Daily One liner Current Affairs 14 June 2021
14 जून 2021
♦12 मई 2021 को सम्पन्न GST Council की 44वीं बैठक में म्यूकर मायोसिस की दवा पर कितनें प्रतिशत जीएसटी रखी गयी है- 0%
♦कोविड रोगियों के लिए ‘कवच’ पर्सनल लोन योजना किस बैंक नें शुरू किया है- स्टेट बैंक आफ इंडिया
♦अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण (AISHE-All India Survey on Higher Education 2019-20) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले पांच वर्षो में ( 2015-16 से 2019-20) छात्रों के नामांकन में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है- 11.4%
♦हाल ही में किस बैंक को फोर्ब्स द्वारा ‘India’s Best International Bank 2021’ का पुरस्कार ( खिताब) दिया गया है- डीबीएस बैंक
♦हाल ही में किस भारतीय मूल की पत्रकार नें पुलित्जर पुरस्कार 2021 को जीता है- मेघा राजगोपालन
♦हाल ही में ‘सिद्धलिंगैया’ नामक किस भाषा के प्रसिद्ध कवि का निधन हो गया है- कन्नड़ भाषा के कवि( दलिताकवि के नाम से जानें जाते थे)
♦हाल ही में ‘यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल 2021’ में किस भारतीय अभिनेत्री नें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है- तिलोत्तमा शोम
♦हाल ही में 600 अरब डालर से ज्यादा विदेशी मुद्रा भंडार रखनें के मामले में भारत किस स्थान पर पहुंच गया है- पाचवें स्थान पर । 1- चीन, 2- जापान, 3- स्विटजरलैंड, 4- रसिया
♦हाल ही में दुनियां की सबसे लम्बी केबल ‘फर्मिना’ का निर्माण किस कंपनीं द्वारा किया जा रहा है- गूगल
♦हाल ही में कौन सा देश अपना पहला स्टील्थ नौसैनिक पोत बना रहा है- रसिया
[…] […]