UP LT GRADE EXAM SOLVED PAPER 17 JANUARY 2026
UP LT Grade Exam paper:
Exam Date- 17 January 2026, Shift 1
- 2011 के जनगणना के अनुसार भारत में साक्षरता दर क्या है?
(a) 63 प्रतिशत
(b) 74 प्रतिशत
(c) 52 प्रतिशत
(d) 68 प्रतिशत
- दंत क्षय प्रारंभ हो जाता है, जब मुख का pH मान कम होता है:
(a) 5.5 से
(b) 7.5 से
(c) 4.5 से
(d) 6.5 से
- निम्नलिखित पर विचार कीजिए तथा इन्हें सही कालानुक्रम (सबसे पहले से आखिरी तक) में व्यवस्थित कीजिए:
- स्टार्ट-अप योजना
- पी. एम. वय वन्दन योजना
iii. पी. एम. जन धन योजना
- पी. एम. मुद्रा योजना
- ईस्ट इण्डिया कंपनी की कार्यप्रणाली पर संसदीय नियंत्रण किस एक्ट के बाद प्रारम्भ हुआ?
(a) रेग्युलेटिंग एक्ट, 1773
(b) इण्डियन काउंसिल एक्ट, 1861
(c) चार्टर एक्ट, 1833
(d) चार्टर एक्ट, 1853
- निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म (संस्थान-भूमिका) सही सुमेलित नहीं है?
(a) विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय – कृषि उपज (श्रेणीकरण और अंकन या प्रमाणन) अधिनियम को लागू करना
(b) एफ. सी. आई. – गेहूं और चावल (धान) की खरीद करता है
(c) सी. ए. सी. पी. – फसलों हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य की सिफारिश करता है
(d) नाफेड – राष्ट्रीय जैविक उत्पादन कार्यक्रम को लागू करने वाली नोडल एजेन्सी
- ब्रिटिश भारत में स्थापित प्रथम विश्वविद्यालय था:
(a) कलकत्ता
(b) मद्रास
(c) बम्बई
(d) लाहौर
- ट्रिटिकेल निम्न के मध्य का संकरण (क्रास) है:
(a) मक्का एवं राई
(b) गेहूँ एवं राई
(c) गेहूँ एवं जौ
(d) जई एवं जौ
- निम्न में से कौन-सा खनिज वाष्पीकरण के परिणामस्वरूप विशेषकर मरुस्थलीय क्षेत्रों में बनता है?
(a) चाँदी
(b) जिप्सम
(c) जिंक
(d) कोयला
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर अपशिष्ट प्रबन्धन को बढ़ाने के लिए ग्रामीण स्वच्छता नीति (RSP) प्रारम्भ की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
- जीवाश्म ईंधन के बाद भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं में योगदान देने वाला दूसरा सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है:
(a) परमाणु ऊर्जा
(b) जल-विद्युत ऊर्जा
(c) सौर ऊर्जा
(d) पवन ऊर्जा
- निम्न में से कौन-सा उद्योग चूना पत्थर, सिलिका और जिप्सम को कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है?
(a) एल्युमिनियम
(b) रसायन
(c) सीमेन्ट
(d) स्टील
- भारतीय अर्थव्यवस्था की विशेषता है:
(a) कृषिगत या कृषि आधारित अर्थव्यवस्था
(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(c) औद्योगीकृत अर्थव्यवस्था
(d) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
- निम्नलिखित में से कौन-सी मुर्गी की प्रजाति सबसे अधिक अण्डा देने वाली मानी जाती है?
(a) मिनोर्का
(b) ऑस्ट्रोलॉर्प
(c) लेगहॉर्न
(d) ब्रह्मा
- स्पेस लैब में भारहीनता की स्थिति कब होती है?
(a) गुरुत्वाकर्षण कम होने पर
(b) निरंतर मुक्त पतन/गिरावट की अवस्था
(c) गुरुत्वाकर्षण अधिक होने पर
(d) गुरुत्वाकर्षण शून्य होने पर
- जलवायु-स्मार्ट कृषि का मुख्य लक्ष्य क्या है?
(a) रसायनों के प्रयोग को बढ़ावा देना
(b) वन आवरण को बढ़ाना
(c) फसल निर्यात में वृद्धि
(d) उत्पादकता बढ़ाना तथा हरित गृह गैसों को घटाना
Answer- D
पिछले प्रश्नों (प्रश्न संख्या 1 से 15 के लिए यहां क्लिक करें)

