UP PCS 2019 Mains Question Paper
GS- Paper 2: (सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र)
यूपी पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा का प्रश्न पत्र
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग- मुख्य परीक्षा प्रश्न पत्र
UPPCS 2019 MAINS PAPER DOWNLOAD
Buy All Sets of UPPCS 2019 Question Paper Ebook- Click Here
सामान्य अध्ययन (प्रश्न-पत्र -2)
GENERAL STUDIES (Paper-2)
निर्धारित समय : तीन घंटे] Time Allowed : Three Hours]
अधिकतम अंक : 200 Maximum Marks: 200
विशेष अनुदेश :
(1) कुल 20 प्रश्न दिए गए हैं । खण्ड – अ से 10 प्रश्न लघु उत्तरीय
हैं जिनके प्रत्येक उत्तर की शब्द-सीमा 125 तथा खण्ड – ब से 10 प्रश्न दीर्घउत्तरीय हैं जिनके प्रत्येक उत्तर की शब्द सीमा
200 निर्धारित हैं । जो हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में छपे हैं।
(2) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
(3) प्रत्येक प्रश्न/भाग के लिए नियत अंक उसके सामने दिए गए हैं।
(4) प्रश्नों में इंगित शब्द-सीमा को ध्यान में रखें।
(5) उत्तर पुस्तिका में खाली छोड़े गए कोई पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग को
पूर्णत: काट दें।
Specific Instructions: (1) There are 20 questions. Section – A consists of
10 short answer questions with word limit of 125 each and Section – B consists of 10 long answer questions with word limit of 200 each. The
questions are printed both in Hindi and in English.
(2) All questions are compulsory.
(3) The number of marks carried by a question/part
is indicated against it.
(4) Keep the word limit indicated in the questions in
mind.
(5) Any page or portion of the page left blank in the
answer booklet must be clearly struck off.
खण्ड – अ/ SECTION – A
लघु उत्तरीय प्रश्न (उत्तर 125 शब्दों में दीजिए)।
Short Answer Questions (Answer in 125 words).
1. अटल भू-जल योजना के उद्देश्य व प्रभाव का वर्णन कीजिए।
Describe the objectives and impact of Atal-Bhujal Yojna.
2. संक्षेप में भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की भूमिका बताइए ।
Briefly state the role of National Human Rights Commission in India.
3. “लोकसेवा का परम्परागत गुण तटस्थता रहा है”, व्याख्या करें ।
“The traditional quality of Civil Services has been Neutrality”, explain it.
4. भारत-नेपाल द्वि-पक्षीय सम्बन्धों के मुख्य तनाव के बिन्दु कौन-कौन से हैं ?
What are the main irritants in Indo-Nepal bilateral relations ?
5. सिटिजन्स चार्टर (नागरिक चार्टर) पर एक टिप्पणी लिखिए ।
Write a note on Citizen’s Charter.
6. उत्तर प्रदेश सरकार की गिद्ध संरक्षण परियोजना का वर्णन करें।
Describe the Vulture Conservation Project of Uttar Pradesh Government
8
7. भारतीय लोकतंत्र का दर्शन भारत वर्ष के संविधान की प्रस्तावना में सन्निहित है । व्याख्या कीजिए।
The philosophy of Indian Democracy is embodied in the preamble of the Constitution of India. Explain.
8. जन-प्रतिनिधित्व कानून के मुख्य तत्वों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
Critically examine the main elements of the Representation of People’s Act.
9. राज्यों में विधान परिषद के सृजन व उन्मूलन की प्रक्रिया का वर्णन कीजिए। ऑन्ध्रप्रदेश
विधान सभा द्वारा राज्य के विधान परिषद का समाप्त करने का प्रस्ताव लाने के क्या कारण हैं? संक्षेप में बताइए।
Describe the procedure of creation and abolition of Legislative Council in States. Why did the Andhra Pradesh State Assembly pass a resolution to abolish the State’s Legislative Council ? Explain in short.
10. नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA), 2019 के मुख्य प्रावधानों का वर्णन कीजिए।
Describe the main provisions of the Citizenship Amendment Act (CAA), 2019.
8
खण्ड-ब/SECTION – B
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (उत्तर 200 शब्दों में दीजिए)।
Long Answer Questions (Answer in 200 words)
11. डिजिटल भारत का क्या अर्थ है ? इसके विविध स्तम्भों एवं चुनौतियों की विवेचना कीजिए। 12
What is meant by Digital India ? Discuss its various pillars and challenges.
14
12. राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण का वर्णन कीजिए।
Describe the National Biodiversity Authority.
13. “सुगम्य भारत अभियान” की भूमिका एवं महत्व पर टिप्पणी लिखिए।
Write a note on the role and importance of “Sugamya Bharat Abhiyan”.
14. क्या भारत सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता का प्रबल दावेदार है ? इस सम्बन्ध में तार्किक उत्तर दीजिए।
12 Is India a powerful claimant of permanent membership in the Security Council ? Give a reasoned answer.
15. जलवायु परिवर्तन का विकासशील देशों पर पड़नेवाले प्रभाव का विवेचन कीजिए।
Discuss the impact of climate change on developing countries.
12
16. संयुक्त राज्य अमेरिका एवं ईरान के मध्य हालिया तनाव के क्या कारण हैं ? इस तनाव का भारत
के राष्ट्रीय हितों पर क्या प्रभाव पड़ेगा? भारत को दस परिस्थिति से कैसे निपटना चाहिए? विवेचना कीजिए।
12 What are the causes behind recent USA and Iran tensions ? How this tension will affect the national interest of India ? How should India respond to this situation ? Discuss.
17. ‘बोडो समस्या’ से आप क्या समझते हैं ? क्या बोडो शांति समझौता 2020 असम में विकास और शांति सुनिश्चित करेगा ? मूल्यांकन कीजिए।
12 What do you understand by ‘Bodo Problem’? Do you think that the Bodo Peace Agreement 2020 will ensure the development and peace in Assam? Evaluate.
18. ‘आधारभूत ढाँचे का सिद्धांत’ से आप क्या समझते हैं ? भारतीय संविधान के लिए इसके महत्व का विश्लेषण कीजिए।
12 What do you understand by ‘Doctrine of Basic Structure’ ? Analyse its importance for Indian Constitution.
19. भारत में प्रधानमंत्री की उभरती भूमिका का वर्णन कीजिए।
Discuss the emerging role of the Prime Minister in India.
20. भारत के संविधान में जीवन का अधिकार की समीक्षा कीजिए।
Examine the Right to Life in the Constitution of India.
Very nice