UP LT GRADE EXAM SOLVED PAPER 17 JANUARY 2026
UP LT Grade Exam paper:
Exam Date- 17 January 2026, Shift 1
- जुगाली करने वाले मवेशियों द्वारा ‘एण्टेरिक फर्मेंटेशन’ के दौरान कौन-सी गैस उत्पादित होती (निकलती) है?
- (a) कार्बन डाई आक्साइड
- (b) अमोनिया
(c) मीथेन
- (d) कार्बन मोनोआक्साइड
- देश में कुल प्रयुक्त जल का उच्चतम अनुपात निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में है?
(a) सिंचाई
(b) घरेलू उपयोग
(c) उद्योग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (Eco. और Soc.) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
- भारत को वर्ष 2026 से 2028 कार्यकाल हेतु संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद का सदस्य चुना गया।
- भारत को ‘एसिया प्रशान्त समूह’ हेतु चुना गया है। नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
- ‘ऑपरेशन फ्लड’ को किस नाम से भी जाना जाता है?
(a) रजत क्रान्ति
(b) श्वेत क्रान्ति
(c) गुलाबी क्रान्ति
(d) नीली क्रान्ति
- उस कूट का चुनाव कीजिए जो दिए गए वाक्य में रिक्त स्थानों की सही पूर्ति करता है:
वाक्य: जिस प्रकार उत्तराखण्ड में चिपको आन्दोलन के नेता श्री सुन्दरलाल बहुगुणा थे, ठीक उसी प्रकार कर्नाटक के [रिक्त] आन्दोलन के/की नेता [रिक्त] थे/थी।
(a) क्रमशः शान्त घाटी, मेधा पाटकर
(b) क्रमशः नर्मदा बचाओ, सुगाथा कुमारी
(c) क्रमशः बिश्नोई, अमृता देवी
(d) क्रमशः अप्पिको, पाण्डुरंग हेगड़े
- भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान पहला समानान्तर सरकार कहाँ बनाया गया था?
(a) तामलुक
(b) लखनऊ
(c) बलिया
(d) सतारा
7. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है:
अभिकथन (A): एनाबीना और एज़ोला के बीच सहजीवी सम्बन्ध नम भूमि धान की खेती / कृषि में जैव उर्वरक के रूप में कार्य करता है।
कारण (R): यह सम्बन्ध नाटकीय ढंग से मृदा के pH को बढ़ा देता है, जिससे यह अधिक क्षारीय हो जाता है और इस प्रकार चावल (धान) की वृद्धि हेतु अधिक अनुकूल हो जाता है।
- भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-से अनुच्छेद में धार्मिक स्वतन्त्रता की गारण्टी दी गई है?
(a) अनुच्छेद 22-23
(b) अनुच्छेद 14-18
(c) अनुच्छेद 25-28
(d) अनुच्छेद 19-22
- संसद में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम (नरेगा) कब पारित किया गया था?
(a) सन् 2005
(b) सन् 2007
(c) सन् 2004
(d) सन् 2006
- निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान का अभिरक्षक है?
(a) संसद
(b) प्रधानमंत्री
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) राष्ट्रपति
- व्यक्तिगत सत्याग्रह के पहले सत्याग्रही का नाम था:
(a) विनोबा भावे
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) महात्मा गाँधी
(d) जवाहरलाल नेहरू
- जन्तु जगत का सबसे बड़ा संघ है:
(a) कॉडेंटा
(b) प्रोटोजोआ
(c) मोलस्का
(d) आर्थ्रोपोडा
- ‘ऑरेंज-इकोनॉमी’ मुख्य रूप से किस क्षेत्र को संदर्भित करती है?
(a) डिजिटल एवं ए.आई. उद्योग
(b) नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र
(c) कृषि एवं बागवानी क्षेत्र
(d) रचनात्मकता एवं सांस्कृतिक उद्योग
- आज़ाद हिन्द फौज का समर्थन किया था:
(a) मुस्लिम लीग
(b) होम रूल लीग
(c) भारतीय स्वतन्त्रता लीग
(d) काँग्रेस लीग
- भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्दों को किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया था?
(a) 44वां
(b) 42वां
(c) 41वां
(d) 46वां
