत्तर- एक तिहाई
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2030 तक 60 करोड़ लोगो को भोजन नहीं मिलेगा.
भोजन बर्बादी को रोककर ग्रीन हाउस गैसो में 4 प्रतिशत कमी लाई जा सकती है.
फल और सब्जियां सबसे ज्यादा बर्बाद किया जाता है.

Q6).हाल ही में SCO का 10वां पूर्ण सदस्य देश कौन बना है
A).नेपाल
B).बेलारूस
C).चेकोस्लोवाकया
D).पता नहीं

उत्तर- बेलारूस
संघाई सहयोग संगठन की 2024 की बैठक अस्ताना कजाकिस्तान में आयोजित की गयी है. जिसमें भारत का नेतृत्व विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया. (3-4 जुलाई)
SCO नें 2024-25 के लिए SCO की पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में चाईना के किंगदाओ शहर को चुना.
SCO की 25वीं बैठक- चीन में होगी 2025 में

Q7).हाल ही में लोकपथ मोबाईलएप को किस राज्य नें जारी किया है
A).राजस्थान
B).मध्य प्रदेश
C).बिहार
D).झारखंड

उत्तर- मध्य प्रदेश

Q8).हाल ही में किसने हेल्थ साथी योजना शुरू की है
A).PayTM
B).PhonePe
C).BhimUPI
D).AmazonPay

Answer- PayTM

Q9).हाल ही में किसे पहले के सरस्वती अम्मा पुरस्कार से सम्मानित किया गया
A).डा ऊषा ठाकुर
B).संजना ठाकुर
C).पी गीता
D).अरून्धति राय

उत्तर- पी गीता
लेखिका आलोचक व नारीवादी लेखिका
कौन देता है- विंग्स केरल
किताब- आन ठचुकल

Q10).हाल ही में केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने UPSC उम्मीदवारों की सहायता के लिए कौन सा पोर्टल लांच किया
A).निर्माण पोर्टल
B).रचना पोर्टल
C).सृजन पोर्टल
D).प्रणयन पोर्टल

उत्तर-निर्माण पोर्टल

 

Click Here for Next Quiz

Exit mobile version