US OPEN 2021 MALE SINGLES WINNER
US OPEN WINNER 2021, US OPEN 2021 WINNERS, UP OPEN MALE SINGLES WINNERS, Novak Djokovic, Daniil Medvedev
यूएस ओपन 2021 मेल सिंगल्स का खिताब किसने जीत लिया है
A.नोवाक जोकोविच
B.डेनियल मेदवेदेव
C.रोजर फेडरर
D.स्टेफनास सितसिपास
Who has won the title of US Open 2021 Male Singles
A.Novak Djokovic
B.Daniel Medvedev
C.Roger Federer
D.Stephanas Tsitsipas
व्याख्या-
यू एस ओपन 2021- मेल सिंगल्स के विजेता- डैनियल मेदवेदेव
उपविजेता- नोवाक डी जोकोविक ( सर्बिया)
US Open 2021: रूस के डेनियल मेदवेदेव ने नोवाक जोकोविच (novak djokovic) को यूएस ओपन फाइनल में हराकर अपने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया है
2 घंटे 16 मिनट तक चले फाइनल में मेदवेदेव ने जोकोविच को 6-4, 6-4, 6-4 से मात दी. मेदवेदेव ने जोकोविच का 21वां ग्रैंडस्लैम जीतने का भी सपना तोड़ दिया.
जोकोविच के पास साल 1969 के बाद कैलेंडर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाले वह पहले पुरुष खिलाड़ी बनने का मौका था. रॉड लीवर ने 1969 में सत्र के सभी चारों ग्रैंडस्लैम जीते थे और स्टेफी ग्राफ 1988 में ऐसा करने वाली महिला खिलाड़ी थीं. इस साल फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन, जून में फ्रेंच ओपन और जुलाई में विम्बलडन खिताब जीतने वाले जोकोविच शानदार फॉर्म में भी नजर आ रहे थे, मगर यूएस ओपन के फाइनल में मेदवेदेव ने पहला सेट जीतने के बाद पूरे मुकाबले पर भी अपना दबदबा बना लिया.
2019 यूएस रनर अप मेदवेदेव ने अपने तीसरे स्लैम फाइनल में अपने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता. वहीं जोकोविच ने मेदवेदेव को बधाई देते हुए कहा कि बधाई हो डानी, शानदार मैच था. अगर कोई है, जो अभी ग्रैंडस्लैम खिताब का हकदार है, तो वह आप हैं.
[…] US OPEN 2021 MALE SINGLES WINNER- Click Here […]