परीक्षा का नाम- सहायक नगर नियोजक 2023
परीक्षा संस्था- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
परीक्षा दिनांक- 30 जून 2024
विषय- सामान्य अध्ययन व नगर एवं ग्राम नियोजन
कुल प्रश्न- 150
सामान्य अध्ययन- 50 प्रश्न
सामान्य अध्ययन हल प्रश्न पत्र
UPPSC Assistant Town Planner Exam 2023
Exam Date 30 June 2024
General Studies (GS) Solved Paper
Q).निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है
क्षेत्रीय गीत क्षेत्र
A).बिहू – उत्तराखंड
B).चकरी – जम्मू और कश्मीर
C).लावणी – महाराष्ट्र
D).सोहर – उत्तर प्रदेश
Q).निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है
नदी सहायक नदी
A).साबरमती -वत्रक
B).कृष्णा – प्रवरा
C).गोदावरी -सबरी
D).कावेरी -भवानीं
Q).निम्नलिखित पठारो में से किसे अंत:पर्वतीय पठार माना जाता है
A).तिब्बतियन पठार
B).अरबीय पठार
C).भारतीय प्रायद्वीपीय पठार
D).ब्राजीलियन पठार
Q).किस भारतीय खगोल शास्त्री को पौलिस तथा रोमन सिद्धान्तों की व्याख्या के कारण उन्हें ‘सर्व सिद्धान्त गुरु’ कहा जाता है
A).ब्रह्मगुप्त
B).आर्यभट्ट
C).वराहमिहिर
D).लाटदेव
Q).राष्ट्रीय कृषि आर्थिकी एवं नीति अनुसंधान संस्थान किस शहर में स्थित है
A).नई दिल्ली
B).लखनऊ
C).करनाल
D).हैदराबाद
Q).किस अभिलेख में अशोक ‘धर्माशोक’ के नाम से वर्णित है
A).कुमारदेवी का सारनाथ अभिलेख
B).अशोक का 13वां अभिलेख
C).अशोक का मास्की लेख
D).रूद्रादामन का जूनागढ़ अभिलेख
Q).निम्नलिखित में से राज्यसभा के विषय में कौन सा सही है
1.यह भंग नहीं की जा सकती है
2.इसका कार्यकाल 5 वर्ष का होता है
3.प्रत्येक दो वर्ष बाद इसके एक तिहाई सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो जाता है
4.इसके सदस्य 25 वर्ष से कम आयु के नहीं होंगे
कूट:
A).1 और 3 B).2 और 4
C).2, 3 और 4 D).1, 2 और 3
Q).किस देश नें 2023 में संघाई सहयोग संगठन में शामिल होने के लिए एक औपचारिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है
A).यूएई
B).ईराक
C).ईरान
D).इजराईल
Q).निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कर उन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए
1.गुप्त संवत का प्रारम्भ
2.अशोक का कलिंग पर आक्रमण
3.शक संवत का प्रारम्भ
4.सिकंदर का भारत पर आक्रमण
कूट
A).4, 2, 3, 1 B).4. 2, 1,3
C).2. 4, 3, 1 D).3, 2 ,4, 1
1.गुप्त संवत का प्रारम्भ- 319-20 ई.
2.अशोक का कलिंग पर आक्रमण- 261 ई.पू.
3.शक संवत का प्रारम्भ- 78 ई.
4.सिकंदर का भारत पर आक्रमण- 326 ई.पू.
Q).उ.प्र. में किसान मित्र योजना कब शुरू हुई
A).28 जून 2002 B).18 जून 2001
C).18 जून 2003 D).18 जून 2004
Q).निम्न कथनों में कौन सा सही है
A).सिल्वर, कापर सल्फेट के घोल से कापर को विस्थापित करता है
B).मैग्निशियम, कैल्सियम क्लोराईड के घोल से कैल्सियम को विस्थापित करता है
C).जिंक, कापर सल्फेट के घोल से जिंक को विस्थापित करता है
D).कापर, आयरन (II) सल्फेट के घोल से आयरन को विस्थापित करता है
Q).बैलाडिला खान किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है
A).लौह अयस्क
B).अभ्रक
C).मैगनीज
D).उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q).राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन NFSM के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए फिर कूट से सही उत्तर चुनिए
1.NFSM 2007-2008 में शुरू किया गया, जिसका उद्देश्य चावल, गेंहू तथा दालों का उत्पादन बढ़ाना था
2.NFSM 28 राज्यो के 623 जिलों में 2014-15 से लागू है
Q).अगस्त 2023 में, निम्नलिखित में से किस देश नें मेडिकल प्रोडक्ट रेग्युलेशन के क्षेत्र में भारत सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है
A).श्रीलंका
B).वियतनाम
B).नेपाल
D).सूरीनाम
Q).वित्तीय वर्ष 2022-23 में, भारत के कुल कृषि निर्यात में निम्नलिखित कृषि उत्पादों को उनके अंश के अनुसार घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए
1.मसाले
2.काफी
3.चावल
4.तम्बाकू
कूट
A).1,3,2,4 B).3,1,2,4
C).3,1,4,2 D).1,2,3,4
Q).निम्नलिखित विद्रोहो का कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए
1.मुजफ्फरनगर विद्रोह
2.सहारनपुर विद्रोह
3.बागपत विद्रोह
4.अलीगढ़ विद्रोह
कूट
A).1,3,2,4 B).2,4,1,3
C).3,1,4,2 D).4,1,2,3
Q).निम्नलिखित में से कौन एक BCCI की वित्तीय वर्ष 2018 से 2022 के मध्य अधिकतम कमाई से सही सुमेलित नहीं है
A).आईसीसी के राजस्व में भागीदारी
B).युवा मामले और खेल मंत्रालय से निधि या अनुदान
C).प्रायोजन सौदे
D).मीडिया अधिकार
Q).निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है
अंत:स्रावी ग्रंथियां हार्मोन्स
A).एड्रिनल ग्रंथि – ग्लुकोकार्टिकोईड
B).वृषण – ल्युटिनाईजिंग हार्मोन
C).पैराथायराईड ग्रंथि – कैल्सिटोनिन
D).पीयूष ग्रंथि – सोमेटोट्रापिक हार्मोन