Site icon StudywithGyanPrakash

One Liner Current Affairs 24 June 2021

One Liner Current Affairs 24 June 2021

♦किस राज्य नें ड्रोन के जरिए दवा पहुंचानें के लिए पहला परीक्षण शुरू किया है- कर्नाटक
♦हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक बल के लिए कितनें प्रदूषण नियंत्रण जलपोतों के निर्माण के लिए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।– दो

♦हाल ही में विश्व हाइड्रोग्राफी डे कब मनाया गया- 21 जून। थीम 2021- “One hundred years of international cooperation in hydrography”.
♦हाल ही में केन्द्र सरकार नें किन किन सरकारी बैंको में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचनें की घोषणा की है- इंडियन ओवरसीज बैंक, सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया

♦प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें योग दिवस पर किस एप्प को लांच किया है- M Yoga
♦हाल ही में किसे WWF India का फारेस्ट फ्रंटलाइन हीरोज अम्बेस्डर चुना गया है- उपासना कामनेनीं

♦ओलम्पिक में हिस्सा लेनें वाले पहले ट्रांसजेंडर एथलीट वेटलिफ्टर कौन बनीं हैं- लारेल हबर्ड
♦हाल ही में इंडियन एयरफोर्स में जम्मू कश्मीर की पहली महिला फाइटर पायलट कौन बनीं है- माव्या सूदन

♦विश्व निवेश रिपोर्ट 2021 के अनुसार एफडीआई प्रवाह में सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता देश है- संयुक्त राज्य अमेरिका
♦हाल ही में जारी दुनियां के सबसे वैल्युबल ब्रांड रैंकिंग में टाप पर कौन सा ब्रांड है- अमेजन, 2-एप्पल, 3-गूगल, 4- माइक्रोसाफ्ट

करंट अफेयर्स का पिछला भाग यहां पढ़ें

Exit mobile version