One Liner Current Affairs 15 June 2021
15 जून 2021
♦शिक्षा मंत्रालय ने समग्र शिक्षा योजना के तहत राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को कितनें करोड रुपये जारी किए हैं- 7,622 करोड़ रूपये
♦रक्षा क्षेत्र में नवाचार यानि स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (आईडेक्स) को अगले 5 वर्षों के लिए कितनें करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।– 498 करोड़ रूपये
♦फ्रेंच ओपन टेनिस टुर्नामेंट 2021 महिला एकल का खिताब किसनें जीता- बारबरा क्रोजिकोवा( चेक रिपब्लिक)
♦फ्रेंच ओपन टेनिस टुर्नामेंट 2021 पुरूष एकल का खिताब किसनें जीता- नोवाक जोकोविच (सर्बिया)
♦अंतर्राष्ट्रीय एल्बिनिज़्म (रंगहीनता) जागरूकता दिवस कब मनाया गया- 13 जून को । थीम- #StrengthBeyondAllOdds.
♦हाल ही में किसे Digital Publisher Content Grievances Council (DPCGC) के शिकायत निवारण बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है- अर्जुन कुमार सीकरी
♦हाल ही में किसे WHO Global Air Pollution and Health-Technical Advisory Group (GAPH-TAG) का मानद सदस्य नियुक्त किया गया- मुकेश शर्मा
♦हाल ही में किसे United Nations Conference on Trade and Development का नया महासचिव नियुक्त किया गया है- रेबेका ग्रिन्स्पैन
♦इंग्लिस फुटबाल एसोसिएशन के 158 साल के इतिहास में पहली महिला अध्यक्ष कौन बनीं हैं-डेबी हेविड
♦हाल ही में किस देश ने भारतीय ट्विटर विकल्प कू पर आधिकारिक अकाउन्ट बनाया है- नाईजीरिया
♦Cricuru नामक आनलाईन क्रिकेट कोचिंग वेबसाइट की शुरूवात की गयी- वीरेन्द्र सहवाग के द्वारा
♦अन्तर्राष्ट्रीय तैराकी महासंघ के नये अध्यक्ष कौन बनें है- हुसैन अल मुसल्लम
-अन्तर्राष्ट्रीय तैराकी महासंघ (International Swimming Federation FINA का मुख्यालय लाजेन स्वीटजरलैंड में है।
♦♦G7 देशों का शिखर सम्मेलन ब्रिटेन में 11 जून से 13 जून तक हुआ, जिसकी थीम क्या थी- Build Back Better.
[…] 15 June 2021 Daily Current Affairs – Click Here […]