Daily Current Affairs PDF Download-1 August 2021
1 अगस्त 2021
♦अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस कब मनाया गया
A.28 जुलाई
B.29 जुलाई
C.30 जुलाई
D.31 जुलाई
उत्तर- 30 जुलाई
वर्ष 2011 में संयुक्त राष्ट्र संघ नें नस्ल, रंग, लिंग, धर्म आदि के बावजूद विभिन्न देशों के लोगो को एकसूत्र में पिरोनें के लिए इस अन्तर्राष्ट्रीय दिवस की घोषणा की।
भारत में अंतराष्ट्रीय मित्रता दिवस कब मनाया जाता है?
भारत में अंतराष्ट्रीय मित्रता दिवस हर वर्ष के अगस्त माह के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस बार यानि वर्ष 2021 में भारत में अंतराष्ट्रीय मित्रता दिवस 1 अगस्त, 2021 को मनाया जायेगा.
♦मानव तस्करी के विरूद्ध विश्व दिवस कब मनाय जाता है
A.28 जुलाई
B.29 जुलाई
C.30 जुलाई
D.31 जुलाई
उत्तर- 30 जुलाई
संयुक्त राष्ट्र (United Nations) हर साल 30 जुलाई को व्यक्तियों की तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस के रूप में मनाता है। 2013 में, महासभा ने मानव तस्करी (Trafficking in Persons) के शिकार लोगों की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके अधिकारों के प्रचार और संरक्षण के लिए 30 जुलाई को व्यक्तियों की तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस (World Day against Trafficking in Persons) के रूप में नामित किया।
व्यक्तियों की तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस के लिए 2021 की थीम पीड़ितों की आवाजें आगे बढ़ेंगी ( Victims’ Voices Lead the Way)। इस वर्ष की थीम मानव तस्करी के शिकार लोगों को अभियान के केंद्र में रखती है और मानव तस्करी से बचे लोगों से सुनने और सीखने के महत्व को उजागर करेगी।
- ड्रग्स और क्राइम पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय मुख्यालय: विएना, ऑस्ट्रिया (Vienna, Austria)।
- ड्रग्स एंड क्राइम पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की स्थापना: 1997।
♦हाल ही में चीन और………. नें अफगानिस्तान में आतंकवाद को रोकनें के लिए मिलकर संयुक्त कार्रवाई करनें की तैयारी की है
A.पाकिस्तान
B.बांग्लादेश
C.भारत
D.अमेरिका
उत्तर- पाकिस्तान
चीन शिनजियांग प्रान्त के उईगर उग्रवादियों के फिर से संगठित होने से चिन्तित है।
जो पूर्वी तुर्कमेनिस्तान इस्लामिक मूवमेंट के तत्वावधान में काम करते हैं।
इसे लेकर चीन का कहना है कि उसके अल कायदा से सम्बन्ध हैं।
♦राष्ट्रीय शिक्षा नीति के एक साल पूर्ण होनें के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें गांव के बच्चों को प्ले स्कूल की सुविधा देनें के लिए किस कार्यक्रम की शुरूवात की है
A.विद्या प्रवेश कार्यक्रम
C.विद्यारंभ कार्यक्रम
D.बच्चो की विद्या कार्यक्रम
D.अन्य
उत्तर- विद्या प्रवेश
नई शिक्षा नीति के सुझावों पर NCERT द्वारा बच्चों के लिए तीन माह का स्कूल प्रीपरेशन मॉड्यूल ‘विद्या प्रवेश’ तैयार किया गया है। इस पाठ्यक्रम में बच्चों के लिए अक्षर, रंग, आकार और संख्या सीखने के लिए रोचक गतिविधियां होंगी। इसका मकसद है शिक्षा की शुरुआत से ही आधारशिला को मजबूत करना, ताकि समाज में सभी समान रूप से आगे बढ़ सकें। पीएम मोदी ने बताया कि विद्या प्रवेश कार्यक्रम के जरिए प्ले स्कूल का कॉन्सेप्ट दूर दराज के इलाकों व गांवों गांवों में जाएगा। ये यूनिवर्सल प्रोग्राम के तहत लागू होगा। राज्य भी अपनी जरूरत के हिसाब से लागू करेंगे। बच्चा चाहे गरीब का हो या अमीर का, उसकी पढ़ाई हंसते हंसते होगी।
नई शिक्षा नीति 2020 भारत की शिक्षा नीति है जिसे भारत सरकार द्वारा 29 जुलाई 2020 को घोषित किया गया। सन 1986 में जारी हुई नई शिक्षा नीति के बाद भारत की शिक्षा नीति में यह पहला नया परिवर्तन है।
यह नीति अंतरिक्ष वैज्ञानिक के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट पर आधारित है।
♦हाल ही मे किस देश के राष्ट्रीय कला संग्रहालय में रखी भारत की तस्करी की हुई 14 मूल्यवान कलाकृतियो को वापस करनं पर सहमति हुई है
A.नेपाल
B.आस्ट्रेलिया
C.चीन
D.रूस
उत्तर- आस्ट्रेलिया
इसमें पीतल व पत्थर की कुछ मूर्तियों के अलावा कुछ मूल्यवान पेन्टिसं भी हैं
साल 1989 से 2009 के बीच में ये कलाकृतियां एनजीए के अधिकार में रखी गयी है
साल 2014 में संग्रहालय की ओर से 50 लाख डालर मूल्य वाली एक शिवजी की मूर्ति को भी वापस किया था।
♦अन्तर्राष्ट्रीय बाघ मानक कार्यकारी समिति नें भारत के कितनें टाइगर रिजर्व को अन्तर्रा,ट्रीय मानको पर खरा बताया है
A.10
B.12
C.14
D.16
उत्तर –चौदह
1.मानस टाईगर रिजर्व (असम)
2.काजीरंगा टाईगर रिजर्व (असम)
3.औरांग टाइगर रिजर्व (असम)
4.सतपुड़ा टाईगर रिजवर् ( मप्र)
5.कान्हा टाईगर रिजर्व (मप्र)
6.पन्ना टाईगर रिजर्व ( मप्र)
7.पैंच टाइगर रिजर्व ( महाराष्ट्र)
8.वाल्मिकी टाइगर रिजर्व ( बिहार)
9.दुधवा टाईगर रिजर्व ( उप्र)
10.परमबीकुलम टाइगर रिजर्व ( केरल)
11.मुदुमलाई टाईगर रिजर्व- तमिलनाडु
12.अन्नामलाई टाईगर रिजर्व- तमिलनाडु
13.बांदीपुर टाईगर रिजर्व- कर्नाटक
14.सुंदरवन टाईगर रिजर्व- पश्चिम बंगाल
- भारत में कितने टाईगर रिजर्व है- 52वां
- अंतिम टाईगर रिजर्व कौन बना है- रामगढ़ विषधारी टाईगर रिजर्व
- प्रोजेक्ट टाईगर की शुरूवात- 1973
- बाघ संरक्षण दिवस- 29 जुलाई
- बाघो को दोगुना करने का लक्ष्य- 2022
- नागार्जुन श्रीशैलम अभ्यारण्य भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिज़र्व है| यह आंध्र प्रदेश में है| यह पांच जिलों नालगोंडा ,महबूबनगर ,कुर्नूल ,प्रकाशम और गुंटूर के ज़िलों में फैला हुआ है।
♦हाल ही में प्रसिद्ध कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंति कब मनाई गयी
30 जुलाई
31 जुलाई
1 अगस्त
2 अगस्त
उत्तर- 31 जुलाई
उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 141 वीं जयंती पर उनके गांव लमही में दीपावली मनाने की तैयारी हो रही है। लगभग 51 सौ दीयों से जयंती की शाम लमही गांव जगमग होगा। वहीं प्रवेश द्वार को बेलवाबाबा व्यापार मंडल दीपों से जगमग करेगा। हालांकि कोरोना महामारी के तीसरे लहर को देखते हुए जयंती पर अन्य सभी कार्यक्रम ऑनलाइन ही होंगे
31 जुलाई 1880 को जन्मे प्रेमचंद एक महान लेखक होने के साथ-साथ आम जनता के लेखक भी हैं। उनका असली नाम धनपत राय लेकिन साहित्य में उनकी ख्याति ने उन्हें प्रेमचंद बना दिया। वे हिंदी के साथ-साथ उर्दू लेखन भी करते थे। उर्दू लेखन में उन्होंने अपना नाम नवाब राय रखा था।
प्रेमचंद के अधूरे उपन्यास का नाम क्या है? प्रेमचन्द के अधूरे उपन्यास का नाम है _ मंगलसूत्र। ये उपन्यास लिखने के दौरान ही 1936 में उनकी मृत्यु हो गई थी।
♦हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेन्सी नें ‘नउका’ नामक इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन को लांच किया है
A.इसरो
B.नासा
C.रासकास्मास
D.जाक्सा
उत्तर- रूस- रास्कामास
रूस ने 14 साल की देरी से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए नउका लैब मॉड्यूल को सफलतापूर्वक लांच किया है। इसकी सहायता से रूसी अंतरिक्षयात्री और अधिक वैज्ञानिक अनुसंधान कर पाएंगे। नउका को रूस की सबसे बड़ी अंतरिक्ष प्रयोगशाला बताया जा रहा है। नउका का पूरा नाम रशियन मल्टीपरपज रिसर्च मॉड्यूल (MLM) के नाम से भी जाना जाता है।
नउका को कजाकिस्तान में रूस के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से प्रोटॉन-एम रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया।
42 फीच लंबे और 14 फीट के अधिकतम व्यास वाले इस मॉड्यूल में कई आधुनिक सुविधाएं होंगी। रूसी अंतरिक्ष वैज्ञानिक इस मॉड्यूल में पहले से ज्यादा एक्सपेरिमेंट भी कर सकेंगे। इसमें हर एक अंतरिक्षयात्री के लिए एक अलग बिस्तर होगा। इसके साथ ही शौचालय, ऑक्सीजन जनरेटर और पेशाब को फिल्टर कर पानी बनाने वाली प्रणाली भी लगी हुई है।
♦दुनियां की सबसे तीखी मिर्चो में शुमार भूत जोलकिया मिर्च की पहली खेप किस प्रदेश से लंदन भेजी गयी है
A.नगालैंड
B.उत्तर प्रदेश
C.असम
D.मणिपुर
नागालैंड
भूत झोलकिया मिर्च को साल 2008 में जीआई सर्टिफिकेट मिला था।
उद्योग मंत्रालय के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक खेप को पहले नागालैंड के कई हिस्सों से जुटाया गया फिर उसके बाद गुवाहाटी में एपिडा के वेयरहाउस में इसकी पैकिंग की गयी। निर्यात की जाने वाली खेप को तैयार करने में एपिडा के साथ नागालैंड स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड (NSAMB) ने भी मदद दी।
क्या है भूत झोलकिया की खासियत
भूत झोलकिया मिर्च को दुनिया की सबसे तीखी मिर्च माना जाता है। ये सामान्य मिर्च से 400 गुना तीखा होती है। भारत में इस मिर्च की खेती असम, नागालैंड और मणिपुर में होती है। मिर्च का तीखापन स्कोवाइल हीट यूनिट यानि एसएचयू से मापा जाता है। ये मिर्च कितनी तीखी होती है ये इस बात से ही पता चलता है कि जहा सामान्य मिर्च का एसएचयू 2500 से 5000 के बीच होती है। वहीं भूत झोलकिया का एसएचयू 10 लाख से ऊपर होता है।
भूत झोलकिया के कई और हैं इस्तेमाल
भूत झोलकिया सिर्फ खाने के ही काम नहीं आती वास्तल में ये ‘भूत’ उतारने के भी काम आती है। दरअसल सुरक्षा एजेंसियां उपद्रवियों से लेकर आतंकवादियों को काबू करने के लिये इस मिर्च की ताकत का इस्तेमाल करती हैं। इसके तीखेपन का आंखों आदि पर असर काफी तेज होता लेकिन ये घातक नहीं होती। डीआरडीओ ने महिलाओं की आत्मसुरक्षा के लिये इस मिर्च की मदद से स्प्रे को भी विकसित किया है।
Sir aapka bahut-bahut dhanyawad.
Sir hmne TGT Drawing ka 1st time form bhara hai jisme mujhe jyada jankari nahi hai so plz mujhe guide kare aur aapke pass iski jo bhi pdf ho plz hne share kar dijiye. Plz jisse hm kuchh achchha kar saken🙏